ETV Bharat / state

JEE MAIN 2023: स्टूडेंट्स का आरोप NTA की जारी रिकॉर्डेड रिस्पांस में गड़बड़ी, ईमेल कर जता रहे आपत्ति - जेईई मेन परीक्षा का परिणाम

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से विद्यार्थियों की ओर से एग्जाम में दिए आंसर मैच नहीं कर रहे हैं. इसे लेकर विद्यार्थियों ने एनटीए को मेल कर आपत्ति जताई है.

JEE Main response sheet not matching
JEE MAIN 2023: स्टूडेंट्स का आरोप NTA की जारी रिकॉर्डेड रिस्पांस में गड़बड़ी, ईमेल कर जता रहे आपत्ति
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:19 PM IST

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. कई स्टूडेंट्स ने इन पर आपत्ति जताई है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मेल कर सूचना दी है. स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट एग्जाम में दिए आंसर से मैच नहीं कर रही है. इसके चलते स्टूडेंट्स अपने परिणाम में अंतर आने की बात भी कह रहे हैं.

स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके रिकॉर्डर रिस्पांस शीट में कई कमियां हैं. जिसको लेकर वे संतुष्ट भी नहीं हैं. निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड्स में कई कमियां सामने आ रही हैं. इसे लेकर स्टूडेंट्स में असंतोष भी नजर आ रहा है. बहुत से ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके रिकॉर्डेड रिस्पांस उनके द्वारा जेईई-मेन अप्रैल अटेम्प्ट के दौरान दिए गए रिस्पांस से मेल नहीं खा रहे हैं. यहीं नहीं जिन सवालों के रिस्पांस विद्यार्थियों ने दिए हैं, वे ब्लैंक दिखा रहे हैं. इन विद्यार्थियों को समय रहते एनटीए को ई-मेल व ट्वीट के माध्यम से अवश्य ही संपर्क करना चाहिए.

पढ़ेंः JEE MAIN 2023: एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकाॅर्डेड रेस्पॉन्स

ढाई लाख विद्यार्थी होंगे एडवांस के लिए एलिजिबलः जेईई मेन परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 अप्रैल तक आंसर की और प्रश्न पत्र पर आपत्ति ले रही है. इसके बाद में सभी आपत्तियों को निस्तारित कर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. जिसके आधार पर ही जेईई मेन का परिणाम जारी होगा और इसमें से चयनित ढाई लाख बच्चे एडवांस के लिए क्वालीफाई करेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 25 अप्रैल से पहले ही जेईई मेन का परिणाम जारी हो जाएगा.

कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE MAIN 2023) की रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट में गड़बड़झाले का मामला सामने आया है. कई स्टूडेंट्स ने इन पर आपत्ति जताई है और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मेल कर सूचना दी है. स्टूडेंट्स का आरोप है कि उनकी रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट एग्जाम में दिए आंसर से मैच नहीं कर रही है. इसके चलते स्टूडेंट्स अपने परिणाम में अंतर आने की बात भी कह रहे हैं.

स्टूडेंट्स का कहना है कि उनके रिकॉर्डर रिस्पांस शीट में कई कमियां हैं. जिसको लेकर वे संतुष्ट भी नहीं हैं. निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि स्टूडेंट्स के रिकॉर्ड्स में कई कमियां सामने आ रही हैं. इसे लेकर स्टूडेंट्स में असंतोष भी नजर आ रहा है. बहुत से ऐसे विद्यार्थी सामने आ रहे हैं, जिनके रिकॉर्डेड रिस्पांस उनके द्वारा जेईई-मेन अप्रैल अटेम्प्ट के दौरान दिए गए रिस्पांस से मेल नहीं खा रहे हैं. यहीं नहीं जिन सवालों के रिस्पांस विद्यार्थियों ने दिए हैं, वे ब्लैंक दिखा रहे हैं. इन विद्यार्थियों को समय रहते एनटीए को ई-मेल व ट्वीट के माध्यम से अवश्य ही संपर्क करना चाहिए.

पढ़ेंः JEE MAIN 2023: एनटीए ने जारी किए प्रश्नपत्र, प्रोविजनल आंसर की और रिकाॅर्डेड रेस्पॉन्स

ढाई लाख विद्यार्थी होंगे एडवांस के लिए एलिजिबलः जेईई मेन परीक्षा का परिणाम इसी महीने जारी होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 21 अप्रैल तक आंसर की और प्रश्न पत्र पर आपत्ति ले रही है. इसके बाद में सभी आपत्तियों को निस्तारित कर फाइनल आंसर की जारी की जाएगी. जिसके आधार पर ही जेईई मेन का परिणाम जारी होगा और इसमें से चयनित ढाई लाख बच्चे एडवांस के लिए क्वालीफाई करेंगे. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 25 अप्रैल से पहले ही जेईई मेन का परिणाम जारी हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.