ETV Bharat / state

NEET UG 2022: सिक्योरिटी डिपॉजिट का रिफंड हुआ शुरू, देशभर के डेढ़ लाख विद्यार्थियों को मिलेंगे 1500 करोड़ वापस - डिपॉजिट करने वाले खाते में आएगी वापसी की राशि

मेडिकल काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जमा कराई सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस रिफंड में सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि उसी बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी, जिसके जरिए जमा की गई थी. एक अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थियों को 1500 करोड़ रुपए वापस किए जाएंगे.

kota neet UG 2022
सिक्योरिटी डिपॉजिट का रिफंड हुआ शुरू
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 8:38 PM IST

कोटा. नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में अच्छी रैंक वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिलवाया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में स्टूडेंट प्रवेश से वंचित रह गए हैं. इन सभी स्टूडेंट्स के रिफंड की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है. इसके संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

डिपॉजिट करने वाले खाते में आएगी वापसी की राशिः कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड किए जाने की प्रक्रिया मार्च 2023 के अंत तक पूरी हो जाएगी. इस रिफंड में सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि उसी बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी, जिसके जरिए उसे डिपॉजिट किया गया था. ऐसी स्थिति में सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित बैंक अकाउंट या कार्ड को चालू रखें. खाते में तय समय सीमा में रिफंड नहीं होने पर, स्टूडेंट्स को एक लंबी विधिक प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस साल करीब डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों की राशि रिफंड किए जाने की संभावना है. देव शर्मा ने बताया कि करीब 75 हजार विद्यार्थीयों ने डीम्ड यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया गया था, जिनकी 2 लाख रुपए की सिक्योरिटी राशि डिपॉजिट की गई थी. इसके अनुसार अप्लाई करने वाले विद्यार्थियों को कुल 1500 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड किया जाना है.

Also Read: Special: ज्यादा फीस देने वाले स्टूडेंट्स को NEET UG में 93 नंबर लाने पर भी मिल गई MBBS सीट

सेंट्रल इंस्टिट्यूट में महज 10 हजार की सिक्योरिटीः देव शर्मा के अनुसार नीट यूजी 2022 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के काउंसलिंग के नियमानुसार सिक्योरिटी राशि डिपॉजिट की गई थी. डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों ने 2 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट व सेंट्रल यूनिवर्सिटीज,एम्स, जिप्मेर व एएफएमसी जैसे मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों ने 10 हजार व आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों ने 5 हजार की सिक्योरिटी राशि डिपॉजिट की थी.

Also Read: NEET UG 2022 की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से हो सकती है शुरू

रिफंड के लिए HLA से संपर्क करें विद्यार्थीः देव शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी राशि रिफंड के लिए लाइफ केयर लिमिटेड (एचएलएल) फाइनेंसियल कस्टोडियन नियुक्त किया गया है. यह मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत गवर्नमेंट ऑफ इंडिया अंडरटेकिंग फर्म है. विद्यार्थीयों को सिक्योरिटी राशि रिफंड के लिए MCC से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है. सिक्योरिटी राशि रिफंड के संबंध में इच्छुक विद्यार्थी फाइनेंसियल-कस्टोडियन से financemcc@lifecarehll.com पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

कोटा. नीट यूजी 2022 के परिणाम के बाद मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में अच्छी रैंक वाले विद्यार्थियों को एडमिशन दिलवाया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में स्टूडेंट प्रवेश से वंचित रह गए हैं. इन सभी स्टूडेंट्स के रिफंड की प्रक्रिया अब शुरू कर दी गई है. इसके संबंध में मेडिकल काउंसलिंग कमिटी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है.

डिपॉजिट करने वाले खाते में आएगी वापसी की राशिः कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड किए जाने की प्रक्रिया मार्च 2023 के अंत तक पूरी हो जाएगी. इस रिफंड में सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि उसी बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी, जिसके जरिए उसे डिपॉजिट किया गया था. ऐसी स्थिति में सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को निर्देशित किया जाता है कि संबंधित बैंक अकाउंट या कार्ड को चालू रखें. खाते में तय समय सीमा में रिफंड नहीं होने पर, स्टूडेंट्स को एक लंबी विधिक प्रक्रिया से गुजरना होगा. इस साल करीब डेढ़ लाख से अधिक विद्यार्थियों की राशि रिफंड किए जाने की संभावना है. देव शर्मा ने बताया कि करीब 75 हजार विद्यार्थीयों ने डीम्ड यूनिवर्सिटीज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लिया गया था, जिनकी 2 लाख रुपए की सिक्योरिटी राशि डिपॉजिट की गई थी. इसके अनुसार अप्लाई करने वाले विद्यार्थियों को कुल 1500 करोड़ रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंड किया जाना है.

Also Read: Special: ज्यादा फीस देने वाले स्टूडेंट्स को NEET UG में 93 नंबर लाने पर भी मिल गई MBBS सीट

सेंट्रल इंस्टिट्यूट में महज 10 हजार की सिक्योरिटीः देव शर्मा के अनुसार नीट यूजी 2022 की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस व बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के काउंसलिंग के नियमानुसार सिक्योरिटी राशि डिपॉजिट की गई थी. डीम्ड यूनिवर्सिटी में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों ने 2 लाख का सिक्योरिटी डिपॉजिट व सेंट्रल यूनिवर्सिटीज,एम्स, जिप्मेर व एएफएमसी जैसे मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों ने 10 हजार व आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों ने 5 हजार की सिक्योरिटी राशि डिपॉजिट की थी.

Also Read: NEET UG 2022 की काउंसलिंग 10 अक्टूबर से हो सकती है शुरू

रिफंड के लिए HLA से संपर्क करें विद्यार्थीः देव शर्मा ने बताया कि सिक्योरिटी राशि रिफंड के लिए लाइफ केयर लिमिटेड (एचएलएल) फाइनेंसियल कस्टोडियन नियुक्त किया गया है. यह मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत गवर्नमेंट ऑफ इंडिया अंडरटेकिंग फर्म है. विद्यार्थीयों को सिक्योरिटी राशि रिफंड के लिए MCC से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है. सिक्योरिटी राशि रिफंड के संबंध में इच्छुक विद्यार्थी फाइनेंसियल-कस्टोडियन से financemcc@lifecarehll.com पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.