रामगंजमंडी (कोटा). इलाके के सातलखेड़ी कस्बे में ग्रामीण महिलाओं ने राशन न मिलने पर संरपंच का घेराव किया. साथ ही संरपंच के घर के बाहर स्टेट हाइवे 9 बी पर चक्का जाम कर दिया. सूचना मिलने पर सातलखेड़ी चौकी प्रभारी बुद्धराम चौधरी जाप्ता सहित मौके पर पहुचें और सुकेत रामगंजमंडी मार्ग से महिलाओं को हटाकर मार्ग को सुचारू किया.
बता दें कि सातलखेड़ी कस्बे में राशन डीलर खाद्य सामग्री वितरण नहीं कर रहा था. कस्बे में वार्ड न. 8,17, 11, 12, में राशन डीलरों और रसद विभाग की लापरवाही के कारण ग्रामीणों को राशन नहीं मिल सका. वहीं राशन डीलर का कहना है कि दुकान पर से खाद्य सामग्री नहीं आ रही है. ग्रामीणों को गेंहू के लिये, मजदूरी को छोड़ भटकना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों की ओर से विभाग में कई बार शिकायत भी की जा चुकी है. लेकिन विभाग इस ओर धयान नहीं दे रहा है.
यह भी पढ़ें: कोटा: रॉयल्टी ऑफिस में हुई 31 लाख चोरी का खुलासा, अंतर्राज्यीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
ग्राम पंचायत सरपंच शांतिबाई का कहना है कि रसद विभाग को बैठक में भी समस्या बताई गई थी. लेकिन बैठक के बाद रसद विभाग अधिकारियो ने उनका फोन तक उठाना बंद कर दिया. साथ ही राशन डीलर का कहना है कि जितने वार्ड मेरे पास हैं उतना गेंहू आगे से नहीं आ रहा है. बता दें कि चौकी प्रभारी की ओर से मौके से ही रसद विभाग अधिकारी को फोन पर सारी जानकारी से अवगत करवाया गया. अधिकारी ने जांच टीम भेजने और समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.