कोटा. कोटा रेल मंडल में कोटा व सोगरिया स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य करवाया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. दूसरी तरफ कई ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है. यह कार्य 18 से 20 फरवरी के बीच 3 दिन तक होगा. रेलवे ने 17 जोड़ी की रेलगाड़ियों को निरस्त किया है.
निरस्त की गई ट्रेनों में श्री माता वैष्णो देवी, इंदौर, हिसार, यूपी के इटावा, मंदसौर, वडोदरा, उदयपुर, रतलाम, अजमेर, संतरागाछी व भोपाल दुर्ग जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. जबकि 6 जोड़ी ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया गया है. इनमें कुछ ट्रेनों को रावठा रोड-कोटा, सवाई माधोपुर कोटा, रामगंज मंडी-कोटा और दीगोद कोटा के बीच रद्द किया है. इसी तरह से 6 जोड़ी रेलगाड़ियों को डायवर्टेड रूट से चलाया जाएगा. सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय का कहना है कि ट्रेनों को डायवर्ट, आंशिक रद्द और पूरी तरह से टर्मिनेट किया गया है. ऐसे में यात्री अपनी ट्रेन के बारे में जानकारी लेने के बाद ही रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
पढ़ें: Vande Bharat Express: दिल्ली-जयपुर के बीच अप्रैल में दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, तारीख का ऐलान जल्द
ये रेलगाड़ियां की गई निरस्त:
19 फरवरी तक निरस्त
- ट्रेन नंबर 19803/19804 कोटा- श्री माता वैष्णो देवी कटरा
- ट्रेन नंबर 19813/19814 कोटा हिसार
- ट्रेन नम्बर 18009/18010 संतरागाछी-अजमेर-संतरागाछी
- ट्रेन नम्बर 14813/14814 जोधपुर भोपाल जोधपुर
20 फरवरी तक निरस्त
- ट्रेन नम्बर 22983/22984 कोटा इंदौर
- ट्रेन नंबर 19707/19808 कोटा हिसार
- ट्रेन नम्बर 19811/19812 कोटा इटावा
- ट्रेन नंबर 19815/19816 कोटा मंदसौर
- ट्रेन नम्बर 19819 कोटा वडोदरा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 05833 कोटा मंदसौर
- ट्रेन नम्बर 05837/05838 कोटा-जूनाखेड़ा- कोटा
- ट्रेन नम्बर 05839/05840 कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा
- ट्रेन नंबर 19818 आगरा फोर्ट रतलाम
- ट्रेन संख्या 05913 कोटा-यमुनाब्रिज-आगरा
- ट्रेन नम्बर 18009/18010 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग
21 फरवरी तक निरस्त
- ट्रेन नंबर 19820 वडोदरा कोटा एक्सप्रेस
- ट्रेन नंबर 05834 मंदसौर कोटा
20 व 21 फरवरी को निरस्त
- ट्रेन नंबर 05835/05836 मंदसौर-उदयपुर सिटी- मंदसौर
- ट्रेन नम्बर 19327 रतलाम उदयपुर सिटी
पढ़ें: Confirm Ticket Transfer: ट्रेन का कंफर्म टिकट अब कर सकेंगे दूसरे के नाम ट्रांसफर, जानें प्रक्रिया
21 व 22 फरवरी
- ट्रेन नंबर 19817 रतलाम आगरा फोर्ट
- ट्रेन नम्बर 19328 उदयपुर सिटी - रतलाम
22 व 23 फरवरी
- ट्रेन नंबर 05914 यमुना ब्रिज आगरा कोटा
आंशिक रद्द ट्रेन
19 फरवरी तक
- ट्रेन नंबर 06615 नागदा कोटा को कोटा व रावठा रोड के बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 11604 बीना कोटा ट्रेन कोटा से दीगोद के बीच रद्द
20 फरवरी तक
- ट्रेन नंबर 06616 कोटा नागदा को कोटा व रावठा रोड के बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 06613/06614 कोटा-झालावाड़ सिटी-कोटा ट्रेन कोटा व रावठा रोड के बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 11603 कोटा बीना ट्रेन कोटा से दीगोद के बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 11604 बीना कोटा ट्रेन कोटा से दीगोद के बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 19103/19104 रतलाम कोटा रतलाम ट्रेन कोटा से रामगंजमंडी के बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 19109/19110 देहरादून एक्सप्रेस कोटा-सवाई माधोपुर बीच रद्द
- ट्रेन नंबर 05914 आगरा फोर्ट कोटा को कोटा से सवाई माधोपुर के बीच में रद्द किया
पढ़ें: दिल्ली-अलवर की दूरी होगी कम! सेमी हाई स्पीड ट्रेन के पहले चरण का काम 2024 में होगा पूरा
इन 6 रेलगाड़ियों को चलाया जाएगा बदले मार्ग से:
- ट्रेन नंबर 19817/19818 को रतलाम आगरा फोर्ट यमुना ब्रिज को 20 फरवरी तक बदले मार्ग तालेड़ा-गुड़ला-केशोरायपाटन होकर चलेगी.
- ट्रेन संख्या 12963/12964 उदयपुर सिटी हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस को तालेड़ा-गुड़ला-केशोरायपाटन होकर चलाया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 12181/12182 जबलपुर अजमेर जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग सोगरिया कोटा सी केबिन होकर चलाया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर को सोगरिया-कोटा 'सी' केबिन होकर चलाया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर शालीमार एक्सप्रेस को सोगरिया-कोटा 'सी' केबिन होकर चलाया जाएगा.
- ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखापत्तनम को सोगरिया-कोटा 'सी' केबिन होकर चलाया जाएगा.