कोटा. भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत मंगलवार को कोटा में हुई. इस दौरान कोटा शहर के रोटरी बिनानी के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंदर मुख्य अतिथि पार्टी के राजस्थान प्रदेश के संगठन मंत्री चंद्रशेखर थे. चंद्रशेखर ने इस दौरान जमकर कांग्रेस पर तीर छोड़े और उन्होंने कांग्रेस को लोकतंत्र को खत्म करने वाली पार्टी तक कह डाला.
चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत ने तीन नासूर वंशवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को खत्म कर दिया है. यह काम भारत की जनता ने अपनी वोट की ताकत से किया है और केवल राष्ट्रवाद के आधार पर अपना वोट किया है.
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने महाराणा प्रताप की जगह अकबर महान थे की परिपाटी शुरू कर दी थी, लेकिन देश तब बोलता नहीं था. कांग्रेस के राज में जनता को धोखा देने का काम लंबे समय तक हुआ है. इसी तरह एक परिवार और एक वंश की पूजा करने का काम देश में हुआ है. यह जो देश में चला उसे लोकतंत्र कमजोर हुआ है.
10 नहीं 50 साल सत्ता में रहेगी भाजपा...
कार्यक्रम में चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 10 नहीं 50 साल तक सत्ता में रहेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह का संगठन पर्व के माध्यम से हमारी विजय को स्थाई करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. इसके लिए हमें व्यक्ति के आधार पर नहीं विचारधारा के आधार पर पार्टी को खड़ा करना होगा.
बड़ी संख्या में युवाओं ने ली भाजपा की सदस्यता...
कार्यक्रम में कांग्रेस आप व अन्य पार्टियों को छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली. कार्यक्रम में हाड़ौती में सदस्यता अभियान के प्रभारी हेमराज मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद पवार, प्रदेश मंत्री छगन माहूर, पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.