जयपुर : भांकरोटा क्षेत्र में हुए दर्दनाक अग्निकांड में मृतकों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. विजिता और विजेंद्र के बाद 35 वर्षीय बंसीलाल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद इस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 18 पहुंच गया है. 70 फीसदी झुलसी विजेता और विजेंद्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, जबकि बीते दिन चालक युसूफ और नरेश बाबू ने दम तोड़ दिया था.
घायलों का इलाज कर रहे हैं एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके जैन का कहना है कि जिन मरीजों की मौत हुई थी, वे 70 से 80 प्रतिशत झुलस गए थे, जिससे डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल रहे. इस हादसे में कुल 15 मरीज अब भी आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि झुलसे मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और अगले 48 घंटे बेहद अहम हैं. वहीं, बीते दिन तीन मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया था.
इसे भी पढ़ें - भांकरोटा अग्निकांड: ब्लैक स्पॉट को लेकर भजनलाल सरकार सख्त, बुलाई परिवहन और NHAI की बैठक - CM BHAJANLAL SHARMA
चौथे अज्ञात मृतक की हुई पहचान : वहीं, हादसे के बाद चार ऐसे शव एसएमएस अस्पताल पहुंचे थे, जिनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. हालांकि, डीएनए जांच के बाद तीन शवों की पहचान हो गई थी, इसमें एक रिटायर्ड आईएएस शामिल थे. वहीं, चौथे शव की पहचान बुधवार को कालूराम पुत्र डालूराम निवासी चित्तौड़गढ़ के रूप में हुई. कालूराम के पुत्र और पुत्री से डीएनए के मिलान के बाद पुष्टि हुई. कालूराम उदयपुर से आने वाली बस का खलासी था.
विजेंद्र का हुआ था स्किन ट्रांसप्लांट : वहीं, बीते दिनों दो मरीजों का स्कीन ट्रांसप्लांट भी किया गया था. इस हादसे में घायल हुए मरीज विजेंद्र और लालाराम का स्किन ट्रांसप्लांट किया गया था, लेकिन विजेंद्र ने दम तोड़ दिया.