ETV Bharat / state

कोटा : 20 साल से फरार चल रहे धनिया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थें

कोटा के रामगंजमंडी पुलिस ने 20 वर्ष से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल को बारां के अन्ता से गिरफ्तार कर लिया है. इस पर धनिया की 300 बोरी चोरी करने का आरोप है.

kota news, कोटा की खबर
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 4:43 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में 20 वर्ष से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल को रामगंजमंडी थाना के पुलिस ने बारां के अन्ता से गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरुद्ध 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा ने कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह के माध्यम से करीब 300 बोरी धनिया रामगंजमंडी से भर कर महाराष्ट्र भेजा था. परन्तु हुकम सिंह ट्रक और माल सहित गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा. इसके बाद रामगंजमंडी थाना में प्रकरण दर्ज अभियुक्त और माल की तलाश की जा रही थी.

धनिया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थें

इस मामले के बारे में रामगंजमंडी थाना उप निरीक्षक देशराज ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने उसके ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह को करीब 300 बोरी धनिया रामगंजमंडी से भर कर महाराष्ट भेजा था. परन्तु हुकम सिंह ट्रक और माल सहित नहीं पहुंचा. इसके बाद रामगंजमंडी थाना में प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त और माल की तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- आपणी सरकार: उदयपुर भाजपा में महापौर पद को लेकर जुबानी जंग... जीएस टांक ने कहा- मेयर क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकता हूं

वहीं, कुछ दिन बाद ट्रक झालावाड़ में मिल गया, परंतु 50 बोरी धनिया नहीं मिला. इसके बाद अपराधी के विरूद्व जुर्म प्रमाणित होने पर 299 द0प्र0स0 में चालान न्यायालय में पेश किया गया और कार्रवाई कर उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के सुपरविजन में पुलिस टीम ने 20 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी हुकम सिंह को बारां के अन्ता से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में 20 वर्ष से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल को रामगंजमंडी थाना के पुलिस ने बारां के अन्ता से गिरफ्तार कर लिया है. इसके विरुद्ध 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा ने कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह के माध्यम से करीब 300 बोरी धनिया रामगंजमंडी से भर कर महाराष्ट्र भेजा था. परन्तु हुकम सिंह ट्रक और माल सहित गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचा. इसके बाद रामगंजमंडी थाना में प्रकरण दर्ज अभियुक्त और माल की तलाश की जा रही थी.

धनिया चोर चढ़ा पुलिस के हत्थें

इस मामले के बारे में रामगंजमंडी थाना उप निरीक्षक देशराज ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने उसके ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह को करीब 300 बोरी धनिया रामगंजमंडी से भर कर महाराष्ट भेजा था. परन्तु हुकम सिंह ट्रक और माल सहित नहीं पहुंचा. इसके बाद रामगंजमंडी थाना में प्रकरण दर्ज कर अभियुक्त और माल की तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें- आपणी सरकार: उदयपुर भाजपा में महापौर पद को लेकर जुबानी जंग... जीएस टांक ने कहा- मेयर क्या राष्ट्रपति उम्मीदवार भी बन सकता हूं

वहीं, कुछ दिन बाद ट्रक झालावाड़ में मिल गया, परंतु 50 बोरी धनिया नहीं मिला. इसके बाद अपराधी के विरूद्व जुर्म प्रमाणित होने पर 299 द0प्र0स0 में चालान न्यायालय में पेश किया गया और कार्रवाई कर उसे उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया गया था. वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार के सुपरविजन में पुलिस टीम ने 20 वर्ष से फरार चल रहे अपराधी हुकम सिंह को बारां के अन्ता से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
रामगंजमण्डी थाना पुलिस ने 20 वर्ष से फरार उदघोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल पुत्र नाथु उर्फ नथू सिंह राजपूत उम्र 58 साल निवासी सकतपुरा थाना अटरू बारां हाल अन्ता को गिरफ्तार Body:रामगंजमंडी/कोटा
रामगंजमण्डी थाना पुलिस ने 20 वर्ष से फरार उदघोषित अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल पुत्र नाथु उर्फ नथू सिंह राजपूत उम्र 58 साल निवासी सकतपुरा थाना अटरू बारां हाल अन्ता को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि दिनांक 06 मार्च 1999 को स्वर्ण सिंह निवासी गुमानपुरा कोटा में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसने उसके ट्रक ड्राईवर हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल को करीब 300 बोरी धनिया रामगंमण्डी से भर कर महाराष्ट भेजा था,परन्तु हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल ट्रक एवं माल सहित नहीं पहुंचा। इस पर थाना रामगंजमण्डी पर प्रकरण दर्ज अभियुक्त एवं माल की तलाश के सार्थक प्रयास किये गयें। ट्रक कुछ दिन बाद झालावाड़ में मिल गया था, परंतु 50 बोरी धनिया नही मिला था। अपराधी के विरूद्व जुर्म प्रमाणित होने पर प्रकरण में 299 द0प्र0स0 में चालान न्यायालय में पेश किया गया एवं कार्यवाही कर उसे उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था। वांछित अपराधियों की धरपक्कड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में थानाधिकारी रामगंजमण्डी धर्मेन्द्र कुमार के सुपरविजन मे पुलिस टीम ने सार्थक प्रयास कर 20 वर्ष से
फरार अपराधी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल पुत्र नाथु उर्फ नथू सिंह राजपूत को हाल अन्ता जिला बारां से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । पुलिस टीम में धर्मेन्द्र कुमार थानाधिकारी, लक्ष्मीनारायण हैड कानि0, अभिषेक कानि0 व नरेन्द्र नागर कानि0 का योगदान रहा।Conclusion:धनिया की 300 बोरी चोरी का 20 साल से फरार चल रहा आरोपी हुकम सिंह उर्फ बाबुलाल गिरफ्तार । 250 घनिये की बोरिया से भरा ट्रक मिल गया था लेकिन फिर भी 50 बोरी धनिया चोरी रहा।
बाईट - रामगंजमण्डी थाना उप निरीक्षक देशराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.