इटावा (कोटा). उपखंड क्षेत्र के दौरे पर कोटा कलेक्टर उज्ज्वल कुमार राठौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इटावा पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठककर क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की और क्षेत्र के विकास को गति देने और जिम्मेदारियों से कार्यों का निर्वाह करने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने ढिबरी बड़ौद की कालीसिंध नदी पर 23 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन पुलिया को तैयार करने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में अंधविश्वास की यातनाएं, 13 दिन की मासूम को लगाए ब्लेड से कट, हालत गंभीर
इस मौके पर इटावा एसडीएम रामावतार बरनाला, इटावा एसएचओ मुकेश मीणा, पीडब्ल्यूडी एक्सईन मुकेश मीणा, बीडीओ गोपाल लाल मीणा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले कलेक्टर उज्ज्वल राठौर ने इटावा पहुंचकर बड़ौद कस्बे के पास 601 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एबरा नोनेरा बैराज डैम का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ के बैठक ली जिसमें सहायक अभियंता दुलीचन्द ने डैम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बताया कि पूरा प्रोजेक्ट 37 हजार करोड़ रुपए का है, जो पेयजल और सिंचाई योजना के लिए हैं, जिसमें से दिलीप बिल्डकॉन कंपनी को 601 करोड़ रुपए का कार्य मिला है. साथ ही इस डैम के माध्यम से राजस्थान के 12 जिलों में पेयजल और सिंचाई योजना के लिए इस पानी का उपयोग किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : ई-मित्र सेवाओं की नई दरें तय, पानी-बिजली के भुगतान का नहीं लगेगा शुल्क
साथ ही डैम प्रोजेक्ट मैनेजर रामजी वर्मा ने बताया कि डैम का कार्य लगातार प्रगति पर है, किन्तु बारिश के कारण अभी रुका हुआ है. जैसी नदी में पानी कम होता है. कार्य को तीव्र गति के साथ प्रारम्भ करवाया जाएगा. दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा इस कार्य को मार्च 2022 तक पूरा करवाया जाएगा. डैम के बारे में जानकारी के बाद डैम के कार्यस्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया.