ETV Bharat / state

अतिक्रमण के खिलाफ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 मकानों को किया ध्वस्त - Kota forest department encroachment action

कोटा के आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था.  जिस पर विभाग ने अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए करीब 60 से 70 कच्चे पक्के मकानों को ध्वस्त किया. इस कार्रवाई को  वनकर्मियों और पुलिस जाब्ते ने मिलकर इस अंजाम दिया.

Kota forest department encroachment action,कोटा वनविभाग अतिक्रमण कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 11:13 PM IST

आंवली रोझड़ी (कोटा). आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर वन विभाग, रेंजर और वन मंडल की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध 60 से 70 मकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान वन मंडल के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आंवली रोझड़ी में गुप्त कार्रवाई की गई है. जिसमें डीएफओ ने आस-पास के रेंजर्स और आरकेपुरम थाने से पुलिस जाप्ता बुलाया गया.

वन विभाग ने अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए कई मकानों को किया ध्वस्त

पढ़ें. रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी

जिसके बाद नगर निगम की दो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि आंवली रोझड़ी में करीब 50 से 60 बाउंड्री और 20से 30 पक्के निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया. साथ ही बताया कि जो लोग अभी रह रहे हैं, उनको चेतावनी दी है कि मकानों को जल्द खाली कर दें, अन्यथा सामानों सहित इनको तोड़ा जायेगा. वहीं आंवली रोझड़ी में अतिक्रमियों से वन विभाग ने करोड़ों रुपयों की जमीन मुक्त करवाई है.

आंवली रोझड़ी (कोटा). आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर वन विभाग, रेंजर और वन मंडल की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध 60 से 70 मकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान वन मंडल के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आंवली रोझड़ी में गुप्त कार्रवाई की गई है. जिसमें डीएफओ ने आस-पास के रेंजर्स और आरकेपुरम थाने से पुलिस जाप्ता बुलाया गया.

वन विभाग ने अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए कई मकानों को किया ध्वस्त

पढ़ें. रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी

जिसके बाद नगर निगम की दो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि आंवली रोझड़ी में करीब 50 से 60 बाउंड्री और 20से 30 पक्के निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया. साथ ही बताया कि जो लोग अभी रह रहे हैं, उनको चेतावनी दी है कि मकानों को जल्द खाली कर दें, अन्यथा सामानों सहित इनको तोड़ा जायेगा. वहीं आंवली रोझड़ी में अतिक्रमियों से वन विभाग ने करोड़ों रुपयों की जमीन मुक्त करवाई है.

Intro:वन विभाग ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई करते हुए आंवली रोझड़ी में करीब तीन दर्जन मकानों को ध्वस्त किया।

कोटा के आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर लोगो ने अतिक्रमण कर रखा था जिसके चलते विभाग ने अतिक्रमण की कार्यवाही करते हुए दो जेसीबी मशीन की सहायता से करीब60 से70 कच्चे पक्के मकानों को ध्वस्त किया।अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करीब 3 घँटे भारी वन कर्मियों ओर पुलिस जाप्ते के बीच इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

Body:वन विभाग की जमीन पर आंवली रोझड़ी अतिक्रमियों ने मकान व प्लाट पर बाउन्ड्री कर रखी है।इसको देखते हुए शुक्रवार को वन विभाग के अधिकारी और रेंजर ओर वन मंडल की टीम के साथ अतिक्रमण की कार्यवाही की जिसमे करीब60 से 70 मकानों को ध्वस्त किया।वन मंडल के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आंवली रोझड़ी में गुप्त कार्यवाही की गई।जिसमें डीएफओ ने आस पास के रेंजर्स ओर स्टाफ को बुलवाया।इसमे करीब60 से70 जवान ओर आरकेपुरम थाने से पुलिस जाप्ता बुलाया गया।ओर नगर निगम की दो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया है।उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही को बिल्कुल गुप्त रखा है।उन्होंने बताया कि आंवली रोझड़ी में करीब50 से60 बाउंड्री ओर20से तीस पक्के निर्माण जिसमे लोगो ने कब्जा किया हुआ था।जिसमे अतिक्रमियों ने छतों पर आरसीसी तक डाली हुई है।उनको जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया।उन्होंने कहा कि जो लोग अभी रह रहे हैं उनको चेतावनी दी है कि मकानों को जल्द खाली कर दें अन्यथा सामानों सहित इनको तोड़ा जायेगा।आरके पुरम थाना के एएसआई ने जानकारी दी कि करीब 50से 60 पुलिस जाप्ते के साथ ओर वन विभाग की टीम ने मिलकर आंवली में करीब पचास बाउन्ड्री ओर करीब30 मकान ध्वस्त किय ओर जो रह रहे है उनको नोटिस दे दिए गए है कि इनको जल्द ही खाली कर दे।अगली कार्यवाही जल्दी की जाएगी।

Conclusion:आंवली रोझड़ी में अतिक्रमियों से वन विभाग ने करोड़ो रुपयों की जमीन मुक्त करवाई।वही अधिकारियों का कहना है कि बच्ची हुई जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को जल्द ही कारवाही की जाएगी।
बाईट-नवनीत शर्मा, अधिकारी वन मंडल
बाईट-रामनारायण, सब इंपेक्टर, थाना आरके पुरम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.