ETV Bharat / state

मंत्री प्रमोद जैन भाया और रमेश मीणा शहीद हेमराज के परिवार से मिले...दिए चेक - परिवार

खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं खाद्य मंत्री रमेश मीणा शहीद हेमराज मीणा के पैतृक ग्राम विनोद कला खुर्द पहुंचे और शहीद के परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान शहीद के परिवार की आर्थिक मदद के लिए चेक भी दिए.

मंत्री प्रमोद जैन भाया
author img

By

Published : Feb 21, 2019, 12:13 PM IST

कोटा.मंत्री प्रमोद भाया और रमेश मीणा ने अपने 5-5 महीने के वेतन की राशि से 2-2 लाख रुपये का चेक वीरांगना मधुबाला को भेंट किया.साथ ही एक लाख रुपये का चेक समाजसेवी आजम बेग और11 हजार रुपये का चेक पूर्व चेयरमैन ब्रजकिशोर शर्मा की ओर से विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया.


इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. दोनों मंत्रियों और विधायक पनाचंद मेघवाल ने शहीद के पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पुत्र ऋषभ के पास बैठकर मंत्रियों ने शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूरे मंत्रिमंडल की ओर से संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के दौरान अपने प्राण निछावर करने वाले समस्त शहीदों को नमन. उनके परिवारजनों के साथ हमारी सरकार और सभी देशवासी खड़े हुए हैं.

परिवारजनों और गांववासियों ने अपनी पीड़ा और मांग रखते हुए गांव के सड़क मार्ग, शहीद समाधिस्थल पर दीवार , विनोद कलां के प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक बनवाना, सांगोद में अदालत चौराहे पर शहीद की प्रतिमा औक कॉलेज का नाम शहीद हेमराज मीणा के नाम करने और सेन मौहल्ले में सीसी रो के निर्माण की बात कही.

undefined

इसके बाद दोनो मंत्रियों ने उपस्थित एडीएम वासुदेव मालावत, नगर पालिका और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों का प्रस्ताव और प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए.

मंत्री प्रमोद जैन भाया

मंत्रियों ने एडीएम मालावत से कहा कि परिवारजनों को किसी भी औचारिकता के लिए भटकना न पड़े. इस के लिए अधिकारियों की देखरेख में समस्त कार्य हों. सभा स्थल से मंत्री वीरांगना और पुत्रियों के पास पहुंचे. भाया को देख वीरांगना मधुबाला और अधिक भावुक हो गई और भाया के कंधे पर सिर रखकर रोने लगी. इस दौरान छोटे पुत्र ने अपने पिता और भारत माता के जयकारे लगाए. जिसके सुर से सुर मिलाकर दोनो मंत्रियों, उपस्थित अधिकारियों और जन समूह ने भी जयकारे लगा

वीरांगना ने भाया से कहा कि मैं आपके विधानसभा की बेटी हूं. वहीं भाया ने कहा आप मेरी बहन है और आप हिम्मत रखें, मैं आपके साथ खड़ा हूं और आपके परिवार के लिए मैं सदा ततपर हूं. मौजूद विधायक पाना चंद मेघवाल ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा मेरे सहपाठी रहे हैं और उनसे बातचीत होती रहती थी.

वीरांगना ने ये भी बताया कि पुलवामा हादसे से ठीक पहले शहीद हेमराज मीणा का फोन सब कुशल मंगल कहकर आया था और हाल में गांव आने के दौरान वो बातों-बातों में कह रहे थे कि मैं अब तेरा नहीं, भारत माता का हूं.

undefined

कोटा.मंत्री प्रमोद भाया और रमेश मीणा ने अपने 5-5 महीने के वेतन की राशि से 2-2 लाख रुपये का चेक वीरांगना मधुबाला को भेंट किया.साथ ही एक लाख रुपये का चेक समाजसेवी आजम बेग और11 हजार रुपये का चेक पूर्व चेयरमैन ब्रजकिशोर शर्मा की ओर से विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया.


इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. दोनों मंत्रियों और विधायक पनाचंद मेघवाल ने शहीद के पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पुत्र ऋषभ के पास बैठकर मंत्रियों ने शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूरे मंत्रिमंडल की ओर से संवेदना व्यक्त की.

उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के दौरान अपने प्राण निछावर करने वाले समस्त शहीदों को नमन. उनके परिवारजनों के साथ हमारी सरकार और सभी देशवासी खड़े हुए हैं.

परिवारजनों और गांववासियों ने अपनी पीड़ा और मांग रखते हुए गांव के सड़क मार्ग, शहीद समाधिस्थल पर दीवार , विनोद कलां के प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक बनवाना, सांगोद में अदालत चौराहे पर शहीद की प्रतिमा औक कॉलेज का नाम शहीद हेमराज मीणा के नाम करने और सेन मौहल्ले में सीसी रो के निर्माण की बात कही.

undefined

इसके बाद दोनो मंत्रियों ने उपस्थित एडीएम वासुदेव मालावत, नगर पालिका और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों का प्रस्ताव और प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए.

मंत्री प्रमोद जैन भाया

मंत्रियों ने एडीएम मालावत से कहा कि परिवारजनों को किसी भी औचारिकता के लिए भटकना न पड़े. इस के लिए अधिकारियों की देखरेख में समस्त कार्य हों. सभा स्थल से मंत्री वीरांगना और पुत्रियों के पास पहुंचे. भाया को देख वीरांगना मधुबाला और अधिक भावुक हो गई और भाया के कंधे पर सिर रखकर रोने लगी. इस दौरान छोटे पुत्र ने अपने पिता और भारत माता के जयकारे लगाए. जिसके सुर से सुर मिलाकर दोनो मंत्रियों, उपस्थित अधिकारियों और जन समूह ने भी जयकारे लगा

वीरांगना ने भाया से कहा कि मैं आपके विधानसभा की बेटी हूं. वहीं भाया ने कहा आप मेरी बहन है और आप हिम्मत रखें, मैं आपके साथ खड़ा हूं और आपके परिवार के लिए मैं सदा ततपर हूं. मौजूद विधायक पाना चंद मेघवाल ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा मेरे सहपाठी रहे हैं और उनसे बातचीत होती रहती थी.

वीरांगना ने ये भी बताया कि पुलवामा हादसे से ठीक पहले शहीद हेमराज मीणा का फोन सब कुशल मंगल कहकर आया था और हाल में गांव आने के दौरान वो बातों-बातों में कह रहे थे कि मैं अब तेरा नहीं, भारत माता का हूं.

undefined

नोट;- इस खबर के विजुअल एफटीपी के माध्यम से kota_sahid_ke_ghar_phunche_mantri फोल्डर से भेजे गए है।

2 कैबिनेट मंत्री पहुंचे शहीद हेमराज मीणा के गाँव,अपने निजी 5 माह के वेतन राशि के अलग-अलग 2-2 लाख के चैक किए सुपर्द

कोटा.  खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया एवं खाद्य मंत्री रमेश मीणा शहीद हेमराज मीणा के पैतृक ग्राम विनोद कला खुर्द पहुँचे. जहाँ उन्होंने शहीद की फ़ोटो के आगे श्रद्धासुमनअर्पित किये।  इस दौरान दोनों मंत्रियों वह विधायक पनाचंद मेघवाल  ने  शहीद के पिता  के पैर छूकर आशीर्वाद लिया एवं पुत्र ऋषभ के पास बैठकर मंत्रियों ने शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट एवं समस्त मंत्रिमंडल एवं सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि देश की रक्षा के दौरान अपने प्राण निछावर करने वाले समस्त शहीदों को नमन करते हुए उनके परिवारजनों के साथ हमारी सरकार एवं समस्त देशवासी खड़े हुए है।
परिवारजनों एवं ग्राम वासियों ने अपनी पीड़ा एवं मांग रखते हुए  ग्राम का सड़क मार्ग,शहीद समाधिस्थल पर चार दिवारी,विनोद कलां के प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक बनवाना,सांगोद में अदालत चौराहे पर शहीद की प्रतिमा,कॉलेज का नाम शहीद हेमराज मीणा के नाम से एवं सेन मौहल्ले में सी सी रोड़ के निर्माण की बात कही ।जिसपर दोनो मंत्रियों ने उपस्थित एडीएम वासुदेव मालावत,नगर पालिका,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों का प्रस्ताव एवं प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निदेश दिए।
मंत्रियों ने एडीएम मालावत से कहा कि परिवारजनों को किसी भी ओपचारिकता के लिए भटकना न पड़े। इस हेतु अधिकारियों की देखरेख में समस्त कार्य हो।
सभा स्थल से वीरांगना एवं पुत्रियों के पास पहुँचे भाया को देख वीरांगना मधुबाला और अधिक भावुक हो गयी और भाया के कंधे पर सिर रखकर रोने लगी। इस दौरान छोटे पुत्र ने अपने पिता एवं भारत माता के जयकारे लगाये जिसके सुर से सुर मिलाकर दोनो मंत्रियों एवं उपस्थित अधिकारियों एवं जन समूह ने भी जयकारे लगाए।
मंत्री प्रमोद भाया एवं रमेश मीणा ने अपने 5-5 माह के वेतन की राशि 2-2 लाख का चैक एवं 1 लाख का चैक समाजसेवी आजम बेग तथा 11 हजार की राशि का चैक पूर्व चेयरमैन ब्रजकिशोर शर्मा की ओर विधायक पानाचंद मेघवाल ने वीरांगना मधुबाला को भेंट किया।
वीरांगना ने भाया से कहा कि मैं आपके विधानसभा की बेटी हूँ, भाया ने कहा आप मेरी बहिन है और बहिन आप हिम्मत रखें मैं आपके साथ खड़ा हूँ और आपके परिवार के लिए मैं सदा ततपर हूँ। मौजूद विधायक पाना चंद मेघवाल ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा मेरे सहपाठी रहे है और उनसे बातचीत होती रहती थी।
वीरांगना ने ये भी बताया कि पुलवामा हादसे से ठीक पहले शहीद हेमराज मीणा का फोन सब कुशल मंगल कहकर आया था और हाल में गाँव आने के दौरान वो बातों में कह रहे थे कि मैं अब तेरा नही भारत माता का हूँ।
समाधि स्थल पर पहुँचकर दोनों मंत्रियों एवं विधायक पानाचंद ने स्थल पर नमन करते हुए पुष्पचक्र के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान सभी ने भारत माता की जय एवं वंदेमातरम के जयकारों के साथ शहीद हेमराज मीणा अमर रहे के नारे लगाए मौके पर कई राजनेता,समाजसेवी,अधिकारी ग्रामवासियों के साथ जिला प्रमुख सुरेंद्र गुर्जर,वरिष्ठ नेता रामावतार शर्मा,ब्रज किशोर शर्मा आदि वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.