कोटा. शहर में आवारा पशुओं की समस्या इतनी बढ़ गई है की उन्होने अब तो घरों की छतों पर भी विचरण करना शुरू कर दिया है. ऐसा ही एक मामला आज कैथूनीपोल थाना क्षेत्र के रेतवाली का है जहां शुक्रवार की सुबह एक आवारा सांड छत पर चढ़ गया. यह देखने पर लोगों ने नगर निगम की रेस्क्यू टीम को सूचना दी. सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीम वहां पहुंच कर करीब चार घन्टे कड़ी मशक्कत करने के बाद रस्सी के सहारे सांड को नीचे उतार पाई.
नगर निगम के फायर अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार सुबह रेतवाली में जब एक आवारा सांड मकान की छत पर चढ़ गया तों लोगों ने नगर निगम की रेस्क्यू टीम को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: अलवर: यातायात नियमों को लेकर पुलिस ने किया लोगों को जागरूक
सूचना पर पहुंची टीम ने जब सांड को उतारने की कवायद शुरू की तो वह एक छत से दौड़ता हुआ दूसरी छत पर चला गया. फिर वहीं से छलांग लगाकर मंदिर की छत पर चला गया जहां से करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी डालकर उसे नीचे उतारा गया. इसके बाद उसे नगर निगम की गोशाला में भिजवा दिया गया.