कोटा. जिले के मेडिकल कालेज के नए प्रिंसिपल न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर प्रोफेसर डॉ.विजय सरदाना ने कार्यभार ग्रहण कर लिया. साथ ही मौजूदा प्रिंसिपल डॉ.गिरीश वर्मा ने सरदाना को विधिवत चार्ज सौंपा. इस मौके पर दोनों को मालाएं पहनाकर अभिनंदन किया.
अधीक्षक डॉ.नवीन सक्सेना व डॉ.एच एल मीणा भी मौजूद रहे.वहीं सभी एच ओ डी ने उन्हें बधाइयां दी ज्वाइनिंग के दौरान डॉ.वर्मा व डॉ.सरदाना के बीच खूब हंसी मजाक हुई. डॉ.सरदाना ने ज्वाइनिंग के साथ ही अपने एजेंडे पर काम करना शुरू कर दिया.
सभी अस्पताल अधीक्षकों, पीडब्लूडी इंजीनियरों, वितीय सलाहकार व एकेडमिक इंचार्ज की मीटिंग बुलवाई है.उधर, न्यायिक कर्मचारियों संघ के अध्यक्ष पंकज गोड़ व सचिव गणेश मोबिया की अगुवाई में डॉ.सरदाना का अभिनंदन किया.