आंवली रोझड़ी (कोटा). आंवली रोझड़ी में वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था, जिस पर वन विभाग, रेंजर और वन मंडल की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए अवैध 60 से 70 मकानों को ध्वस्त किया. इस दौरान वन मंडल के अधिकारी ने बताया कि वन विभाग ने आंवली रोझड़ी में गुप्त कार्रवाई की गई है. जिसमें डीएफओ ने आस-पास के रेंजर्स और आरकेपुरम थाने से पुलिस जाप्ता बुलाया गया.
पढ़ें. रोहतांग समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, घाटी में 3 दिन का अलर्ट जारी
जिसके बाद नगर निगम की दो जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया है. उन्होंने बताया कि आंवली रोझड़ी में करीब 50 से 60 बाउंड्री और 20से 30 पक्के निर्माण को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया. साथ ही बताया कि जो लोग अभी रह रहे हैं, उनको चेतावनी दी है कि मकानों को जल्द खाली कर दें, अन्यथा सामानों सहित इनको तोड़ा जायेगा. वहीं आंवली रोझड़ी में अतिक्रमियों से वन विभाग ने करोड़ों रुपयों की जमीन मुक्त करवाई है.