कोटा. जिले में आईआईटी दिल्ली की जेईई एडवांस 2020 की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई है. परीक्षा में 96 प्रतिशत विद्यार्थी ही शामिल हुए. आईआईटी दिल्ली के अनुसार देशभर के 212 शहरों में आयोजित हुई इस परीक्षा में पहली पाली में 1 लाख 51 हजार 311 व दूसरी पाली में 1 लाख 50 हजार 900 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं, कोटा कोचिंग के एक्सपर्ट और स्टूडेंट्स के अनुसार पेपर कठिन रहा, साथ ही दोनों पारियों के पेपर गत वर्ष की तुलना में कठिन और अधिक समय लेने वाले रहे. जिसकी वजह से उनका कहना है कि इस बार कट ऑफ नीचे जा सकता है.
निजी कोचिंग के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि जेईई एडवांस का इस बार का पेपर गत वर्ष की तुलना में टफ था, साथ ही उनका कहना है कि 1-पेपर में मैथ्स टफ रहा जिसमें ओलम्पियाड लेवल के सवाल पूछे गए. इसके साथ ही फिजिक्स व केमिस्ट्री के पेपर औसतन रहा.
2-पेपर में फिजिक्स व मैथ्स के सवाल कठिन रहे, जिसमें केमिस्ट्री में औसत स्तर के सवाल पूछे गए थे और ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में एरोमेटिक और स्टीरियो आइसोमेरिज्म के सवाल ज्यादा थे. इसके साथ ही इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री में कॉर्डिनेशन केमिस्ट्री, साल्ट एनालिसिस और केमिकल बॉन्डिंग का क्रेज ज्यादा रहा.
पढ़ें: daughters day पर चूरू की लक्ष्मी को दिनभर रहा अपने कलेक्टर पापा का इंतजार
एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि वर्ष-2019 के प्रश्न पत्र के पूर्णांक 372 था, जबकि जेईई एडवांस-2020 के प्रश्न पत्र के पूर्णांक-396 रहे. हालांकि दोनों ही वर्षों में प्रश्नों की संख्या-108 रही. पेपर-1 व पेपर-2, दोनों 198-198 अंकों के रहे. दोनों पेपर में 54-54 सवाल पूछे गए. इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स के 18-18 सवाल शामिल थे.
एक्सपर्ट के अनुसार फिजिक्स के प्रश्न पत्र में मॉडर्न फिजिक्स में फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट, एटॉमिक स्ट्रक्चर व एक्स-रे से संबंधित मल्टी-कांसेप्चुअल क्वेश्चन पूछे गए. वहीं, मैकेनिकल-वेव्स में से ओपन ऑर्गन पाइप व डॉप्लर इफेक्ट पर एक प्रश्न पूछा गया.
साथ ही करंट इलेक्ट्रिसिटी, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन, कैपेसिटर-चार्जिंग-डिसचार्जिंग पर भी प्रश्न पूछे गए. परीक्षार्थियों के अनुसार केमिस्ट्री व मैथमेटिक्स दोनों विषयों के प्रश्न पत्र सामान्य स्तर के थे. केमिस्ट्री में सॉलिड स्टेट, सॉल्यूशंस, इलेक्ट्रो केमिस्ट्री, केमिकल काइनेटिक्स, आइसोमैरिज्म, बायोमोलीक्यूलिस व रिएक्शन मेकैनिज्म से संबंधित प्रश्न पूछे गए.