ETV Bharat / state

स्पेशल स्टोरी: कोटा में है ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड - kota latest news

कोटा में बीते 3-4 सालों में कितनी सड़क दुर्घटनाएं हुई है. इसका एक आकड़ा ईटीवी भारत पेश कर रहा है. आप भी इन आकड़ों को देखकर हैरान रह जाएंगे. लेकिन फिर भी यातायात पुलिस के जवान को देखते हुए आज भी लोग उल्टे-सीधे गाड़ी चला कर भी भाग जाते हैं. फोन पर बात करने का प्रचलन भी अभी है.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 3:32 PM IST

कोटा. पिछले 3 साल में शहर में हुई एक हजार दुर्घटनाओं में 191 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों की पालना नहीं करते हैं. पिछले 4 साल में कोटा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले छह लाख लोगों के चालान बना दिए हैं. इनमें सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के बने हैं, जो 1, 39 हजार 554 है.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
कोटा में सड़क हादसों को लेकर ईटीवी की खास रिपोर्ट

पुलिस ने इस साल अगस्त माह तक 1 लाख 10 हजार लोगों के चालान काट गए हैं. प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन कोटा शहर पुलिस ने उसको लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी-भरकम जुर्माने से बचें. इसके तैयारी के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से चालान बनाए हैं.

लोग कर रहे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

पढ़ें- UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

ट्रैफिक पुलिस के जवानों का कहना है कि अधिकांश लोग अब नियमों की पालना कर रहे हैं. कुछ 10 फीसदी भी लोग हैं, जो हेलमेट पहनकर नहीं चलते हैं. 25 फ़ीसदी के करीब लोग सीट बेल्ट नहीं बांध रहे हैं. यातायात पुलिस के जवान को देखते हुए लोग उल्टे सीधे गाड़ी चला कर भी भाग जाते हैं. फोन पर बात करने का प्रचलन भी अभी है. इस तरह के हालात शहर भर में देखने को मिलते हैं.

नियम तोड़ने वाले लोग बोले- भूल गए आगे से फॉलो करेंगे

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों का एक ही बात कहना है कि या तो वह जल्दी में घर से निकले हैं या फिर सीट बेल्ट बांधना भूल गए या ट्रैफिक नियमों की पालना करना भूल गए. अधिकांश लोगों ने कहा कि सख्ती होने से वाहन चालकों को ही फायदा है और वह आगे से नियमों की पालना भी जरूर करेंगे.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
चालान काटते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी

पढे़ं- युवक पर फायरिंग मामलाः प्रॉपर्टी डीलर बजरंगलाल बोहरा ने करवाई थी आरोपियों से दिनदहाड़े फायरिंग

कोटा ट्रैफिक पुलिस सीआई नीरज गुप्ता ने बताया कि कोटा शहर में डेथ पॉइंट या खतरनाक मोड़ नहीं है. शहर के बाहरी थाना क्षेत्रों जिनमें अनंतपुरा, आरकेपुरम, बोरखेड़ा, उद्योग नगर, रेलवे कॉलोनी और कुन्हाड़ी एरिया में ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें होती है. क्षेत्र में बाहरी और ग्रामीण लोग निवास करते हैं और हाईवे भी इन्हीं एरियों से निकल रहे हैं.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
कोटा ट्रैफिक पुलिस सीआई नीरज गुप्ता

कोटा में ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड है

ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक नीरज गुप्ता का कहना है कि कोटा में जनमानस की प्रवृत्ति यातायात नियमों की अवहेलना की ही है. इसीलिए यहां पर हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा चलन बन रहे हैं. कोटा में बिना हेलमेट व गलत दिशा में चलना, ट्रैफिक सिग्नल के तोड़ना, मोबाइल पर बात करते हुए, तेज गति से और शराब पीकर वाहन चलाने की प्रवृत्ति है.

पढे़ं- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास की स्पीड हुई आधी: किरण रिजिजू

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 5 करोड़ का जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने 6 लाख लोगों के चालान पिछले 4 साल में बनाए हैं. वही 3 साल में 5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है. नया मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश में लागू होता और जुर्माना राशि बढ़ जाती तो जिस गति से शहरवासी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. जुर्माना साल का 10 करोड़ पहुंच जाएगा.

बीते 3 सालों का आकड़ा कुछ इस प्रकार रहा-

साल दुर्घटना घायल मौत
2017 348 326 57
2018 313 323 65
2019 340 333 69
साल चालान
2016 139963
2017 173707
2018 174532
2019 110208

साल 2016 में यातायात नियमों की अवहेलना - चालान

  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी - 37229
  • बिना हेलमेट वाहन चलाना - 31670
  • गलत दिशा में वाहन चलाना - 23426
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना - 15180

पढ़ें- कोटा: अज्ञात महिला ने कालीसिंध नदी में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी

साल 2017 में यातायात नियमों की अवहेलना - चालान

  • बिना हेलमेट वाहन चलाना - 46326
  • गलत दिशा में वाहन चलाना - 36673
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी - 35876
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना - 18910

साल 2018 में यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान

  • गलत दिशा में वाहन चलाना - 45036
  • बिना हेलमेट वाहन चलाना - 17158
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी - 21824
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना - 11145

पढ़ें- रामगंजमंडी शहर के सभी 43 सीसीटीवी खराब, पालिका प्रशासन को नहीं कोई सुध

अगस्त 2019 तक यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान

  • बिना हेलमेट वाहन चलाना- 44440
  • गलत दिशा में वाहन चलाना- 17013
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी- 12915
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना- 14581

कोटा. पिछले 3 साल में शहर में हुई एक हजार दुर्घटनाओं में 191 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों की पालना नहीं करते हैं. पिछले 4 साल में कोटा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले छह लाख लोगों के चालान बना दिए हैं. इनमें सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों के बने हैं, जो 1, 39 हजार 554 है.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
कोटा में सड़क हादसों को लेकर ईटीवी की खास रिपोर्ट

पुलिस ने इस साल अगस्त माह तक 1 लाख 10 हजार लोगों के चालान काट गए हैं. प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन कोटा शहर पुलिस ने उसको लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी-भरकम जुर्माने से बचें. इसके तैयारी के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से चालान बनाए हैं.

लोग कर रहे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन

पढ़ें- UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा

ट्रैफिक पुलिस के जवानों का कहना है कि अधिकांश लोग अब नियमों की पालना कर रहे हैं. कुछ 10 फीसदी भी लोग हैं, जो हेलमेट पहनकर नहीं चलते हैं. 25 फ़ीसदी के करीब लोग सीट बेल्ट नहीं बांध रहे हैं. यातायात पुलिस के जवान को देखते हुए लोग उल्टे सीधे गाड़ी चला कर भी भाग जाते हैं. फोन पर बात करने का प्रचलन भी अभी है. इस तरह के हालात शहर भर में देखने को मिलते हैं.

नियम तोड़ने वाले लोग बोले- भूल गए आगे से फॉलो करेंगे

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों का एक ही बात कहना है कि या तो वह जल्दी में घर से निकले हैं या फिर सीट बेल्ट बांधना भूल गए या ट्रैफिक नियमों की पालना करना भूल गए. अधिकांश लोगों ने कहा कि सख्ती होने से वाहन चालकों को ही फायदा है और वह आगे से नियमों की पालना भी जरूर करेंगे.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
चालान काटते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मी

पढे़ं- युवक पर फायरिंग मामलाः प्रॉपर्टी डीलर बजरंगलाल बोहरा ने करवाई थी आरोपियों से दिनदहाड़े फायरिंग

कोटा ट्रैफिक पुलिस सीआई नीरज गुप्ता ने बताया कि कोटा शहर में डेथ पॉइंट या खतरनाक मोड़ नहीं है. शहर के बाहरी थाना क्षेत्रों जिनमें अनंतपुरा, आरकेपुरम, बोरखेड़ा, उद्योग नगर, रेलवे कॉलोनी और कुन्हाड़ी एरिया में ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें होती है. क्षेत्र में बाहरी और ग्रामीण लोग निवास करते हैं और हाईवे भी इन्हीं एरियों से निकल रहे हैं.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, ईटीवी की खास रिपोर्ट, रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन, ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड, etv bharat special report, kota traffic condition, kota news, kota latest news
कोटा ट्रैफिक पुलिस सीआई नीरज गुप्ता

कोटा में ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड है

ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक नीरज गुप्ता का कहना है कि कोटा में जनमानस की प्रवृत्ति यातायात नियमों की अवहेलना की ही है. इसीलिए यहां पर हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा चलन बन रहे हैं. कोटा में बिना हेलमेट व गलत दिशा में चलना, ट्रैफिक सिग्नल के तोड़ना, मोबाइल पर बात करते हुए, तेज गति से और शराब पीकर वाहन चलाने की प्रवृत्ति है.

पढे़ं- राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में विकास की स्पीड हुई आधी: किरण रिजिजू

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 5 करोड़ का जुर्माना

ट्रैफिक पुलिस ने 6 लाख लोगों के चालान पिछले 4 साल में बनाए हैं. वही 3 साल में 5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है. नया मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश में लागू होता और जुर्माना राशि बढ़ जाती तो जिस गति से शहरवासी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. जुर्माना साल का 10 करोड़ पहुंच जाएगा.

बीते 3 सालों का आकड़ा कुछ इस प्रकार रहा-

साल दुर्घटना घायल मौत
2017 348 326 57
2018 313 323 65
2019 340 333 69
साल चालान
2016 139963
2017 173707
2018 174532
2019 110208

साल 2016 में यातायात नियमों की अवहेलना - चालान

  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी - 37229
  • बिना हेलमेट वाहन चलाना - 31670
  • गलत दिशा में वाहन चलाना - 23426
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना - 15180

पढ़ें- कोटा: अज्ञात महिला ने कालीसिंध नदी में लगाई छलांग, सर्च अभियान जारी

साल 2017 में यातायात नियमों की अवहेलना - चालान

  • बिना हेलमेट वाहन चलाना - 46326
  • गलत दिशा में वाहन चलाना - 36673
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी - 35876
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना - 18910

साल 2018 में यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान

  • गलत दिशा में वाहन चलाना - 45036
  • बिना हेलमेट वाहन चलाना - 17158
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी - 21824
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना - 11145

पढ़ें- रामगंजमंडी शहर के सभी 43 सीसीटीवी खराब, पालिका प्रशासन को नहीं कोई सुध

अगस्त 2019 तक यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान

  • बिना हेलमेट वाहन चलाना- 44440
  • गलत दिशा में वाहन चलाना- 17013
  • दुपहिया वाहन पर तीन सवारी- 12915
  • लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना- 14581
Intro:ट्रैफिक पुलिस के जवानों का कहना है कि अधिकांश लोग अब नियमों की पालना कर रहे हैं कुछ 10 फीसदी भी लोग हैं, जो हेलमेट पहनकर नहीं चलते हैं व 25 फ़ीसदी के करीब लोग सीट बेल्ट नहीं बांध रहे हैं. यातायात पुलिस के जवान को देखते हुए लोग उल्टे सीधे गाड़ी चला कर भी भाग जाते हैं. फोन पर बात करने का प्रचलन भी अभी है.


Body:कोटा.
पिछले 3 साल में कोटा शहर में हुई एक हजार दुर्घटनाओं में 191 लोग अपनी जान गवा चुके हैं. इसके बावजूद भी लोग यातायात नियमों की पालना नहीं करते हैं. पिछले 4 साल में कोटा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों की पालना नहीं करने वाले छह लाख लोगों के चालान बना दिए हैं. इनमें सर्वाधिक चालान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के बने हैं, जो 139594 हैं. पुलिस ने इस साल अगस्त माह तक 110000 लोगों के चालान काट दिए हैं. हालांकि प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन कोटा शहर पुलिस ने उसको लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस ने लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और नए मोटर व्हीकल एक्ट में भारी-भरकम जुर्माने से बचें. इसके तैयारी के लिए ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से चालान बनाए हैं. ट्रैफिक पुलिस के जवानों का कहना है कि अधिकांश लोग अब नियमों की पालना कर रहे हैं कुछ 10 फीसदी भी लोग हैं, जो हेलमेट पहनकर नहीं चलते हैं व 25 फ़ीसदी के करीब लोग सीट बेल्ट नहीं बांध रहे हैं. यातायात पुलिस के जवान को देखते हुए लोग उल्टे सीधे गाड़ी चला कर भी भाग जाते हैं. फोन पर बात करने का प्रचलन भी अभी है.
इस तरह के हालात शहर के प्रमुख चौराहों जिनमें विवेकानंद सर्किल, अग्रसेन चौराहा, महर्षि नवल सर्किल, अंटाघर चौराहा,
कोटडी चौराहा, एरोड्रम सर्किल, गोबरिया बावड़ी चौराहा, अनंतपुरा चौराहा, डीसीएम चौराहा, बोरखेड़ा तिराहा, रायपुरा चौराहा, सीएडी सर्किल व कुन्हाड़ी पेट्रोलपंप चौराहा पर देखने को मिलते हैं.

नियम तोड़ने वाले लोग बोले- भूल गए आगे से फॉलो करेंगे
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे लोगों का एक ही बात कहना है कि या तो वह जल्दी में घर से निकले हैं या फिर सीट बेल्ट बांधना भूल गए या ट्रैफिक नियमों की पालना करना भूल गए, हालांकि अधिकांश लोगों ने कहा कि सख्ती होने से वाहन चालकों को ही फायदा है और वह आगे से नियमों की पालना भी जरूर करेंगे.

कोटा में ट्रैफिक नियम तोड़ने का ट्रेंड है
ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक नीरज गुप्ता का कहना है कि कोटा में जनमानस की प्रवृत्ति यातायात नियमों की अवहेलना की ही है. इसीलिए यहां पर हर साल डेढ़ लाख से ज्यादा चलन बन रहे हैं. कोटा में बिना हेलमेट व गलत दिशा में चलना, ट्रैफिक सिग्नल के तोड़ना, मोबाइल पर बात करते हुए, तेज गति से व शराब पीकर वाहन चलाना की प्रवृत्ति है.

80 फीसदी दुर्घटना व मौतें बाहरी थाना एरिया में
कोटा ट्रैफिक पुलिस सीआई नीरज गुप्ता ने बताया कि कोटा शहर में डेथ पॉइंट या खतरनाक मोड़ नहीं है, लेकिन शहर के बाहरी थाना क्षेत्रों जिनमें अनंतपुरा, आरकेपुरम, बोरखेड़ा, उद्योग नगर, रेलवे कॉलोनी व कुन्हाड़ी एरिया में ज्यादा दुर्घटनाएं और मौतें होती है. क्षेत्र में बाहरी और ग्रामीण लोग निवास करते हैं और हाईवे भी इन्हीं एरियों से निकल रहे हैं.

यहां पर सबसे ज्यादा रॉन्ग साइड चलने का प्रचलन
इसके अलावा नाग नागिन मंदिर से बड़ तिराहे, मॉडर्न पेट्रोल पंप से छावनी चौराहा, कोटडी फ्लाईओवर से कोटड़ी चौराहे व सेंट्रल जेल से शहीद स्मारक की तरफ रॉन्ग साइड में दिन में सैकड़ों वाहन चालक आपको नजर आ जाएंगे. इसके अलावा कोटडी से सीधे बजरंग नगर जाने के लिए बनाए गए मिनी फ्लाईओवर से भी सैकड़ों लोग दिनभर में रॉन्ग साइड चलते हुए आते हैं. ऐसे करीब 1 लाख 22 हजार लोगों के चालान पिछले 4 साल में कोटा ट्रैफिक पुलिस ने बना दिए हैं. इसके बावजूद लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 5 करोड़ का जुर्माना
ट्रैफिक पुलिस ने 6 लाख लोगों के चालान पिछले 4 साल में बनाए हैं. वही 3 साल में 5 करोड़ रुपए का जुर्माना वसूला है. नया मोटर व्हीकल एक्ट प्रदेश में लागू होता और जुर्माना राशि बढ़ जाती तो जिस गति से शहरवासी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन कर रहे हैं. जुर्माना साल का 10 करोड़ पहुंच जाएगा.


Conclusion:वर्ष- दुर्घटना- घायल- मौत
2017 - 348 - 326 - 57
2018 -313 - 323- 65
2019- 340- 333- 69
----
वर्ष- चालान
2016- 139963
2017- 173707
2018- 174532
2019- 110208
-----
वर्ष-- नियमों की अवहेलना करने वालों से वसूला जुर्माना

2017 - 17895580
2018 - 16717800
2019 - 15966260
----
वर्ष 2016 में यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान
दुपहिया वाहन पर तीन सवारी -- 37229
बिना हेलमेट वाहन चलाना -- 31670
गलत दिशा में वाहन चलाना -- 23426
लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना -- 15180
----
वर्ष 2017 में यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान
बिना हेलमेट वाहन चलाना -- 46326
गलत दिशा में वाहन चलाना -- 36673
दुपहिया वाहन पर तीन सवारी -- 35876
लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना -- 18910
----
वर्ष 2018 में यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान
गलत दिशा में वाहन चलाना -- 45036
बिना हेलमेट वाहन चलाना -- 17158
दुपहिया वाहन पर तीन सवारी -- 21824
लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना -- 11145
----
अगस्त 2019 तक यातायात नियमों की अवहेलना -- चालान
बिना हेलमेट वाहन चलाना -- 44440
गलत दिशा में वाहन चलाना -- 17013
दुपहिया वाहन पर तीन सवारी -- 12915
लाल बत्ती और ट्रैफिक सिग्नल की अवहेलना करना -- 14581
-----
बाइट का क्रम
बाइट--नीरज गुप्ता, पुलिस निरीक्षक, यातायात कोटा शहर
बाइट-- कुलवंत सिंह, वाहन चालक
बाइट-- मोहम्मद जाहिद, वाहन चालक
बाइट-- शौकत कुरेशी, वाहन चालक
बाइट-- अब्दुल सलाम, वाहन चालक
बाइट-- फरीद आलम, वाहन चालक
बाइट-- प्रेम सिंह, हैड कांस्टेबल, यातायात पुलिस
बाइट-- प्रभाती लाल, हैड कांस्टेबल, यातायात पुलिस
बाइट-- रामस्वरूप, कांस्टेबल, यातायात पुलिस
----
विजुअल्स में शहर के प्रमुख चार चौराहे जिनमें सबसे पहले
1. गोबरिया बावड़ी
2. कोटडी चौराहा
3. एरोड्रम सर्किल
4. अंटाघर चौराहा
इनके विजुअल इसी क्रम से डाले हैं इनके साथ ही ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए लोगों के विजुअल भी हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.