सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष पूजा राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में आंगनबाड़ी कार्मिकों को मानदेय नहीं मिलने समेत कई समस्याओं पर चर्चा करके सांगोद विधायक के नाम ब्लॉक अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा.
अध्यक्ष पूजा राठौड़ ने बताया कि सांगोद परियोजना में पिछले तीन माह से कार्मिकों को मानदेय नहीं मिल रहा. वहीं एक वर्ष से मिलने वाला भवन किराया तक नहीं है. पिछले चार माह से समूह के पैसे नहीं आने से केंद्र को पोषाहार देने में आनाकानी करने लगे हैं. ऐसी स्थिति में कार्यकर्ता को केंद्र संचालन में परेशानी उठानी पड़ रही है. जबकि विभाग से जुड़ी अन्य परियोजना में समय समय पर मानदेय मिल रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष पूजा राठौड़ ने बताया कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. 24 घंटे की सेवा के बावजूद भी सरकार इनका मानदेय नहीं बढ़ा रही है. चुनाव के समय में इनसे नौकरी देने के वादे तो किए जाते हैं लेकिन सरकार बन जाने के बाद कार्मिकों का मानदेय तक नहीं बढ़ाया जाता. मानदेय मिलता भी है तो बहुत कम.
पढ़ें- जल्द होगी नेता प्रतिपक्ष की घोषणा, उदयपुर कांग्रेस ने आलाकमान को भेजे तीन नाम
उन्होंने बताया कि कम मानदेय में इन महिलाओं का गुजारा नहीं हो पाता है. साथ ही इनके मान-सम्मान का भी ध्यान रखा जाए. आगे चुनाव आ रहे हैं, ऐसे में कहीं ना कहीं इन महिलाओं का भी इन चुनावों में योगदान रहता है, पर चुनाव के बाद वादे करके यह लोग भूल जाते हैं. साथ ही सरकार के सभी मंत्रियों व जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समय से घर-परिवार चलाने लायक मानदेय दिया जाए.
इन्हें दिया दायित्व
अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ के संरक्षक छोटी लाल बुनकर व सांगोद प्रभारी भगवती जोशी की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष पूजा राठौड़ ने सांगोद तहसील में कार्यकर्ता संघ में अध्यक्ष के लिए मंजू सुमन, उपाध्यक्ष पद के लिए रईसन अंसारी, महामंत्री पूजा विजय, मंत्री बबिता अग्रवाल व सहमंत्री सन्तोष अग्रवाल को नियुक्त किया. इसी तरह सहायका संघ में अध्यक्ष पद पर रीना गोचर, उपाध्यक्ष चन्द्रकला तथा महामंत्री पद पर देवकी बाई राठौर को नियुक्त किया. संगठन में शीघ्र आशा सहयोगिनी की कार्यकारिणी घोषित की जाएगी.