कोटा. जिले के देवली माझी थाना इलाके के बंबोली गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमले में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को डिटेन करते हुए पूछताछ शुरू कर दी है.
हमलावरों में महिलाएं भी शामिल : सांगोद के पुलिस उप अधीक्षक राजू लाल मीणा ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को डिटेन कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. घटना के बारे में मृतक के भाई कन्हैयालाल ने बताया कि 1 अक्टूबर की शाम को ट्रैक्टर खड़ा करने को लेकर उनके भाई बद्रीलाल की रघुराम और महावीर से बहस हो गई थी, जिसके बाद बद्रीलाल घर पर आ गया था और देर रात को वह रास्ते से गुजर रहा था. इस दौरान एक राय होकर रघुराम, महावीर और कुछ महिलाओं सहित सात-आठ अन्य लोगों ने बद्रीलाल पर हमला कर दिया.
कन्हैयालाल ने बताया कि आरोपियों ने गंडासे, कुल्हाड़ी और पत्थर से हमला किया था, जिसमें बद्रीलाल घायल हो गए थे. उन्होंने बताया कि हमलावरों के चंगुल से बद्रीलाल को बचाते हुए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उप अधीक्षक राजू लाल मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में पहले जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज हुआ था, अब हत्या की धाराएं जोड़ी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रघुराम को डिटेन कर लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.