ETV Bharat / state

ओम बिरला की नागरिक उड्डयन मंत्रालय के साथ बैठक, कोटा में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर AAI की टीम फिर करेगी सर्वे - राजस्थान की ताजा खबरें

दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बातचीत की. राजस्थान सरकार के जमीन के संशोधन प्रस्ताव के अनुसार कोटा में नए एयरपोर्ट निर्माण के लिए एएआई की टीम कोटा भेजी जाएगी. यह टीम फिर से सर्वे करेगी.

Ministry of Civil Aviation, meeting with the Ministry of Civil Aviation, airport construction, airport construction in kota
कोटा में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर AAI की टीम फिर करेगी सर्वे
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:02 PM IST

कोटा. जिले में एयरपोर्ट निर्माण के लिए काफी लंबे समय से जद्दोजहद चल रही है. इसी संबंध में मंगलवार को दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्थान सरकार के जमीन के संशोधन प्रस्ताव के अनुसार कोटा में नए एयरपोर्ट निर्माण के लिए एएआई की टीम कोटा भेजी जाएगी. यह टीम फिर से सर्वे करेगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी अनुज अग्रवाल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव पीएस खरोला ने बताया कि पूर्व में कोटा में लगभग 876 हेक्टेयर भूमि में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव था. एएआई ने पिछले साल 23 सितंबर को राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिख जमीन हस्तांतरित करने को कहा था लेकिन राजस्थान सरकार ने कुछ अन्य एयरपोर्ट का हवाला देते हुए करीब 550 हेक्टेयर क्षेत्र में ही निर्माण का संशोधित प्रस्ताव भेजा है.

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सर्वे की आवश्यकता होगी. अधिकारियों की बात सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि वे राज्य सरकार के भेजे हुए संशोधित प्रस्ताव के अनुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि अगर नए सिरे से फिर से सर्वे कराया जाना आवश्यक है तो उस में देरी नहीं की जाए.

ये भी पढ़ें: जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जल्द से जल्द कोटा का दौरा का रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा. भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द पूरी कर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया के सीएमडी अनुज अग्रवाल ने जानकारी दी कि राजस्थान सरकार को ई-मेल भेजकर फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में टीम के दौरे के लिए सहमति मांगी गई है. राज्य सरकार के स्तर से तिथि की सूचना प्राप्त होते ही टीम को रवाना कर दिया जाएगा.

कोटा. जिले में एयरपोर्ट निर्माण के लिए काफी लंबे समय से जद्दोजहद चल रही है. इसी संबंध में मंगलवार को दिल्ली में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि राजस्थान सरकार के जमीन के संशोधन प्रस्ताव के अनुसार कोटा में नए एयरपोर्ट निर्माण के लिए एएआई की टीम कोटा भेजी जाएगी. यह टीम फिर से सर्वे करेगी.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीएमडी अनुज अग्रवाल और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव पीएस खरोला ने बताया कि पूर्व में कोटा में लगभग 876 हेक्टेयर भूमि में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का प्रस्ताव था. एएआई ने पिछले साल 23 सितंबर को राजस्थान के मुख्य सचिव को पत्र लिख जमीन हस्तांतरित करने को कहा था लेकिन राजस्थान सरकार ने कुछ अन्य एयरपोर्ट का हवाला देते हुए करीब 550 हेक्टेयर क्षेत्र में ही निर्माण का संशोधित प्रस्ताव भेजा है.

उन्होंने कहा कि एक बार फिर से सर्वे की आवश्यकता होगी. अधिकारियों की बात सुनने के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि वे राज्य सरकार के भेजे हुए संशोधित प्रस्ताव के अनुसार प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि अगर नए सिरे से फिर से सर्वे कराया जाना आवश्यक है तो उस में देरी नहीं की जाए.

ये भी पढ़ें: जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जल्द से जल्द कोटा का दौरा का रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा. भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जल्द पूरी कर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा. इस पर एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया के सीएमडी अनुज अग्रवाल ने जानकारी दी कि राजस्थान सरकार को ई-मेल भेजकर फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में टीम के दौरे के लिए सहमति मांगी गई है. राज्य सरकार के स्तर से तिथि की सूचना प्राप्त होते ही टीम को रवाना कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.