कोटा. शहर की गुमानपुरा थाना पुलिस को बुधवार उस समय बड़ी सफलता मिली. जब दो शातिर चेन स्नैचर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को 10 चोरी की बाइक भी बरामद हुई है.
गुमानपुरा थानाधिकारी मनोज सिकरवार ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश अनिल कहार और चंद्रवीर खटीक हैं. जो मोटरसाइकिल चोर हैं. ये चुराई हुई बाइक का इस्तेमाल चेन स्नेचिंग में करते थे.
सिकरवार ने बताया कि पकड़े गए यह दोनों बदमाश बेहद शातिर हैं और शहर के भीमगंजमंडी, जवाहर नगर, महावीर नगर सहित कई थानों में दोनों के खिलाफ मामले दर्ज हैं.
दोनों ने लगभग एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों से वाहन चोरी करते और वाहनों को शहर के अलग-अलग जगह पर छुपा देते थे.
इनके बाद उन्हें ओने पौने दामों में बेच देते थे. फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है और उम्मीद की जा रही है कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है.