ETV Bharat / state

कोटा में राशन न मिलने से नाराज महिलाओं ने किया स्टेट हाइवे पर लगाया जाम - नहीं मिला राशन खबर

रामगंजमंडी के सातलखेड़ी कस्बे में रसद विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते ग्रामीणों को राशन नहीं मिल सका. जिसके चलते ग्रामीण महिलाओं ने सरपंच के घर जाकर सरपंच का घेराव किया और स्टेट हाइवे 9 बी को जाम कर दिया.

women jam road news, महिलाओं ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 2:24 PM IST

रामगंजमंडी (कोटा). इलाके के सातलखेड़ी कस्बे में ग्रामीण महिलाओं ने राशन न मिलने पर संरपंच का घेराव किया. साथ ही संरपंच के घर के बाहर स्टेट हाइवे 9 बी पर चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी बुद्धराम चौधरी जाप्ता सहित मौके पर पहुचें और सुकेत रामगंजमंडी मार्ग से महिलाओं को हटाकर मार्ग को सुचारू किया.

राशन न मिलने पर महिलाओं ने किया स्टेट हाइवे जाम

बता दें कि सातलखेड़ी कस्बे में राशन डीलर खाद्य सामग्री वितरण नहीं कर रहा था. कस्बे में वार्ड न. 8,17, 11, 12, में राशन डीलरों और रसद विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल सका. वहीं राशन डीलर का कहना है कि दुकान पर से खाद्य सामग्री नहीं आ रही है. ग्रामीणों को गेंहू के लिये, मजदूरी को छोड़ भटकना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों की ओर से विभाग में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन विभाग इस ओर धयान नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें: कोटा: रॉयल्टी ऑफिस में हुई 31 लाख चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

ग्राम पंचायत सरपंच शांतिबाई का कहना है कि रसद विभाग को बैठक में भी समस्या बताई गई थी. लेकिन बैठक के बाद रसद विभाग अधिकारियो ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया. साथ ही राशन डीलर का कहना है कि जितने वार्ड मेरे पास हैं उतना गेंहू आगे से नहीं आ रहा है. बता दें कि चौकी प्रभारी की ओर से मौके से ही रसद विभाग अधिकारी को फोन पर सारी जानकारी से अवगत करवाया गया. अधिकारी ने जांच टीम भेजने और समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

रामगंजमंडी (कोटा). इलाके के सातलखेड़ी कस्बे में ग्रामीण महिलाओं ने राशन न मिलने पर संरपंच का घेराव किया. साथ ही संरपंच के घर के बाहर स्टेट हाइवे 9 बी पर चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी बुद्धराम चौधरी जाप्ता सहित मौके पर पहुचें और सुकेत रामगंजमंडी मार्ग से महिलाओं को हटाकर मार्ग को सुचारू किया.

राशन न मिलने पर महिलाओं ने किया स्टेट हाइवे जाम

बता दें कि सातलखेड़ी कस्बे में राशन डीलर खाद्य सामग्री वितरण नहीं कर रहा था. कस्बे में वार्ड न. 8,17, 11, 12, में राशन डीलरों और रसद विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल सका. वहीं राशन डीलर का कहना है कि दुकान पर से खाद्य सामग्री नहीं आ रही है. ग्रामीणों को गेंहू के लिये, मजदूरी को छोड़ भटकना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों की ओर से विभाग में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन विभाग इस ओर धयान नहीं दे रहा है.

यह भी पढ़ें: कोटा: रॉयल्टी ऑफिस में हुई 31 लाख चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

ग्राम पंचायत सरपंच शांतिबाई का कहना है कि रसद विभाग को बैठक में भी समस्या बताई गई थी. लेकिन बैठक के बाद रसद विभाग अधिकारियो ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया. साथ ही राशन डीलर का कहना है कि जितने वार्ड मेरे पास हैं उतना गेंहू आगे से नहीं आ रहा है. बता दें कि चौकी प्रभारी की ओर से मौके से ही रसद विभाग अधिकारी को फोन पर सारी जानकारी से अवगत करवाया गया. अधिकारी ने जांच टीम भेजने और समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

Intro:रामगंजमंडी कोटा
उपखण्ड क्षेत्र की सातलखेडी कस्बे में रसद विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते ग्रामीणों को राशन
सामग्री नही मिलने पर ग्रामीण महिलाए ने सरपंच के घर जाकर सरपंच का घेराव कर वही सड़क पर उतर आई । ग्रामीण महिलाओं ने स्टेट हाइवे 9 बी को जाम कर दिया Body:रामगंजमंडी कोटा
उपखण्ड क्षेत्र की सातलखेडी कस्बे में रसद विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते ग्रामीणों को राशन
सामग्री नही मिलने पर ग्रामीण महिलाए ने सरपंच के घर जाकर सरपंच का घेराव कर वही सड़क पर उतर आई । ग्रामीण महिलाओं ने स्टेट हाइवे 9 बी को जाम कर दिया । सूचना पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी
सहायक उप निरीक्षक बुद्धराम चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुचे ओर सुकेत रामगंजमंडी मार्ग
से महिलाओं को हटाकर मार्ग को सुचारू किया ।आपको बतादे की सातलखेड़ी कस्बे में राशन डीलर खाद्य सामग्री वितरण नही कर पा रहा । कस्बे में वार्ड 8,17, 11, 12, इन वार्डो के राशन खाद्य सामग्री के नाम पर राशन डीलरों की लापरवाही व रसद विभाग का इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। राशन डीलर का कहना है कि मेरी दुकान पर आगे से खाद्य सामग्री नही आना बताया जा रहा है । ग्रामीणों को गेंहू के लिये मजदूरी को छोड़ भटकना पड़ रहा है । वही ग्रामीणों के द्वारा विभाग को कई बार शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन विभाग इस ओर धयान नही दे रहा है। रसद विभाग ओर डीलरों की लापरवाही की सजा कस्बे के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। वही ग्राम पंचायत सरपंच शांतिबाई का कहना है कि रसद विभाग को मेरे द्वारा बैठक में भी समस्या बताई थी लेकिन बैठक के बाद रसद विभाग अधिकारियो ने मेरे फोन तक उठाना बंद कर दिया ।और ग्रामीणों गेंहू के लिये मुझे परेशान कर रहे है । वही राशन डीलर का कहना है कि जितने वार्ड मेरे पास है उतना गेंहू आगे से नही आ रहा है । वही चौकी प्रभारी द्वारा मौके से ही रसद विभाग अधिकारी को फोन पर सारी जानकारी से अवगत करवाया ।वही अधिकारी ने जांच टीम भेजने व समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि राशन डीलर भी हमको एक दूसरे डीलर का नाम लेकर गुमराह कर रहे है । Conclusion:उपखण्ड क्षेत्र की सातलखेडी कस्बे में रसद विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते ग्रामीणों को राशन
सामग्री नही मिलने पर ग्रामीण महिलाए ने सरपंच के घर जाकर सरपंच का घेराव कर वही सड़क पर उतर आई । ग्रामीण महिलाओं ने स्टेट हाइवे 9 बी को जाम कर दिया ।वही चौकी प्रभारी द्वारा मौके से ही रसद विभाग अधिकारी को फोन पर सारी जानकारी से अवगत करवाया ।वही अधिकारी ने जांच टीम भेजने व समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए।
ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि राशन डीलर भी हमको एक दूसरे डीलर का नाम लेकर गुमराह कर रहे है ।
बाईट- ग्रामीण महिला
बाईट- डीलर प्रहलाद राठौर
बाईट- ग्राम पंचायत सरपंच शांतिबाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.