ETV Bharat / state

कोटा: MBS अस्पताल के सफाईकर्मी हड़ताल पर...आंख-नाक विभाग तक पहुंचा सीवरेज का पानी - rajasthan news in hindi

कोटा के MBS अस्पताल में सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने की वजह से हड़ताल है. अस्पताल परिसर के आंख-नाक विभाग के सामने सीवरेज का पानी भर गया. अस्पताल परिसर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. अस्पताल में डाक्टर्स को दिखाने आने वाले मरीजों को संकमण फैलने का भी डर बना हुआ है.

sweepers strike, सफाईकर्मी हड़ताल
MBS अस्पताल के सफाईकर्मी हड़ताल पर.
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 8:23 PM IST

कोटा: संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में सफाई कर्मियों बुधवार को हड़ताल पर रहे. सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वेतन नहीं देने का आरोप लगाया. सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से सीवरेज का पानी अस्पताल के अंदर घुस गया. सीवरेज का पानी आउटडोर विभाग तक पहुंच गया जिससे मरीज और तीमारदार परेशान दिखे.

MBS अस्पताल के सफाईकर्मी हड़ताल पर.

हमने मरीजों के बात की तो अपनी परेशानियां गिनाने लगे. मरीज और तीमारदारों ने कहा गंदगी से बिमारी फैल सकती है. लोग इसमें फिसल कर गिर रहे है. लोग बच बच कर निकल रहे हैं.

sweepers strike, सफाईकर्मी हड़ताल
आंख-नाक विभाग में भरा सीवर का पानी.

मरीज और तीमारदार जमीन में नहीं बैठ सकते. अस्पताल परिसर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. अस्पताल में डाक्टर्स को दिखाने आने वाले मरीजों को संकमण फैलने का भी डर बना हुआ है.

sweepers strike, सफाईकर्मी हड़ताल
गंदगी के बीच बैठे मरीज.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते एक भी भारतीय को एयरलिफ्ट कर नहीं लाया गया अलवर, स्टाफ को वापस भेजा

वहीं जब एमबीएस उपाधीक्षक से बात हमने की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. पानी भरे होने की अभी जानकारी लगी है इसको अपनी तरफ से साफ करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों से भी बात की जा रही है. जल्द ही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.

कोटा: संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में सफाई कर्मियों बुधवार को हड़ताल पर रहे. सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वेतन नहीं देने का आरोप लगाया. सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से सीवरेज का पानी अस्पताल के अंदर घुस गया. सीवरेज का पानी आउटडोर विभाग तक पहुंच गया जिससे मरीज और तीमारदार परेशान दिखे.

MBS अस्पताल के सफाईकर्मी हड़ताल पर.

हमने मरीजों के बात की तो अपनी परेशानियां गिनाने लगे. मरीज और तीमारदारों ने कहा गंदगी से बिमारी फैल सकती है. लोग इसमें फिसल कर गिर रहे है. लोग बच बच कर निकल रहे हैं.

sweepers strike, सफाईकर्मी हड़ताल
आंख-नाक विभाग में भरा सीवर का पानी.

मरीज और तीमारदार जमीन में नहीं बैठ सकते. अस्पताल परिसर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. अस्पताल में डाक्टर्स को दिखाने आने वाले मरीजों को संकमण फैलने का भी डर बना हुआ है.

sweepers strike, सफाईकर्मी हड़ताल
गंदगी के बीच बैठे मरीज.

ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते एक भी भारतीय को एयरलिफ्ट कर नहीं लाया गया अलवर, स्टाफ को वापस भेजा

वहीं जब एमबीएस उपाधीक्षक से बात हमने की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. पानी भरे होने की अभी जानकारी लगी है इसको अपनी तरफ से साफ करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों से भी बात की जा रही है. जल्द ही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.