कोटा. भीषण गर्मी के बाद कोटा में शुरु हुई बारिश से लोगों के चहरे खिल उठे है. शहर में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम खुशनुमा हो गया है.भीषण गर्मी के बाद हुई बरसात से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है.
कोटा में प्री मानसून की पहली बारिश...मौसम हुआ खुशनुमा - मौसम
कोटा शहर में देर रात से शुरू हुई बारिश रुक रुक कर सुबह तक जारी रही.वहीं बारिश होने से लोगों के चेहरे खिल उठे, और मौसम खुशनुमा हो गया.
कोटा में प्री मानसून की पहली बारिश
कोटा. भीषण गर्मी के बाद कोटा में शुरु हुई बारिश से लोगों के चहरे खिल उठे है. शहर में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश के चलते लोगों के चेहरे खिल उठे हैं. मौसम खुशनुमा हो गया है.भीषण गर्मी के बाद हुई बरसात से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है.
Intro:कोटा में प्री मानसून की पहली बारिश ने मौसम खुशनुमा बनाया।
कोटा शहर में देर रात से शुरू हुई बारिश रुक रुक कर सुबह तक दौर जारी रहा।वही बारिश होने से लोगो के चेहरे खिल गए।ओर मौसम खुशनुमा हो गया।
Body:मंगलवार को दिनभर बादलो के बीच सूरज की लुका छिपी चलने से लोग उमस ओर गर्मी से बेहाल हो रहे थे। वही देर रात झमाझम बरसात शुरू हुई जो सुबह तक इसका दौर चलता रहा ।बरसात होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है ।वही40.9डिग्री तापमान से गिरकर35.5डिग्री पर आ गया।वही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
Conclusion:मौसम विभाग के अनुसार वायु चक्रवात के कमजोर होने से प्रेशर एरिया डवलप हुआ जिससे प्री मानसून एक्टिविटी से अच्छी बारिश हुई।वायु के चलते मानसून पहले ही लेट हो गया है।
कोटा शहर में देर रात से शुरू हुई बारिश रुक रुक कर सुबह तक दौर जारी रहा।वही बारिश होने से लोगो के चेहरे खिल गए।ओर मौसम खुशनुमा हो गया।
Body:मंगलवार को दिनभर बादलो के बीच सूरज की लुका छिपी चलने से लोग उमस ओर गर्मी से बेहाल हो रहे थे। वही देर रात झमाझम बरसात शुरू हुई जो सुबह तक इसका दौर चलता रहा ।बरसात होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है ।वही40.9डिग्री तापमान से गिरकर35.5डिग्री पर आ गया।वही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
Conclusion:मौसम विभाग के अनुसार वायु चक्रवात के कमजोर होने से प्रेशर एरिया डवलप हुआ जिससे प्री मानसून एक्टिविटी से अच्छी बारिश हुई।वायु के चलते मानसून पहले ही लेट हो गया है।