कोटा.मंत्री प्रमोद भाया और रमेश मीणा ने अपने 5-5 महीने के वेतन की राशि से 2-2 लाख रुपये का चेक वीरांगना मधुबाला को भेंट किया.साथ ही एक लाख रुपये का चेक समाजसेवी आजम बेग और11 हजार रुपये का चेक पूर्व चेयरमैन ब्रजकिशोर शर्मा की ओर से विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया.
इस दौरान उन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. दोनों मंत्रियों और विधायक पनाचंद मेघवाल ने शहीद के पिता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पुत्र ऋषभ के पास बैठकर मंत्रियों ने शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और पूरे मंत्रिमंडल की ओर से संवेदना व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के दौरान अपने प्राण निछावर करने वाले समस्त शहीदों को नमन. उनके परिवारजनों के साथ हमारी सरकार और सभी देशवासी खड़े हुए हैं.
परिवारजनों और गांववासियों ने अपनी पीड़ा और मांग रखते हुए गांव के सड़क मार्ग, शहीद समाधिस्थल पर दीवार , विनोद कलां के प्राथमिक विद्यालय को माध्यमिक बनवाना, सांगोद में अदालत चौराहे पर शहीद की प्रतिमा औक कॉलेज का नाम शहीद हेमराज मीणा के नाम करने और सेन मौहल्ले में सीसी रो के निर्माण की बात कही.
इसके बाद दोनो मंत्रियों ने उपस्थित एडीएम वासुदेव मालावत, नगर पालिका और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभी कार्यों का प्रस्ताव और प्रारूप बनाकर राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिए.
मंत्रियों ने एडीएम मालावत से कहा कि परिवारजनों को किसी भी औचारिकता के लिए भटकना न पड़े. इस के लिए अधिकारियों की देखरेख में समस्त कार्य हों. सभा स्थल से मंत्री वीरांगना और पुत्रियों के पास पहुंचे. भाया को देख वीरांगना मधुबाला और अधिक भावुक हो गई और भाया के कंधे पर सिर रखकर रोने लगी. इस दौरान छोटे पुत्र ने अपने पिता और भारत माता के जयकारे लगाए. जिसके सुर से सुर मिलाकर दोनो मंत्रियों, उपस्थित अधिकारियों और जन समूह ने भी जयकारे लगा
वीरांगना ने भाया से कहा कि मैं आपके विधानसभा की बेटी हूं. वहीं भाया ने कहा आप मेरी बहन है और आप हिम्मत रखें, मैं आपके साथ खड़ा हूं और आपके परिवार के लिए मैं सदा ततपर हूं. मौजूद विधायक पाना चंद मेघवाल ने कहा कि शहीद हेमराज मीणा मेरे सहपाठी रहे हैं और उनसे बातचीत होती रहती थी.
वीरांगना ने ये भी बताया कि पुलवामा हादसे से ठीक पहले शहीद हेमराज मीणा का फोन सब कुशल मंगल कहकर आया था और हाल में गांव आने के दौरान वो बातों-बातों में कह रहे थे कि मैं अब तेरा नहीं, भारत माता का हूं.