ETV Bharat / state

कोटा में मदरसे में हादसा, करंट से झुलसे 4 बच्चे - rajasthan hindi news

दादाबाड़ी थाना क्षेत्र में एक मदरसे में बड़ा हादसा हो (Madrasa accident in Kota ) गया. यहां करंट लगने से 4 बच्चे झुलस गए, जिन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Madrasa accident in Kota
कोटा में मदरसे में हादसा
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 10:59 PM IST

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वफ्फ नगर में एक मदरसे में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में करंट लगने से 4 बच्चे झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 3 बच्चे होश में आ गए हैं. जबकि अभी एक अभी भी बेहोश है. सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार, दादाबाड़ी थाने के वक्फ नगर स्थित मदरसा मदीना फैजाने अत्तार में यह हादसा हुआ है. इसमें गंभीर रुप से झुलसे 16 वर्षीय मोहम्मद अली, 15 वर्षीय अरमान और 19 वर्षीय जरियान को शीला चौधरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से मोहम्मद अली को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया है. एक अन्य बच्चे को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है.

पढ़ें : Accident in Dholpur: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत...दो गंभीर

दादाबाड़ी थाने के पुलिस कार्मिक लालचंद ने बताया कि हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि एक हाईटेंशन लाइन मदरसे के नजदीक से गुजर रही है. जिसके चलते ही करंट फैला है और बाद में ट्रांसफार्मर भी ट्रिप हो गया. इसके चलते इलाके की बिजली चली गई है. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.

पढ़ें : Fire in Barmer Refinery: निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी में लगी आग, दमकलकर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

पुलिस कार्मिक लालचंद ने बताया कि मदरसे में कुछ बच्चे रहते भी थे. साथ ही कुछ बच्चे तालीम के लिए आसपास के इलाके से मदरसे में पहुंचते थे. घटना के बाद इलाके में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना क्षेत्र के वफ्फ नगर में एक मदरसे में बड़ा हादसा हो गया. हादसे में करंट लगने से 4 बच्चे झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर 3 बच्चे होश में आ गए हैं. जबकि अभी एक अभी भी बेहोश है. सूचना पर पुलिस और आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे गए. हालांकि, ये हादसा कैसे हुआ इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

जानकारी के अनुसार, दादाबाड़ी थाने के वक्फ नगर स्थित मदरसा मदीना फैजाने अत्तार में यह हादसा हुआ है. इसमें गंभीर रुप से झुलसे 16 वर्षीय मोहम्मद अली, 15 वर्षीय अरमान और 19 वर्षीय जरियान को शीला चौधरी स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. यहां से मोहम्मद अली को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल रेफर कर दिया है. एक अन्य बच्चे को एमबीएस अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है.

पढ़ें : Accident in Dholpur: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत...दो गंभीर

दादाबाड़ी थाने के पुलिस कार्मिक लालचंद ने बताया कि हादसे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है. उन्होंने कहा कि माना जा रहा है कि एक हाईटेंशन लाइन मदरसे के नजदीक से गुजर रही है. जिसके चलते ही करंट फैला है और बाद में ट्रांसफार्मर भी ट्रिप हो गया. इसके चलते इलाके की बिजली चली गई है. जिसकी वजह से यह हादसा हो गया.

पढ़ें : Fire in Barmer Refinery: निर्माणाधीन आवासीय कॉलोनी में लगी आग, दमकलकर्मियों की तत्परता से टला बड़ा हादसा

पुलिस कार्मिक लालचंद ने बताया कि मदरसे में कुछ बच्चे रहते भी थे. साथ ही कुछ बच्चे तालीम के लिए आसपास के इलाके से मदरसे में पहुंचते थे. घटना के बाद इलाके में काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.