कोटा। लोकसभा में स्पीकर ओम बिरला और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने आज कोटा जंक्शन से अहमदाबाद के उपनगरीय स्टेशन असारवा को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ट्रेन अपने तय समय से 6:45 बजे कोटा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर से रवाना हुई. इस दौरान चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ट्रेन में सवार हुए और वह चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया स्टेशन तक ट्रेन के जरिए ही यात्रा करेंगे.
जल्द शुरू होगी वंदे भारत ट्रेनः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे बोर्ड इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच बन रहे हैं. वैसे ही रेल मंडलों को सौंपा जा रहा है. जल्द ही कोटा रेल मंडल को भी कोच मिलेगा. जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि कोटा से किस शहर के बीच में संचालित करना है. इसके साथ ही लोकसभा स्पीकर ने कहा कि कोटा के दो स्टेशन जंक्शन और डकनिया तलाव को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाया जा रहा है. इसके लिए रेलवे 360 करोड़ रुपए खर्च कर रही है.
व्यापारियों को होगी सुविधाः बिरला ने कहा कि कोटा असारवा एक्सप्रेस अहमदाबाद के उपनगरीय स्टेशन तक जाएगी. ऐसे में इसके जरिए सीधा गुजरात से कोटा का कनेक्शन जुड़ गया है. कई व्यापारी व संस्थाएं भी गुजरात अपने कार्य से जाती है, उन्हें भी इस ट्रेन से सुविधा होगी. कोचिंग के स्टूडेंट्स को भी यह फायदा मिलेगा. बड़ी संख्या में कोटा में गुजराती समाज के लोग भी रहते हैं. वह भी अपने रिश्तेदारों और परिचितों से जाने के लिए ट्रेन का उपयोग कर सकेंगे. साथ उन्होंने कहा कि ट्रेन कोटा से बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर होती हुई गुजरात जाएगी. ऐसे में रेलवे ट्रैक पर आने वाले सभी कस्बो व शहरों के लोगों को फायदा मिलेगा.
सप्ताह में दो दिन चलेगी ट्रेनः आपको बता दें कि सप्ताह में 2 दिन चलने वाली यह ट्रेन बूंदी, चंदेरिया, उदयपुर के रास्ते डूंगरपुर होती हुई अहमदाबाद के सेटेलाइट स्टेशन असारवा जंक्शन जाएगी. ट्रेन संख्या 19822 मंगलवार और शुक्रवार शाम 6:45 बजे कोटा से रवाना होगी. साथ ही अगले दिन सुबह 6:00 बजे असारवा जंक्शन पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 19821 असारवा से कोटा के बीच बुधवार और शनिवार को चलेगी. यह सुबह 9 बजे रवाना होकर रात को 8.40 बजे कोटा पहुंचेगी. रास्ते में बूंदी, मांडलगढ़, बस्सी बेरीसाल, पारसोली, चंदेरिया, फतेहनगर, कपासन, मावली, राणा प्रताप नगर, जावर, उदयपुर सिटी, लुसाड़िया, डूंगरपुर, जयसमंद रोड, हिम्मतनगर, दाहेगम, नंदोल, रायगढ़ रोड और सरदारग्राम स्टेशन पर ठहरेगी.
Also Read: ओम बिरला से संबंधित ये खबरें भी पढ़े...
|
लगभग पूरी खाली गई है ट्रेनः कोटा असारवा एक्सप्रेस का आज पहला फेरा था. इसे 28 फरवरी को ही घोषित किया गया था. ऐसे में 3 दिन में ही इसकी रेलवे ने बुकिंग चलाई थी. जिसमें भी पर्याप्त संख्या में बुकिंग नहीं हुई थी. ऐसे में यह ट्रेन खाली ही गई है. ट्रेन के सभी कोचों में इक्के-दुक्के ही पैसेंजर मौजूद थे. ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 7 स्लीपर, 2 जनरल व एक कोच दिव्यांग व गार्ड है. रेलवे को उम्मीद है कि जब ट्रेन का लगातार संचालन होगा, तब इसमें पूरी तरह से बुकिंग होने लगेगी.