सांगोद (कोटा) . जिले के सांगोद उपखंड में एक बार फिर ठेकेदार की लापरवाही सामने आई. दरअसल मंगलवार रात को कस्बे के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास नाले के पानी की निकासी के लिए सड़क के आरपार गहरे गड्ढे खोदे गए है.
जिसमें एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर उस गड्ढे में जा गिरा. बाइक सवार को गंभीर चोटे आ गई.बता दे कि इससे पहले शनिवार रात को यहां एक बाइक सवार गिर गया था. बावजूद इसके ना तो नगर पालिका ने समस्या की सुध नहीं ली.
पढ़ेंः कोटा: छात्र संघ सचिवालय के उद्घाटन को लेकर छात्राओं और कॉलेज प्रशासन में तनातनी
उल्लेखनीय है कि यहां नगर पालिका ने एक सप्ताह पहले यहां सड़क के एक ओर नाले के पानी को दूसरी तरफ बने नाले में मिलाने के लिए कार्य शुरू करवाया था. ठेकेदार ने कई फीट चौड़ा और गहरा गड्ढा आधी सड़क के हिस्से तक खोद दिया. लेकिन मुख्य मार्ग होने के बावजूद यहां वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर कोई संकेतक और अन्य व्यवस्था नहीं की.जिस कारण यह लापरवाही आए दिन वाहन चालकों पर भारी पड़ रही हैं.