ETV Bharat / state

जेके लोन अस्पताल में बच्चों की अदला-बदली, 5 घंटे की मशक्कत के बाद वापस परिजनों खुद का बच्चा - जेके लोन अस्पताल कोटा

कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चे के बदले जाने को लेकर कुछ देर हंगामा हुआ लेकिन पुलिस की सक्रियता और सजगता से 5 घंटे की मशक्कत के बाद परिजनों को वापस बच्चा मिल सका. वहीं पुलिस ने बदले गए बच्चों को अपने-अपने परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन ने भी पूरे मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है.

जेके लोन अस्पताल कोटा में बदल गया बच्चा
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 6:43 PM IST

कोटा. शहर के जेके लोन अस्पताल में बच्चा बदलने का एक मामला सामने आया है. जिसमें प्रसूता के परिजनों को बेटी देकर उनका बेटा ले गए. हालांकि नयापुरा और एमबीएस पुलिस चौकी टीम की 5 घंटे की मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया और बदला हुआ बच्चे वापस अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा गलफत में बदला है या फिर जानबूझकर बदला गया है.

जेके लोन अस्पताल कोटा में बदल गया बच्चा

मामले के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी माया अपने परिजनों के साथ डिलीवरी के लिए कोटा 108 एंबुलेंस से आ रही थी. उसका एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया. जिसमें लड़के का जन्म हुआ था. परिजन प्रसूता और नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे और दोनों को भर्ती करवा दिया. उसकी परिजन पिंकी अस्पताल में पर्ची बनवाने व अन्य अस्पताल के कार्य में जुटी हुई थी. उसी दौरान पिंकी के चक्कर आने पर पास में खड़ी दूसरी महिला को उसने बच्चा सौंपा. इस दौरान बच्चा बदल गया और उसके हाथ में लड़की आ गई.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है

जब माया के परिजनों को पता चला कि उनके पास लड़की है तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और बच्चा बदलने की सूचना पर एमबीएस चौकी और नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा भी मौके पर आए. इस मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि कोटा के रंगपुर निवासी कौशल्या अस्पताल में भर्ती है. जिसके रिकॉर्ड में लड़की दर्शाई गई है और उसके पास लड़का है. ऐसे में पूछताछ के लिए कौशल्या के परिजनों को भी बुलाया गया. हालांकि कौशल्या के परिजनों ने भी बेटा होने की बात करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के लिए नहीं थम रहा किसानों का विवाद, अब सांसद मीणा से लगाई गुहार

सभी प्रसूताओं के टिकट जांचे तब सामने आया मामला

जब कौशल्या के परिजनों ने भी विरोध शुरू कर दिया, तब अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती सभी प्रसूताओं के पर्चे जांचें. साथ ही उनके पास लड़का है या लड़की इसकी जांच भी की गई. तब सामने आया कि लाडपुरा निवासी सरताज नाम की प्रसूता, जिसकी कल डिलीवरी हुई थी, वह अस्पताल के वार्ड में उन्हें नहीं मिली. ऐसे में नयापुरा पुलिस ने उसका एड्रेस निकाल उसके घर पर तलाश करने पहुंची और उसके पति नईम को लेकर अस्पताल आई.

तब सामने आया है कि प्रसूता सरताज अस्पताल में ही दूसरे वार्ड में भर्ती है. उसके पास लड़की की जगह लड़का मिला. उसने खुद ने भी स्वीकार किया है कि उसका बच्चा बदल गया है. उसकी लड़की थी और उसके पास लड़का है. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बदले हुए बच्चों को अपने-अपने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हालांकि, अपने वार्ड से गायब होने का सही जवाब प्रसूता सरताज और उसका पति नईम नहीं दे पाया है. ऐसे में प्रबंधन को शक है कि कहीं सरताज के परिजनों ने तो बच्चा जानबूझकर नहीं बदला है.

गलत रिकॉर्ड ने बढ़ाई गलफत

अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने कौशल्या के भर्ती टिकट और अन्य कागजातों पर लड़की दर्शाई. जबकि उसने बेटे को जन्म दिया था. इस रिकॉर्ड के चलते गफलत बढ़ गई और अस्पताल प्रबंधन को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दोषी स्टाफ और चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही तीन सदस्यों की कमेटी इस पूरे मामले की जांच के लिए भी गठित कर दी है.

कोटा. शहर के जेके लोन अस्पताल में बच्चा बदलने का एक मामला सामने आया है. जिसमें प्रसूता के परिजनों को बेटी देकर उनका बेटा ले गए. हालांकि नयापुरा और एमबीएस पुलिस चौकी टीम की 5 घंटे की मशक्कत के बाद इस मामले को सुलझा लिया गया और बदला हुआ बच्चे वापस अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा गलफत में बदला है या फिर जानबूझकर बदला गया है.

जेके लोन अस्पताल कोटा में बदल गया बच्चा

मामले के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी माया अपने परिजनों के साथ डिलीवरी के लिए कोटा 108 एंबुलेंस से आ रही थी. उसका एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया. जिसमें लड़के का जन्म हुआ था. परिजन प्रसूता और नवजात को लेकर अस्पताल पहुंचे और दोनों को भर्ती करवा दिया. उसकी परिजन पिंकी अस्पताल में पर्ची बनवाने व अन्य अस्पताल के कार्य में जुटी हुई थी. उसी दौरान पिंकी के चक्कर आने पर पास में खड़ी दूसरी महिला को उसने बच्चा सौंपा. इस दौरान बच्चा बदल गया और उसके हाथ में लड़की आ गई.

यह भी पढ़ें : हेल्थ इंडेक्स में जयपुर बाहर, पूर्व चिकित्सा मंत्री सराफ ने कहा - मौजूदा सरकार नाकारा, दो गुटों में बंटी है

जब माया के परिजनों को पता चला कि उनके पास लड़की है तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और बच्चा बदलने की सूचना पर एमबीएस चौकी और नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा भी मौके पर आए. इस मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि कोटा के रंगपुर निवासी कौशल्या अस्पताल में भर्ती है. जिसके रिकॉर्ड में लड़की दर्शाई गई है और उसके पास लड़का है. ऐसे में पूछताछ के लिए कौशल्या के परिजनों को भी बुलाया गया. हालांकि कौशल्या के परिजनों ने भी बेटा होने की बात करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे के लिए नहीं थम रहा किसानों का विवाद, अब सांसद मीणा से लगाई गुहार

सभी प्रसूताओं के टिकट जांचे तब सामने आया मामला

जब कौशल्या के परिजनों ने भी विरोध शुरू कर दिया, तब अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती सभी प्रसूताओं के पर्चे जांचें. साथ ही उनके पास लड़का है या लड़की इसकी जांच भी की गई. तब सामने आया कि लाडपुरा निवासी सरताज नाम की प्रसूता, जिसकी कल डिलीवरी हुई थी, वह अस्पताल के वार्ड में उन्हें नहीं मिली. ऐसे में नयापुरा पुलिस ने उसका एड्रेस निकाल उसके घर पर तलाश करने पहुंची और उसके पति नईम को लेकर अस्पताल आई.

तब सामने आया है कि प्रसूता सरताज अस्पताल में ही दूसरे वार्ड में भर्ती है. उसके पास लड़की की जगह लड़का मिला. उसने खुद ने भी स्वीकार किया है कि उसका बच्चा बदल गया है. उसकी लड़की थी और उसके पास लड़का है. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बदले हुए बच्चों को अपने-अपने परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. हालांकि, अपने वार्ड से गायब होने का सही जवाब प्रसूता सरताज और उसका पति नईम नहीं दे पाया है. ऐसे में प्रबंधन को शक है कि कहीं सरताज के परिजनों ने तो बच्चा जानबूझकर नहीं बदला है.

गलत रिकॉर्ड ने बढ़ाई गलफत

अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने कौशल्या के भर्ती टिकट और अन्य कागजातों पर लड़की दर्शाई. जबकि उसने बेटे को जन्म दिया था. इस रिकॉर्ड के चलते गफलत बढ़ गई और अस्पताल प्रबंधन को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दोषी स्टाफ और चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही तीन सदस्यों की कमेटी इस पूरे मामले की जांच के लिए भी गठित कर दी है.

Intro:पुलिस ने पांच घंटे चली मशक्कत के बाद आखिर इस पूरे मामले को सुलझा दिया और बदले गए बच्चों को अपने-अपने परिजनों को सौंप दिया है. वहीं इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने पूरी जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी गठित कर दी है.Body:कोटा.
कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चा बदलने का मामला सामने आया है जिसमें प्रसूता के परिजनों को बेटी देकर बेटा ले गए हालांकि नयापुरा और एमबीए चौकी पुलिस की 4 घंटे की मशक्कत के बाद मामले को सुलझा लिया गया और बदला हुआ बच्चे वापस अपने परिजनों के सुपुर्द कर दिए है. हालांकि अभी इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चा गलफत में बदला है या फिर जानबूझकर बदला गया है.


मामले के अनुसार मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी माया अपने परिजनों के साथ डिलीवरी के लिए कोटा 108 एंबुलेंस से आ रही थी, उसके एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया. जिसमें लड़के का जन्म हुआ था. परिजन प्रसूता और नवजात को लेकर अस्पताल में पहुंचे और दोनों को भर्ती करवा दिया. उसके परिजन महिला पिंकी अस्पताल में पर्ची व अन्य कार्य बनवाने में जुटी हुई थी. इसी दौरान पिंकी के चक्कर आने पर पास में खड़ी दूसरी महिला को उसने बच्चा सौंपा. इस दौरान बच्चा बदल गया और उसके हाथ में लड़की आ गई. जब माया के परिजनों को पता चला कि उनके पास लड़की है तो उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया और बच्चा बदलने की सूचना पर एमबीएस चौकी और नयापुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएल मीणा भी मौके पर आए. इस मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि कोटा के रंग पुर निवासी कौशल्या अस्पताल में भर्ती है, जिसके रिकॉर्ड में लड़की दर्शाई गई है और उसके पास लड़का है. ऐसे में पूछताछ के लिए कौशल्या लेकर परिजनों को भी बुलाया गया. हालांकि कौशल्या लेकर परिजनों ने भी बेटा होने की बात करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.Conclusion:सभी प्रसूताओं के टिकट जाते तब सामने आया मामला
जब कौशल्या के परिजनों ने भी विरोध शुरू किया, तब अस्पताल प्रबंधन ने भर्ती सभी प्रसूताओं के पर्चे जांचें. साथ ही उनके पास लड़का है या लड़की इसकी जांच भी की गई. तब सामने आया कि लाडपुरा निवासी सरताज नाम की प्रसूता, जिसकी कल डिलीवरी हुई थी वह अस्पताल के वार्ड से गायब है. ऐसे में नयापुरा पुलिस में उसका एड्रेस निकाल उसके घर पर तलाश करने पहुंची और उसके पति नईम को लेकर अस्पताल आई. तब सामने आया है कि प्रसूता सरताज अस्पताल में ही दूसरे वार्ड में भर्ती है. उसके पास लड़की की जगह लड़का मिला. उसने खुद ने भी स्वीकार किया है कि उसका बच्चा बदल गया है. उसकी लड़की थी और उसके पास लड़का है. उसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने बदले हुए बच्चों को अपने अपने परिजनों को सुपुर्द किया है. हालांकि अपने वार्ड से गायब होने का सही जवाब प्रसूता सरताज और उसका पति नईम नहीं दे पाया है. ऐसे में प्रबंधन को शक है कि कहीं सरताज के परिजनों ने तो बच्चा जानबूझकर नहीं बदला है.

गलत रिकॉर्ड ने बढ़ाई गलफत
अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टरों और अन्य स्टाफ ने कौशल्या के भर्ती टिकट और अन्य कागजातों पर लड़की दर्शाई. जबकि उसने बेटे को जन्म दिया है. इस रिकॉर्ड के चलते गलत बढ़ गई और काफी घंटों की मशक्कत अस्पताल प्रबंधन को करनी पड़ी. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने दोषी स्टाफ और चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है. साथ ही तीन सदस्यों की कमेटी इस पूरे मामले की जांच के लिए बना दी है.


बाइट-- डॉ. एचएल मीणा, अधीक्षक, जेके लोन अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.