ETV Bharat / state

कोटा : नए वार्ड खोलने की तैयारी में जुटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन...जानें क्यों - राजस्थान हिंदी न्यूज

कोटा मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसको देखते हुए अब यहां नए वार्ड खोलने की तैयारी चल रही है. इसके तहत 40 स्टाफ को नियुक्ति दी जा रही है.

कोविड-19, Kota Medical College
खुलेंगे अस्पताल में नए वार्ड
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 1:58 PM IST

कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जिले सहित बारां और बूंदी के कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अब कोटा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रोगी भी अब ज्यादा सामने आने लगे हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के आईसीयू पूरी तरह से कोरोना मरीजों से फुल हो गया है. यहां तक कि अस्पताल भी फुल ही चल रहा है. यहां अब नए वार्ड खोलने की जरूरत आ गई है.

खुलेंगे अस्पताल में नए वार्ड

जिले में कोविड-19 के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कोटा, बारां और बूंदी के भी मरीजों का कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है. जिले में कोरोना के गंभीर रोगियों के ज्यादा केस आने लगे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट रहती है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के आईसीयू पूरी तरह से कोरोना मरीजों से भर गया है. यहां तक कि अस्पताल भी फुल ही चल रहा है. ऐसे में नए वार्ड खोलने की जरूरत आ गई है. इसी को देखते हुए 40 जनों के स्टाफ को नई नियुक्ति दी जा रही है. जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें. Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 595 नए मरीज, कुल आंकड़ा 55,482...अबतक 821 की मौत

प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ गई है. साथ ही गंभीर कोरोना रोगी भी ज्यादा आ रहे हैं. ऐसे में दो-तीन नए वार्डों को शुरू करने के लिए संवेदक के जरिए नर्सिंग स्टाफ लिया जाएगा.

45 नए वेंटिलेटर भी मंगाए...

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में 75 वेंटीलेटर पहले से हैं. कोविड-19 में गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 45 नए वेंटिलेटर मंगा लिए गए हैं. जिनको एक-दो दिन में इंस्टॉल कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी से छह ही मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जबकि करीब 40 के आसपास मरीज नॉरमल ऑक्सीजन पर हैं.

ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट बड़ी...

कोरोना से पीड़ित मेडिकल कॉलेज में जो भी मरीज सामने आ रहे हैं, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गड़बड़ा रहा है. ऐसे में इन गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट बढ़ गई है. पहले तो मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जहां 170 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट है. वह भी जवाब देने की स्थिति में आ गया है. अब रोज 225 के आसपास सिलेंडरों की जरूरत बताई जा रही है. ऐसे में एमबीएस और जेके लोन अस्पताल से भी सिलेंडर मंगवाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : बूंदी: एक दिन में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 326 पर

दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहा है जो कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 मरीजों के लिए काम आएंगे. प्राचार्य डॉ. सरदाना का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में दो ऑक्सीजन प्लांट बनने हैं. जिनके भी आदेश जारी कर दिए हैं.

कोटा. मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जिले सहित बारां और बूंदी के कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. अब कोटा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रोगी भी अब ज्यादा सामने आने लगे हैं. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के आईसीयू पूरी तरह से कोरोना मरीजों से फुल हो गया है. यहां तक कि अस्पताल भी फुल ही चल रहा है. यहां अब नए वार्ड खोलने की जरूरत आ गई है.

खुलेंगे अस्पताल में नए वार्ड

जिले में कोविड-19 के लगातार मरीज बढ़ते जा रहे हैं. कोटा, बारां और बूंदी के भी मरीजों का कोटा मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है. जिले में कोरोना के गंभीर रोगियों के ज्यादा केस आने लगे हैं, जिन्हें ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट रहती है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल के आईसीयू पूरी तरह से कोरोना मरीजों से भर गया है. यहां तक कि अस्पताल भी फुल ही चल रहा है. ऐसे में नए वार्ड खोलने की जरूरत आ गई है. इसी को देखते हुए 40 जनों के स्टाफ को नई नियुक्ति दी जा रही है. जिसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें. Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 595 नए मरीज, कुल आंकड़ा 55,482...अबतक 821 की मौत

प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना का कहना है कि मरीजों की संख्या बढ़ गई है. साथ ही गंभीर कोरोना रोगी भी ज्यादा आ रहे हैं. ऐसे में दो-तीन नए वार्डों को शुरू करने के लिए संवेदक के जरिए नर्सिंग स्टाफ लिया जाएगा.

45 नए वेंटिलेटर भी मंगाए...

मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में 75 वेंटीलेटर पहले से हैं. कोविड-19 में गंभीर मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 45 नए वेंटिलेटर मंगा लिए गए हैं. जिनको एक-दो दिन में इंस्टॉल कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी से छह ही मरीज वेंटिलेटर पर हैं. जबकि करीब 40 के आसपास मरीज नॉरमल ऑक्सीजन पर हैं.

ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट बड़ी...

कोरोना से पीड़ित मेडिकल कॉलेज में जो भी मरीज सामने आ रहे हैं, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है और शरीर में ऑक्सीजन का स्तर काफी गड़बड़ा रहा है. ऐसे में इन गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की रिक्वायरमेंट बढ़ गई है. पहले तो मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में जहां 170 सिलेंडर की क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट है. वह भी जवाब देने की स्थिति में आ गया है. अब रोज 225 के आसपास सिलेंडरों की जरूरत बताई जा रही है. ऐसे में एमबीएस और जेके लोन अस्पताल से भी सिलेंडर मंगवाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : बूंदी: एक दिन में 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 326 पर

दूसरी ओर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को नए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीद रहा है जो कि मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 मरीजों के लिए काम आएंगे. प्राचार्य डॉ. सरदाना का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल की सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में दो ऑक्सीजन प्लांट बनने हैं. जिनके भी आदेश जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.