ETV Bharat / state

कार का शीशा तोड़ 12 लाख के गहने और नकदी ले गए चोर, दुल्हन को देने के लिए लाए थे - कोटा में कार का कांच तोड़ चोरी

कोटा में एक शादी समारोह स्थल के बाहर खड़ी गाड़ी से जेवरात और नकदी की चोरी का मामला सामने आया है. परिवादी के अनुसार चोरी करीब 12 लाख रुपए से ज्यादा की है. पुलिस जांच में जुटी है.

stolen in kota
कार का कांच तोड़ गहनों और नकदी की चोरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 2:28 PM IST

कोटा. शहर में शादी समारोह स्थल के बाहर खड़ी गाड़ी के कांच तोड़ चोरी का मामला सामने आया है. एसयूवी कार की कांच को तोड़कर उसमें रखे जेवरात और नकदी की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. परिवादी के अनुसार चोरी करीब 12 लाख रुपए से ज्यादा की है. इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है. परिवादी के अनुसार यह जेवर और नकदी दुल्हन को देने के लिए रखे हुए थे.

अनंतपुरा थाने के एएसआई बाबूलाल पारेता ने बताया कि थाना इलाके में रामचरण धर्मशाला में मंगलवार को विवाह समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए दुल्हन पक्ष के लोग मध्य प्रदेश के इंदौर से कोटा पहुंचे थे. उन्होंने अपनी लग्जरी फॉर्च्यूनर कार को इस धर्मशाला के तुरंत बाहर ही खड़ा किया था. एसयूवी कार के डैशबोर्ड में दुल्हन को देने वाले जेवर और नगदी भी रखी हुई थी. जैसे ही परिवादी और उनका परिवार अंदर गया, कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने एसयूवी के कांच तोड़ डैशबोर्ड पर रखे बैग को चुरा कर चंपत हो गए, जिसमें करीब 180 ग्राम सोने के जेवरात, चांदी के जेवर और एक लाख रुपए नगद थे. जेवरात की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.

पढ़ें : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 से अधिक घायल, विधायक मलिंगा ने की ये अपील

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस : गाड़ी का कांच टूटने की सूचना मिलने पर दुल्हन पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. एएसआई पारेता ने बताया कि पीयूष पुत्र मोहनलाल ने इस संबंध में शिकायत दी है. अभी इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. माना जा रहा है कि जिस हिसाब से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, अपराधी रैकी कर रहे थे. जैसे ही एसयूवी से उतरकर परिवादी रिसॉर्ट में अंदर गए. पीछे से इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और मौका स्थल से फरार हो गए. हालांकि कार में इस तरह से जेवरात रखकर छोड़कर जाना भी बड़ी लापरवाही है.

कोटा. शहर में शादी समारोह स्थल के बाहर खड़ी गाड़ी के कांच तोड़ चोरी का मामला सामने आया है. एसयूवी कार की कांच को तोड़कर उसमें रखे जेवरात और नकदी की अज्ञात चोर ने चोरी कर ली. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई. परिवादी के अनुसार चोरी करीब 12 लाख रुपए से ज्यादा की है. इस मामले में पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुट गई है. परिवादी के अनुसार यह जेवर और नकदी दुल्हन को देने के लिए रखे हुए थे.

अनंतपुरा थाने के एएसआई बाबूलाल पारेता ने बताया कि थाना इलाके में रामचरण धर्मशाला में मंगलवार को विवाह समारोह था. इसमें शामिल होने के लिए दुल्हन पक्ष के लोग मध्य प्रदेश के इंदौर से कोटा पहुंचे थे. उन्होंने अपनी लग्जरी फॉर्च्यूनर कार को इस धर्मशाला के तुरंत बाहर ही खड़ा किया था. एसयूवी कार के डैशबोर्ड में दुल्हन को देने वाले जेवर और नगदी भी रखी हुई थी. जैसे ही परिवादी और उनका परिवार अंदर गया, कुछ अज्ञात बदमाश आए और उन्होंने एसयूवी के कांच तोड़ डैशबोर्ड पर रखे बैग को चुरा कर चंपत हो गए, जिसमें करीब 180 ग्राम सोने के जेवरात, चांदी के जेवर और एक लाख रुपए नगद थे. जेवरात की कुल कीमत करीब 11 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है.

पढ़ें : चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 6 से अधिक घायल, विधायक मलिंगा ने की ये अपील

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस : गाड़ी का कांच टूटने की सूचना मिलने पर दुल्हन पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंचे थे. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस बीच पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. एएसआई पारेता ने बताया कि पीयूष पुत्र मोहनलाल ने इस संबंध में शिकायत दी है. अभी इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. माना जा रहा है कि जिस हिसाब से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, अपराधी रैकी कर रहे थे. जैसे ही एसयूवी से उतरकर परिवादी रिसॉर्ट में अंदर गए. पीछे से इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया और मौका स्थल से फरार हो गए. हालांकि कार में इस तरह से जेवरात रखकर छोड़कर जाना भी बड़ी लापरवाही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.