कोटा. प्रदेश में शनिवार को पटवारी भर्ती परीक्षा शुरू हुई. सुबह शाम की पारी में कोटा में भी 45 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. हालांकि, परीक्षा देने के लिए विद्यार्थियों की संख्या कम पहुंची है. पटवारी भर्ती परीक्षा में विद्यार्थियों से 150 सवाल पूछे गए हैं. जिनमें सामान्य ज्ञान से लेकर कंप्यूटर, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान और हिंदी विषय शामिल रहे.
सामान्य ज्ञान की बात की जाए तो कई रोचक सवाल भी पटवार भर्ती परीक्षा में पूछे गए हैं. जिसमें तिल चौथ के बारे में भी सवाल था. इसके साथ ही राजस्थान के सूचना आयोग और तीन बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्री के बारे में भी सवाल पूछा गया. पारंपरिक और राजस्थान की प्रथा के बारे में भी प्रश्न परीक्षा में पूछे गए हैं. जिसमें कुंडा पंथ के प्रणेता और हाड़ौती के सुरंगा मेला पर सवाल था. राजस्थान के किलों के बारे में भी इस परीक्षा में सवाल पूछे गए. जिनमें हवामहल से संबंधित प्रश्न भी था. इसके अलावा राजस्थान के तारागढ़, जयगढ़, कीर्ति स्तंभ और मेहरानगढ़ फोर्ट पर भी सवाल पूछे गए.
यह भी पढ़ें. रीट के बाद पटवारी परीक्षा में भी नेटबंदी..सरकारी दावों में फिर लगी सेंध..राज्य में कई जगह पकड़े गए नकल गिरोह
राजस्थान के इतिहास के बारे में सवाल आए हैं. वहीं आम चुनावों में एक व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग कब कर सकता है, यह भी सवाल पूछा गया है. राणा सांगा ने कौन सी लड़ाई लड़ी थी, इस संबंध में भी सवाल आया है. राजस्थान हाईकोर्ट के प्रमुख पीठ के बारे में भी सवाल पूछा गया है.
राजस्थान के अभयारण्य के बारे में भी इसमें सवाल पूछा गया. जिसमें सरिस्का, केवलादेव, राष्ट्रीय मरू उद्यान और रणथंबोर टाइगर रिजर्व पर सवाल आया है. गरासिया जनजाति के नृत्य से लेकर मंदिरों के बारे में भी प्रश्न पूछा गया. जिसमें एकलिंगजी, करणी माता, सूर्य मंदिर और मीरा बाई मंदिर से संबंधित प्रश्न थे.देश के स्मारकों पर भी सवाल पूछा गया. जिसमें ताज महल, इंडिया गेट, फतेहपुर सीकरी और आगरा किला से संबंधित थे. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा पर कैशलेस ट्रांजैक्शन के लिए उपयोग आने वाले फास्टैग जारी करने वाले बैंक के बारे में भी प्रश्न पूछा गया.