कोटा: संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में सफाई कर्मियों बुधवार को हड़ताल पर रहे. सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और वेतन नहीं देने का आरोप लगाया. सफाई कर्मियों की हड़ताल की वजह से सीवरेज का पानी अस्पताल के अंदर घुस गया. सीवरेज का पानी आउटडोर विभाग तक पहुंच गया जिससे मरीज और तीमारदार परेशान दिखे.
हमने मरीजों के बात की तो अपनी परेशानियां गिनाने लगे. मरीज और तीमारदारों ने कहा गंदगी से बिमारी फैल सकती है. लोग इसमें फिसल कर गिर रहे है. लोग बच बच कर निकल रहे हैं.
मरीज और तीमारदार जमीन में नहीं बैठ सकते. अस्पताल परिसर में जगह जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. अस्पताल में डाक्टर्स को दिखाने आने वाले मरीजों को संकमण फैलने का भी डर बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के चलते एक भी भारतीय को एयरलिफ्ट कर नहीं लाया गया अलवर, स्टाफ को वापस भेजा
वहीं जब एमबीएस उपाधीक्षक से बात हमने की तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी है. पानी भरे होने की अभी जानकारी लगी है इसको अपनी तरफ से साफ करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों से भी बात की जा रही है. जल्द ही समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा.