इटावा (कोटा). इटावा के सुल्तानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समय पर आक्सीजन नहीं मिलने से वृद्धा के दम तोड़ने का मामला अब राजनीतिक रूप लेने लगा है. बताया जा रहा है कि भाजपा इस मुद्दे पर राजनीतिक करते नजर आ रही है. जिसके चलते वृद्धा की मौत के मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुल्तानपुर चिकित्सालय में हंगामा किया और जोरदार नारेबाजी करते हुए अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाए.
वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने लापरवाह कार्मिको के खिलाफ उचित कार्रवाही की मांग को लेकर दीगोद एसडीएम जब्बर सिंह को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की और लापरवाह कार्मिकों पर उचित कार्रवाई की मांग की है.
यह भी पढ़ें- नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में कोटा में उग्र प्रदर्शन
बता दें की बुधवार को देर रात सुल्तानपुर चिकित्सालय में समय पर आक्सीजन नहीं मिलने की वजह से 70 वर्षीय वृद्धा रामभरोसी बाई की मौत हो गई थी. जिसके बाद सुल्तानपुर चिकित्सालय की व्यवस्थाएं पर सवाल उठने लेग हैं.