कोटा. जिले की ग्रामीण पुलिस 'अपना मोबाइल अपने हाथ साइबर सेल के साथ' अभियान चला रही है. जिसके तहत अब तक 454 मोबाइल उनके मालिकों तक पहुंचा चुकी हैं. जो या तो खो गए थे या फिर चोरी हो गए थे. इन मोबाइलों की कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा है.
सोमवार को भी कोटा ग्रामीण पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित कर 80 मोबाइल एसपी राजन दुष्यंत और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन ने उनके मालिकों को सौंपे गए हैं.
इस दौरान ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जो लोगों के मोबाइल खो गए हैं. उनको थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ट्रेस कर उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का काम किया है. यह अभियान पिछले 2 महीने से जारी है.
पढ़ें: अजमेरः RSS राष्ट्रीय कार्यशाला में मोहन भागवत के साथ अमित शाह करेंगे शिरकत
जिन लोगों को मोबाइल मिले हैं. उनके भी चेहरे खिल गए हैं. कुछ को तो उम्मीद ही नहीं थी कि उनका मोबाइल भी अब मिलेगा, क्योंकि वह 3 से 4 साल पहले गुम हुए थे. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की अच्छी पहल है कि वह उनके चोरी हुए मोबाइल वापस ला रही है.