ETV Bharat / state

मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता पहुंचीं अपने गांव, हुआ जोरदार स्वागत, कोटा क्वीन ने चलाया ट्रैक्टर

मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता बुधवार को अपने पैतृक गांव सांगोद तहसील के भांडाहेड़ा पहुंचीं थीं. जहां पर लोगों ने आतिशबाजी और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया. नंदिनी गुप्ता की अगवानी के लिए लोग ट्रैक्टर लेकर पहुंचे थे.

miss India nandini gupta reached her village
मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता पहुंचीं अपने गांव
author img

By

Published : May 3, 2023, 3:34 PM IST

Updated : May 3, 2023, 4:55 PM IST

मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता पहुंचीं अपने गांव

कोटा. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता इन दिनों कोटा आई हुईं हैं. यहां पर उनका अलग-अलग संगठन स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं. उनके कोटा दौरे का आज दूसरा दिन है. बुधवार को वे अपने पैतृक गांव सांगोद तहसील के भांडाहेड़ा पहुंचीं थीं. जहां पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत भी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता का कोटा में हुआ जमकर स्वागत, बोलीं-मौका मिला तो बॉलीवुड में जरूर जाऊंगी

पूर्व विधायक नंदिनी को ट्रैक्टर पर बिठाकर गांव ले गएः नंदिनी गुप्ता को ट्रैक्टर चलाना काफी पसंद है. ऐसे में ट्रैक्टर लेकर ही उनकी अगवानी करने के लिए लोग पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी मौजूद थे. जिन्होंने ट्रैक्टर चलाया और नंदिनी गुप्ता को भी ट्रैक्टर में बैठाकर गांव तक ले गए. इसके बाद कुछ देर नंदिनी गुप्ता ने भी ट्रैक्टर चलाया. गांव में हर कोई व्यक्ति नंदिनी गुप्ता से मिलने के लिए आतुर था. इस दौरान उनके पिता सुमित गुप्ता और मां रेखा का भी स्वागत ग्रामीणों ने किया.

ये भी पढ़ेंः मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता को है ट्रैक्टर चलाने का शौक, लहसुन की सब्जी और रामभाजी का उठाती हैं लुत्फ

मिस इंडिया को आती है हाड़ौती भाषाः नंदिनी ने गांव में पहुंचकर वहां स्थित प्राचीन मंदिर के दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद लिया. पूर्व विधायक हीरालाल नागर का कहना है कि पूरे गांव के साथ-साथ सांगोद तहसील और कोटा जिले के लिए ही यह गर्व की बात है कि नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया बनी है. दूसरी तरफ, नंदिनी को हाड़ौती भाषा भी अच्छी तरह से आती है और वह नॉर्मल बातचीत हाड़ौती में भी अपने परिजनों से करती हैं. इसके साथ ही गांव में मौजूद लोगों और उनके खेत पर काम करने वाले मजदूरों से भी उन्होंने मुलाकात की. हाड़ौती भाषा में उनसे हालचाल पूछे है.

नंदिनी को पसंद है लहसुन की चटनी और रामभाजीः नंदिनी अपने गांव के दौरे के दौरान काफी खुश नजर आ रही थीं. साथ ही उससे मुलाकात कर लोग भी उत्साहित हो रहे थे. नंदिनी के परिजनों ने ही ईटीवी भारत को विशेष बातचीत में बताया था कि उन्हें लहसुन की चटनी और चूल्हे पर बनने वाली मोटी रोटी काफी पसंद है. इसके साथ ही उन्हें "रामभाजी" यानी कि अन्नकूट पर बनने वाली मिक्स वेज सब्जी भी काफी पसंद है. इसका ही लुफ्त उन्होंने बुधवार को अपने गांव भाड़ाहेड़ा में उठाया.

मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता पहुंचीं अपने गांव

कोटा. मिस इंडिया बनने के बाद नंदिनी गुप्ता इन दिनों कोटा आई हुईं हैं. यहां पर उनका अलग-अलग संगठन स्वागत अभिनंदन कर रहे हैं. उनके कोटा दौरे का आज दूसरा दिन है. बुधवार को वे अपने पैतृक गांव सांगोद तहसील के भांडाहेड़ा पहुंचीं थीं. जहां पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत भी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता का कोटा में हुआ जमकर स्वागत, बोलीं-मौका मिला तो बॉलीवुड में जरूर जाऊंगी

पूर्व विधायक नंदिनी को ट्रैक्टर पर बिठाकर गांव ले गएः नंदिनी गुप्ता को ट्रैक्टर चलाना काफी पसंद है. ऐसे में ट्रैक्टर लेकर ही उनकी अगवानी करने के लिए लोग पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व विधायक हीरालाल नागर भी मौजूद थे. जिन्होंने ट्रैक्टर चलाया और नंदिनी गुप्ता को भी ट्रैक्टर में बैठाकर गांव तक ले गए. इसके बाद कुछ देर नंदिनी गुप्ता ने भी ट्रैक्टर चलाया. गांव में हर कोई व्यक्ति नंदिनी गुप्ता से मिलने के लिए आतुर था. इस दौरान उनके पिता सुमित गुप्ता और मां रेखा का भी स्वागत ग्रामीणों ने किया.

ये भी पढ़ेंः मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता को है ट्रैक्टर चलाने का शौक, लहसुन की सब्जी और रामभाजी का उठाती हैं लुत्फ

मिस इंडिया को आती है हाड़ौती भाषाः नंदिनी ने गांव में पहुंचकर वहां स्थित प्राचीन मंदिर के दर्शन किए और भगवान से आशीर्वाद लिया. पूर्व विधायक हीरालाल नागर का कहना है कि पूरे गांव के साथ-साथ सांगोद तहसील और कोटा जिले के लिए ही यह गर्व की बात है कि नंदिनी गुप्ता मिस इंडिया बनी है. दूसरी तरफ, नंदिनी को हाड़ौती भाषा भी अच्छी तरह से आती है और वह नॉर्मल बातचीत हाड़ौती में भी अपने परिजनों से करती हैं. इसके साथ ही गांव में मौजूद लोगों और उनके खेत पर काम करने वाले मजदूरों से भी उन्होंने मुलाकात की. हाड़ौती भाषा में उनसे हालचाल पूछे है.

नंदिनी को पसंद है लहसुन की चटनी और रामभाजीः नंदिनी अपने गांव के दौरे के दौरान काफी खुश नजर आ रही थीं. साथ ही उससे मुलाकात कर लोग भी उत्साहित हो रहे थे. नंदिनी के परिजनों ने ही ईटीवी भारत को विशेष बातचीत में बताया था कि उन्हें लहसुन की चटनी और चूल्हे पर बनने वाली मोटी रोटी काफी पसंद है. इसके साथ ही उन्हें "रामभाजी" यानी कि अन्नकूट पर बनने वाली मिक्स वेज सब्जी भी काफी पसंद है. इसका ही लुफ्त उन्होंने बुधवार को अपने गांव भाड़ाहेड़ा में उठाया.

Last Updated : May 3, 2023, 4:55 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.