सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में केंद्र सरकार के CAA के विरोध में शुक्रवार को वक्फ कमेटी की ओर से कस्बे में आक्रोश रैली निकाली गई. जिसमें सांगोद क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर सरकार के नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी का विरोध दर्ज करवाया. आक्रोश रैली को भीम सेना आर्मी एकता मंच ने भी समर्थन दिया और संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए.
इस दौरान सार्वजनिक जगहों समेत रैली मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. कई मकानों और दुकानों की छतों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे. इससे पूर्व वक्फ कमेटी की ओर से यहां सांगोद बंद का भी आह्वान किया गया था. हालांकि बंद का ज्यादा कुछ असर नहीं दिखा. इस दौरान लोगों ने कहा कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए सरकार की ओर से लोगों पर जबरन अपनी गलत नीतियों को थोपा जा रहा है, जिसे देश का आवाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.
पढ़ें- अलवर के किशनगढ़बास में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
प्रदर्शनकर्ता शकील मिर्जा ने बताया कि देश को तोड़ने वाला CAA कानून जो केंद्र सरकार ला रही है, उसको वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि ये कानून देश की सुरक्षा और संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया है.