ETV Bharat / state

कोटा: अधूरे पड़े राजमार्ग 37A को पूरा कराने की कवायद शुरू

कोटा के मंडावरा और बूढ़ादित क्षेत्र से निकल रहे स्टेट हाईवे 37A की बदहाली को लेकर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और अधूरे पड़े राजमार्ग के कार्य को जल्द शुरू करने के विभाग को निर्देश दिए.

Kota news, State Highway, कोटा समाचार, पीपल्दा विधायक
अधूरे पड़े राजमार्ग 37A का काम शुरू करने के निर्देश
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:30 AM IST

इटावा (कोटा). जिले के मंडावरा और बूढ़ादित क्षेत्र से निकल रहे स्टेट हाईवे 37A बारां-नैनवा-दूदू राजमार्ग की बदहाली को लेकर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. विधायक ने बदहाल स्टेट हाईवे 37 A के अधूरे पड़े कार्य को जल्द शुरू करने के विभाग को निर्देश दिए हैं.

अधूरे पड़े राजमार्ग 37A का काम शुरू करने के निर्देश

इस दौरान विधायक मीणा ने बताया, कि दूदू-नैनवा हाईवे सड़क मार्ग में आ रही परेशानी को लेकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया, कि हाईवे बनाने में मंडावरा में वन क्षेत्र होने के कारण परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा, कि प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बूढ़ादित क्षैत्र को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें- कोटा : जरूरतमंदों का सहारा बनेगी शिवपुरा की यह 'भलाई की दीवार'

इस दौरान विधायक ने अधिकारियों के साथ सड़क का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सार्वजनिक विभाग एसी राधेश्याम झंवर, पूर्व पीसीसी नसरू खान, गजानंद मीणा जियाहैडी, मंडावरा सरपंच बजंरग लाल नागर, डीप्टी सुरेंद्र शर्मा, लोकेश बावंता, गोपाल दाधीच, नरेंद्र दाधीच, प्रेम शंकर मीणा, कन्हैयालाल गोचर, सहित कई लोग मौजूद रहे.

इटावा (कोटा). जिले के मंडावरा और बूढ़ादित क्षेत्र से निकल रहे स्टेट हाईवे 37A बारां-नैनवा-दूदू राजमार्ग की बदहाली को लेकर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. विधायक ने बदहाल स्टेट हाईवे 37 A के अधूरे पड़े कार्य को जल्द शुरू करने के विभाग को निर्देश दिए हैं.

अधूरे पड़े राजमार्ग 37A का काम शुरू करने के निर्देश

इस दौरान विधायक मीणा ने बताया, कि दूदू-नैनवा हाईवे सड़क मार्ग में आ रही परेशानी को लेकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया, कि हाईवे बनाने में मंडावरा में वन क्षेत्र होने के कारण परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा, कि प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बूढ़ादित क्षैत्र को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है.

यह भी पढ़ें- कोटा : जरूरतमंदों का सहारा बनेगी शिवपुरा की यह 'भलाई की दीवार'

इस दौरान विधायक ने अधिकारियों के साथ सड़क का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर सार्वजनिक विभाग एसी राधेश्याम झंवर, पूर्व पीसीसी नसरू खान, गजानंद मीणा जियाहैडी, मंडावरा सरपंच बजंरग लाल नागर, डीप्टी सुरेंद्र शर्मा, लोकेश बावंता, गोपाल दाधीच, नरेंद्र दाधीच, प्रेम शंकर मीणा, कन्हैयालाल गोचर, सहित कई लोग मौजूद रहे.

Intro:पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने लिया बदहाल राजमार्ग का जायजा
अधूरे पड़े राजमार्ग 37A के देखे हालात
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी रहे साथ
चम्बल घड़ियाल क्षेत्र होने के कारण लंबे समय से अधूरा है राजमार्ग
अब अधूरे राजमार्ग को पूर्ण करवाने की कवायदBody:कोटा जिले के मंडावरा व बूढादित क्षेत्र से निकल रहे स्टेट हाइवे 37A बारां -नैनवा-दूदू राजमार्ग की बदहाली को लेकर पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बदहाल स्टेट हाइवे 37 'ए राजमार्ग 'का निरीक्षण किया। और अधूरे पड़े राजमार्ग के कार्य को जल्द शुरू करने के विभाग को निर्देश दिए इस दौरान विधायक मीणा ने बताया कि दूदू नैनवा हाइवे सड़क मार्ग में आ रही परेशानी को लेकर अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि मंडावरा के यहां वन क्षेत्र होने के कारण परेशानी आ रही है। प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। जल्दी ही बूढ़ादीत क्षैत्र को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है । इस दौरान विधायक ने अधिकारियों के साथ सड़क का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर सार्वजनिक विभाग एसी राधेश्याम झंवर , पूर्व पीसीसी नसरू खान,गजानंद मीणा जियाहैडी , मंडावरा सरपंच बजंरग लाल नागर, डीप्टी सुरेंद्र शर्मा , लोकेश बावंता , गोपाल दाधीच , नरेंद्र दाधीच , प्रेम शंकर मीणा , कन्हैयालाल गोचर , सहित कई लोग मौजूद रहे।Conclusion:बाइट 01--रामनारायण मीणा विधायक पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.