ETV Bharat / state

विवाहिता की हत्या कर शव नहर में फेंका, पति को लिया हिरासत में

कोटा के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक विवाहिता का शव नहर में मिला. पुलिस के अनुसार डेड बॉडी पर चोट के निशान हैं. मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Married woman found dead in canal in Kota, Husband detained by police
विवाहिता की हत्या कर शव नहर में फेंका, पति को लिया हिरासत में
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 5:41 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 10:07 PM IST

विवाहिता का शव नहर में मिला

कोटा. शहर में विवाहिता की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है. विवाहिता बीते 5 दिनों से लापता थी. जिसकी रिपोर्ट भी उसके पीहर पक्ष ने रेलवे कॉलोनी थाने में दी थी. गुरुवार सुबह एक नहर में महिला की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की और दोपहर में उसके परिजन भी थाने पर पहुंचे. जिसके बाद विवाहिता की शिनाख्त की गई. इस महिला के सिर में गंभीर चोट व गला घोंटने के भी निशान थे. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पति को भी हिरासत में लिया है.

रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के इटावा क्षेत्र के लुहावद गांव निवासी शालू महावर का विवाह 7 से 8 साल पहले रोटेदा निवासी बंटी नाम के युवक से हुआ था. दोनों में लंबे समय से अनबन चल रही थी. साथ ही बंटी बीते कुछ साल पाली जिले में नौकरी करने गया था. जिसके बाद वह वापस आ गया. गत 29 जुलाई को थाने में शालू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसकी पड़ताल की जा रही थी.

पढ़ें: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

इसी दौरान आज थाना इलाके में ही रोटेदा नहर में एक महिला का शव मिला. जिसकी शिनाख्त शालू के रूप में हुई. सीआई भूपेंद्र सिंह का कहना है कि शालू के सिर में गंभीर चोट मारकर हत्या की गई है. साथ ही गला भी घोटा गया है. इस मामले में उसके पति बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

भरण-पोषण के शालू को मिलने थे एक लाखः मृतका के चाचा राजेंद्र महावर का कहना है कि शालू अपने पूरे परिवार को पाल रही थी. उसका पति बंटी कोई आर्थिक मदद नहीं कर रहा था, लेकिन फिर भी वह ससुराल पक्ष के मकान में ही बंटी से अलग रह रही थी. उसने भरण-पोषण के लिए भी न्यायालय में वाद दायर कर दिया था. जिसमें न्यायालय ने तीन हजार रुपए मासिक का भरण-पोषण उसे दिलाने के निर्देश दिए थे. इसका एक लाख रुपया इसी महीने शालू महावर को उसके पति और ससुराल पक्ष को देना था.

विवाहिता का शव नहर में मिला

कोटा. शहर में विवाहिता की हत्या कर शव को नहर में फेंकने का मामला सामने आया है. विवाहिता बीते 5 दिनों से लापता थी. जिसकी रिपोर्ट भी उसके पीहर पक्ष ने रेलवे कॉलोनी थाने में दी थी. गुरुवार सुबह एक नहर में महिला की लाश मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पड़ताल शुरू की और दोपहर में उसके परिजन भी थाने पर पहुंचे. जिसके बाद विवाहिता की शिनाख्त की गई. इस महिला के सिर में गंभीर चोट व गला घोंटने के भी निशान थे. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पति को भी हिरासत में लिया है.

रेलवे कॉलोनी थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के इटावा क्षेत्र के लुहावद गांव निवासी शालू महावर का विवाह 7 से 8 साल पहले रोटेदा निवासी बंटी नाम के युवक से हुआ था. दोनों में लंबे समय से अनबन चल रही थी. साथ ही बंटी बीते कुछ साल पाली जिले में नौकरी करने गया था. जिसके बाद वह वापस आ गया. गत 29 जुलाई को थाने में शालू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी. उसकी पड़ताल की जा रही थी.

पढ़ें: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप

इसी दौरान आज थाना इलाके में ही रोटेदा नहर में एक महिला का शव मिला. जिसकी शिनाख्त शालू के रूप में हुई. सीआई भूपेंद्र सिंह का कहना है कि शालू के सिर में गंभीर चोट मारकर हत्या की गई है. साथ ही गला भी घोटा गया है. इस मामले में उसके पति बंटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

पढ़ें: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

भरण-पोषण के शालू को मिलने थे एक लाखः मृतका के चाचा राजेंद्र महावर का कहना है कि शालू अपने पूरे परिवार को पाल रही थी. उसका पति बंटी कोई आर्थिक मदद नहीं कर रहा था, लेकिन फिर भी वह ससुराल पक्ष के मकान में ही बंटी से अलग रह रही थी. उसने भरण-पोषण के लिए भी न्यायालय में वाद दायर कर दिया था. जिसमें न्यायालय ने तीन हजार रुपए मासिक का भरण-पोषण उसे दिलाने के निर्देश दिए थे. इसका एक लाख रुपया इसी महीने शालू महावर को उसके पति और ससुराल पक्ष को देना था.

Last Updated : Aug 3, 2023, 10:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.