ETV Bharat / state

सांगोद में CAA के विरोध में कई संगठनों का प्रदर्शन

कोटा जिले के सांगोद में केंद्र सरकार के CAA के विरोध में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. वहीं, इस कानून के खिलाफ राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया है.

नागरिक संशोधन कानून विरोध,  Civil amendment act protest
सांगोद में CAA के विरोध में कई संगठनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 8:15 AM IST

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में केंद्र सरकार के CAA के विरोध में शुक्रवार को वक्फ कमेटी की ओर से कस्बे में आक्रोश रैली निकाली गई. जिसमें सांगोद क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर सरकार के नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी का विरोध दर्ज करवाया. आक्रोश रैली को भीम सेना आर्मी एकता मंच ने भी समर्थन दिया और संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए.

सांगोद में CAA के विरोध में कई संगठनों का प्रदर्शन

इस दौरान सार्वजनिक जगहों समेत रैली मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. कई मकानों और दुकानों की छतों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे. इससे पूर्व वक्फ कमेटी की ओर से यहां सांगोद बंद का भी आह्वान किया गया था. हालांकि बंद का ज्यादा कुछ असर नहीं दिखा. इस दौरान लोगों ने कहा कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए सरकार की ओर से लोगों पर जबरन अपनी गलत नीतियों को थोपा जा रहा है, जिसे देश का आवाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ें- अलवर के किशनगढ़बास में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकर्ता शकील मिर्जा ने बताया कि देश को तोड़ने वाला CAA कानून जो केंद्र सरकार ला रही है, उसको वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि ये कानून देश की सुरक्षा और संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया है.

सांगोद (कोटा). जिले के सांगोद में केंद्र सरकार के CAA के विरोध में शुक्रवार को वक्फ कमेटी की ओर से कस्बे में आक्रोश रैली निकाली गई. जिसमें सांगोद क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर सरकार के नागरिक संसोधन कानून और एनआरसी का विरोध दर्ज करवाया. आक्रोश रैली को भीम सेना आर्मी एकता मंच ने भी समर्थन दिया और संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए.

सांगोद में CAA के विरोध में कई संगठनों का प्रदर्शन

इस दौरान सार्वजनिक जगहों समेत रैली मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे. कई मकानों और दुकानों की छतों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से डटे रहे. इससे पूर्व वक्फ कमेटी की ओर से यहां सांगोद बंद का भी आह्वान किया गया था. हालांकि बंद का ज्यादा कुछ असर नहीं दिखा. इस दौरान लोगों ने कहा कि तानाशाही रवैया अपनाते हुए सरकार की ओर से लोगों पर जबरन अपनी गलत नीतियों को थोपा जा रहा है, जिसे देश का आवाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा.

पढ़ें- अलवर के किशनगढ़बास में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

प्रदर्शनकर्ता शकील मिर्जा ने बताया कि देश को तोड़ने वाला CAA कानून जो केंद्र सरकार ला रही है, उसको वापस लिया जाए. उन्होंने कहा कि ये कानून देश की सुरक्षा और संविधान के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि इस कानून के खिलाफ राष्ट्रपति और राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया है.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन

सांगोद में CAA व NRC के विरोध में कई संगठनों का प्रदर्शन

सांगोद में केन्द्र सरकार के CAA व NRC बिल के विरोध में शुक्रवार को यहां मुस्लिम समुदाय एकजूट नजर आया। वक्फ कमेटी की ओर से कस्बे में आक्रोश रैली निकाली गई। जिसमें सांगोद क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर सरकार के नागरिक संसोधन एवं एनआरसी बिल का पुरजोर शब्दों में विरोध दर्ज करवाया। आक्रोश रैली को भीम सेना आर्मी एकता मंच ने भी समर्थन दिया और संगठन से जुड़े बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। इस दौरान यहां पुलिस का तगडा बंदोबस्त रहा। सार्वजनिक जगहों समेत रैली मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। कई मकानों व दुकानों की छतों पर भी पुलिसकर्मी मुस्तेदी से डटे रहे। इससे पूर्व वक्फ कमेटी की ओर से यहां सांगोद बंद का भी आह्वान किया गया था। हालांकि बंद का ज्यादा कुछ असर नहीं दिखा लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों की सभी दुकानें सुबह से बंद रही। कुछ प्रदर्शन के बाद खुल गई तो कुछ रात तक भी बंद रही। इससे पूर्व आक्रोश रैली को लेकर यहां विरोध समर्थक सुबह से तैयारियों में जुटे रहे। आक्रोश रैली में अधिकाधिक भीड़ जुटाने को लेकर सोशल मीडिया का भी सहारा लिया गया। आसपास के गांवों से भी लोग रैली में पहुंचे। दोपहर में नमाज के बाद हजारों की तादाद में मुस्लिमजन एवं भीमसेना कार्यकर्ता ईदगाह परिसर में जुटे। सभा में जामा मस्जिद सांगोद के पेश इमाम इस्लामुद्दीन कासमी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष मिर्जा शकील, पेश इमाम इस्लामुद्दीन अशरफी आदि ने कहा कि केन्द्र सरकार बिल के नाम पर देश की एकता और अखंडता पर खतरा पैदा कर रही है। जिस सरकार को गरीब लोगों की सुविधाएं जुटाना चाहिए वो सरकार देश के अमन-चेन को बिगाडऩे पर तुली हुई है। तानासाही रवैया अपनाते हुए सरकार द्वारा लोगों पर जबरन अपनी गलत नीतियों को थोपा जा रहा है। जिसे देश का आवाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जरूरत पड़ी तो सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई भी लड़ी जाएगी। सभा में असरार अहमद, अफसार प्रधान, वक्फ कमेटी सदर साबिर मिर्जा, पेश इमाम अबरार अहमद, भीम सेना अध्यक्ष दीपक जैलिया, असलम मिर्जा आदि ने सम्बोधित किया।

प्रदर्शनकर्ता शकील मिर्जा ने बताया कि देश को तोड़ने वाला CAA कानून जो केंद्र सरकार ला रही है। उसको वापस लिया जाए। ये कानून देश की सुरक्षा व संविधान के खिलाफ है। ये कानून देश मे अराजकता का माहौल पैदा करने वाला कानून है। इसको केंद्र सरकार द्वारा तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। आज हमने इस कानून के खिलाफ राष्ट्रपति व राजस्थान के मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन दिया है। केन्द्र सरकार ने जो CAA कानून लागू किया है। इसको राजस्थान सरकार की केबिनेट बैठक बुलाकर अधिसूचना जारी कर राजस्थान में इस कानून को लागू होने से रोका जाए।

बाईट शकील मिर्जा प्रदर्शनकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.