ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: 6 अप्रैल से एग्जाम, NTA ने अभी नहीं जारी किए एडमिट कार्ड, संभावना आज - Rajasthan Hindi News

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस (Jee main 2023) एग्जाम 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है. जिसकी तैयारी लाखों स्टूडेंट कर रहे हैं. इस बार भी अप्रैल अटेंप्ट में भी करीब दस लाख छात्र परीक्षा देंगे. हालांकि, अभी तक छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है.

JEE MAIN 2023
JEE MAIN 2023
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 12:18 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस (Jee main 2023) एग्जाम 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है. परीक्षा की तैयारी लाखों छात्र कर रहे हैं. अप्रैल अटेंप्ट में भी करीब दस लाख छात्र एग्जाम देंगे. हालांकि, अभी तक स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. ये सभी छात्रों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 अप्रैल को दे दी थी, लेकिन अब परीक्षा में महज 3 दिन बचे हैं. इन छात्रों को यह नहीं पता है कि उनका परीक्षा का सेंटर कहां पर है. यह सभी स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि छात्रों को उनके परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप से दे दी गई है. हालांकि, जिन विद्यार्थियों का 6 अप्रैल को परीक्षा है, उनको 3 दिन ही बचे हैं. इसलिए उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी भी जारी कर देनी चाहिए. आहूजा ने संभावना जताई है कि एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन अप्रैल अटेम्प्ट के लिए 3.4 लाख नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जनवरी अटेम्प्ट के लिए 9.06 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. ऐसे में इस बार अप्रैल अटेंप्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी 10 लाख से ज्यादा हो सकती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 में बैठने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 11 लाख 60 हजार के आसपास पहुंच सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा.

पढ़ें : JEE MAIN 2023: NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, 5 दिन बाद परीक्षा होगी शुरू

बदली गई थी परीक्षा की तारीख : अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप के साथ परीक्षा आयोजन की तारीखों में भी बदलाव कर दिया था. पहले यह आयोजन 6 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी. इसमें 13 और 15 अप्रैल रिजर्व डेट रखी थी. हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब जेईईमेन परीक्षा 6 से 15 अप्रैल के बीच होगी. यानी परीक्षा के लिए दो दिन अतिरिक्त कर दिए गए है . जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में 6, 8,10,11, 12, 13 और 15 अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. वहीं 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा अभी भी 7 दिवस में ही संपन्न होगी.

पढ़ें : JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट में परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने भरा अप्रैल अटेंप्ट का रजिस्ट्रेशन फार्म, पेश आ सकती हैं ये दिक्कतें

इसलिए महत्वपूर्ण होता है एडमिट कार्ड : एडमिट कार्ड में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले परीक्षा के दौरान और बाद में क्या-क्या करना होता है, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा ड्रेस कोड से लेकर किन किन बातों का ध्यान विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए रखना है, यह भी जारी किया जाता है. साथ ही किन डॉक्यूमेंट से उन्हें प्रवेश मिलेगा यह भी दी जाती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स को अपने ओरिजनल आईडी प्रुफ, फोटोग्राफ को व्यवस्थित कर लेना चाहिए. क्योंकि परीक्षा केन्द्र में उन्हें अपने साथ मूल प्रमाण पत्रों को ले जाना होगा.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस (Jee main 2023) एग्जाम 6 अप्रैल से शुरू होने वाली है. परीक्षा की तैयारी लाखों छात्र कर रहे हैं. अप्रैल अटेंप्ट में भी करीब दस लाख छात्र एग्जाम देंगे. हालांकि, अभी तक स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. ये सभी छात्रों को उनके परीक्षा शहर की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 अप्रैल को दे दी थी, लेकिन अब परीक्षा में महज 3 दिन बचे हैं. इन छात्रों को यह नहीं पता है कि उनका परीक्षा का सेंटर कहां पर है. यह सभी स्टूडेंट्स अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी के लिए एडमिट कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे हैं.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि छात्रों को उनके परीक्षा शहर और तारीख की जानकारी सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप से दे दी गई है. हालांकि, जिन विद्यार्थियों का 6 अप्रैल को परीक्षा है, उनको 3 दिन ही बचे हैं. इसलिए उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी भी जारी कर देनी चाहिए. आहूजा ने संभावना जताई है कि एडमिट कार्ड आज जारी किए जा सकते हैं. बता दें कि जेईई मेन अप्रैल अटेम्प्ट के लिए 3.4 लाख नए विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. जनवरी अटेम्प्ट के लिए 9.06 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था. ऐसे में इस बार अप्रैल अटेंप्ट में बैठने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी 10 लाख से ज्यादा हो सकती है. जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम 2023 में बैठने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या 11 लाख 60 हजार के आसपास पहुंच सकती है. अगर ऐसा होता है, तो यह एक रिकॉर्ड बनेगा.

पढ़ें : JEE MAIN 2023: NTA ने जारी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप, 5 दिन बाद परीक्षा होगी शुरू

बदली गई थी परीक्षा की तारीख : अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप के साथ परीक्षा आयोजन की तारीखों में भी बदलाव कर दिया था. पहले यह आयोजन 6 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित की जानी थी. इसमें 13 और 15 अप्रैल रिजर्व डेट रखी थी. हालांकि अब इसमें बदलाव कर दिया गया है. अब जेईईमेन परीक्षा 6 से 15 अप्रैल के बीच होगी. यानी परीक्षा के लिए दो दिन अतिरिक्त कर दिए गए है . जेईई मेन अप्रैल परीक्षा में 6, 8,10,11, 12, 13 और 15 अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. वहीं 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा अभी भी 7 दिवस में ही संपन्न होगी.

पढ़ें : JEE MAIN 2023: जनवरी अटेंप्ट में परीक्षा दे चुके विद्यार्थियों ने भरा अप्रैल अटेंप्ट का रजिस्ट्रेशन फार्म, पेश आ सकती हैं ये दिक्कतें

इसलिए महत्वपूर्ण होता है एडमिट कार्ड : एडमिट कार्ड में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पहले परीक्षा के दौरान और बाद में क्या-क्या करना होता है, इसकी पूरी जानकारी दी जाती है. इसके अलावा ड्रेस कोड से लेकर किन किन बातों का ध्यान विद्यार्थियों को प्रवेश के लिए रखना है, यह भी जारी किया जाता है. साथ ही किन डॉक्यूमेंट से उन्हें प्रवेश मिलेगा यह भी दी जाती है. हालांकि, एक्सपर्ट्स के अनुसार स्टूडेंट्स को अपने ओरिजनल आईडी प्रुफ, फोटोग्राफ को व्यवस्थित कर लेना चाहिए. क्योंकि परीक्षा केन्द्र में उन्हें अपने साथ मूल प्रमाण पत्रों को ले जाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.