कोटा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगामी 3 नवंबर को बारां ((CM Ashok Gehlot visits Baran) ) में श्रीबड़ा बालाजी धाम के दौरे पर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन के साथ ही सूबे के खनन व गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया भी लगातार लगे हुए हैं. मंत्री प्रमोद जैन के (Minister Pramod Jain increased difficulties) साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी ब्लॉकवार कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक ले रहे हैं. इसमें मुख्य रूप से बारां जिला अध्यक्ष व विधायक अटरू पानाचंद मेघवाल, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया सहित अन्य पदाधिकारी खासा सक्रिय है.
इस बीच हाड़ौती में मंत्री प्रमोद जैन को विरोधी का सामना करना पड़ा. यहां कोटा के सांगोद सीट से विधायक व पूर्व मंत्री भरत सिंह ने (Sangod MLA Bharat Singh) एक बार फिर सूबे के सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिख हमला किया. विधायक ने कहा कि कुछ दिनों पहले ही बारां कलेक्ट्रेट के समीप अवैध खनन का मामला सामने आया था. जिस पर संज्ञान तक नहीं लिया गया.
पूर्व मंत्री ने पत्र में आगे लिखा है कि राज्य सरकार का संकल्प भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान के निर्माण का है, लेकिन सरकार संकल्प के अनुरुप भ्रष्टाचार के रोकथाम को कुछ खास सक्रिय नहीं दिख रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सूबे के खनन मंत्री के संरक्षण में मिनी सचिवालय के करीब व अंता तहसील के खान की झोपड़िया गांव में अवैध खनन का खेल चल रहा है.
विधायक ने इस पत्र को सीएम गहलोत के साथ ही बारां जिला कलेक्टर को भी संलग्न किया है. जिसमें विधायक ने मांग की है कि सीएम अवैध खनन वाले इलाकों का भी हवाई सर्वेक्षण करें. आगे उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि सच्चाई ऊपर से स्पष्ट दिखाई देगी. खैर, इसका अवलोकन राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव रहे वरिष्ठ आईएएस आनंद कुमार को करना था, लेकिन ऐन वक्त पर उनका ट्रांसफर हो गया. ऐसे में अब आप स्वयं इसका अवलोकन करें.
किसानों के लिए बिजली की मांग: इधर, विधायक ने सीएम को लिखे एक दूसरे पत्र में किसानों को 8 घंटे नियमित बिजली देने की मांग की है. उन्होंने पत्र में लिखा कि किसानों के लिए वर्तमान में रबी के सीजन की बुआई और पलेवा का काम चल रहा है. ऐसे में उनको पर्याप्त बिजली की आवश्यकता है. वर्तमान में गांवों में महज 5 घंटे ही थ्री फेस बिजली की आपूर्ति हो रही है. अगर बिजली की कमी है तो शहरों में बिजली कटौती की जाए, लेकिन गांवों को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति की जाए.
खिलाड़ियों का होगा सम्मान: ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान समारोह पार्श्वनाथ मानव सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा. जिसमें सीएम भी शामिल होंगे. इसके अलावा सीएम कांग्रेस के दिवाली स्नेह मिलन समारोह में भी शिरकत करेंगे. इस आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांतिलाल धारीवाल व खेल युवा मंत्री अशोक चांदना सहित कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल रहेंगे.
मुझे नहीं बुलाया, रंग में भंग डालने नहीं जाऊंगा : विधायक भरत सिंह से जब मीडिया ने पूछा कि वे बारां में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं. इस पर उन्होंने कहा कि वे नहीं जाएंगे, जिस तरह से शंकर भगवान की एक कथा में बताया जाता है कि बिना बुलाए नहीं जाना चाहिए, अपमान होता है. इसी तरह से मैं भी बारां में नहीं जाऊंगा. मैं कार्यक्रम में रंग में भंग भी नहीं डाल सकता हूं. हालांकि, उन्होंने मीडिया के लिए कह दिया कि यह काम मीडिया बखूबी कर देगा.