कोटा .एसीबी द्वारा शुक्रवार को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार की गई मनोहर थाना पंचायत समिति की प्रधान मोहरम बाई को शनिवार को एसीबी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया.
प्रधान ने मनोहर थाना पंचायत समिति के सदस्य रतनलाल से भोजपुर गांव में उचित मूल्य की दुकान से हैंडपंप तक इंटरलॉकिंग रास्ते का कार्य करवाने के लिए 10 लाख का बजट पास करवाने की एवज में 10 प्रतिशत के हिसाब से 1लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 15 हजार पहले और शेष राशि बजट पास कराने के बाद में देने का सौदा तय किया गया था. इसपर रतनलाल ने कोटा एसीबी को शिकायत दी कि प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग के कार्य के बजट की एवज में 1 लाख रुपये की रिश्वत मांग रही है. इस पर कार्यवाई करते हुए कोटा एसीबी टीम ने प्रधान मोहरम बाई को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
वहां पर परिवादी से 15 हजार रुपये प्राप्त किए थे. एसीबी ने रिश्वत के 15 हजार रुपये प्रधान के घर से बरामद किए और प्रधान को गिरफ्तार कर ऐसे भी कोर्ट में पेश किया, जहां से प्रधान को 2 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया गया.