ETV Bharat / state

विधायक मदन दिलावर एसीजेएम कोर्ट में पेश, सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का है आरोप - Kota latest news

विधानसभा चुनाव में गाना बजाकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने के आरोप के बीच रामगंज विधायक मदन दिलावर को पुलिस ने सोमवार को एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया (Madan Dilawar appeared in ACJM court).

Madan Dilawar, Kota latest news
मदन दिलावर एसीजेएम कोर्ट में पेश
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 3:10 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). विधानसभा चुनाव में साम्प्रदायिक मौहोल बिगाड़ने के एक आरोप के मामले में सोमवार को रामगंजमंडी पुलिस ने विधायक मदन दिलावर को कोर्ट में पेश किया (Dilawar accused of disturbing communal atmosphere).

सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और ओमप्रकाश मालव डीजे साउंड वाले के खिलाफ विधानसभा चुनाव में साउंड लगा कर आपत्तिजनक गाने लगाकर साम्प्रदायिक मौहोल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है. इस पर रामगंजमंडी पुलिस ने धारा 125,153,188 में चालान पेश किया है. जिसमें विधायक को कोर्ट ने तलब किया है (Madan Dilawar appeared in ACJM court).

यह भी पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः सरकार को बदनाम करने वाली भाजपा बताए कि अपने राज में कितने मामलों में CBI जांच सौंपी- जोशी

उधर, विधायक मदन दिलावर का कहना है कि सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर परेशान कर रही है. हमने तो बस विधानसभा चुनाव में गाने बजाए थे. जिसमें हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रामगंजमंडी (कोटा). विधानसभा चुनाव में साम्प्रदायिक मौहोल बिगाड़ने के एक आरोप के मामले में सोमवार को रामगंजमंडी पुलिस ने विधायक मदन दिलावर को कोर्ट में पेश किया (Dilawar accused of disturbing communal atmosphere).

सीआई सत्यनारायण मालव ने बताया कि रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर और ओमप्रकाश मालव डीजे साउंड वाले के खिलाफ विधानसभा चुनाव में साउंड लगा कर आपत्तिजनक गाने लगाकर साम्प्रदायिक मौहोल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप है. इस पर रामगंजमंडी पुलिस ने धारा 125,153,188 में चालान पेश किया है. जिसमें विधायक को कोर्ट ने तलब किया है (Madan Dilawar appeared in ACJM court).

यह भी पढ़ें. अलवर विमंदित बालिका प्रकरणः सरकार को बदनाम करने वाली भाजपा बताए कि अपने राज में कितने मामलों में CBI जांच सौंपी- जोशी

उधर, विधायक मदन दिलावर का कहना है कि सरकार पुलिस पर दबाव बनाकर परेशान कर रही है. हमने तो बस विधानसभा चुनाव में गाने बजाए थे. जिसमें हमारे खिलाफ मामला दर्ज किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.