ETV Bharat / state

कोटा : बपावर अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, सड़क किनारे पड़ा है संक्रमित कचरा - rajasthan news

कोटा के सांगोद के बपावर कस्बे में सड़क किनारे संक्रमित कचरा पड़ा होने का मामला सामने आया है. जिसका शिकार आवारा पशु भी हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बपावर अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, Infectious waste lying on the roadside
सड़क किनारे पड़ा है संक्रमित कचरा
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 4:30 PM IST

सांगोद (कोटा). क्षेत्र में अस्पतालों से निकलने वाले संक्रमित कचरे का अस्पतालों द्वारा उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते आम लोग भी संक्रमित कचरे की चपेट में आकर संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बपावर कस्बे में जहां अस्पतालों से निकलने वाला संक्रमित कचरा सड़क किनारे पड़ा हुआ है.

सड़क किनारे पड़ा है संक्रमित कचरा

हालांकि यहां संक्रमित कचरा किसने फेंका इसकी जानकारी अधिकारियों को भी नहीं है. वहीं, मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहे हैं. बपावर के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में संक्रमित कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है. इस संक्रमित कचरे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है. जिससे आवारा पशु गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते है.

पढ़ेंः नगरपालिका और बिजली विभाग की लड़ाई आई सामने, कर्मचारियों का आरोप नगरपालिका कर रही द्वेषता पूर्ण कार्य

इस मामले में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर व्यास ने बताया कि मीडिया और जन प्रतिनिधियों के द्वारा जानकारी में आया है कि बपावर में एक जगह पर खुली हुई सिरिंज, दवाइयां, निडिल पड़ी हुई थी. जो लोग, पशु के लिए काफी घातक हो सकता है. ऐसे में जिसकी भी ये करतूत है, चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी किसी भी क्षेत्र से हो इसकी जांच की जाएगी और इसकी कड़ाई से पालना होगी. इसके लिए टीमे घटित कर दी गई है, जो इसकी जांच करेगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

सांगोद (कोटा). क्षेत्र में अस्पतालों से निकलने वाले संक्रमित कचरे का अस्पतालों द्वारा उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते आम लोग भी संक्रमित कचरे की चपेट में आकर संक्रमण का शिकार हो सकते हैं. कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बपावर कस्बे में जहां अस्पतालों से निकलने वाला संक्रमित कचरा सड़क किनारे पड़ा हुआ है.

सड़क किनारे पड़ा है संक्रमित कचरा

हालांकि यहां संक्रमित कचरा किसने फेंका इसकी जानकारी अधिकारियों को भी नहीं है. वहीं, मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहे हैं. बपावर के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में संक्रमित कचरे का ढ़ेर लगा हुआ है. इस संक्रमित कचरे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है. जिससे आवारा पशु गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते है.

पढ़ेंः नगरपालिका और बिजली विभाग की लड़ाई आई सामने, कर्मचारियों का आरोप नगरपालिका कर रही द्वेषता पूर्ण कार्य

इस मामले में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर व्यास ने बताया कि मीडिया और जन प्रतिनिधियों के द्वारा जानकारी में आया है कि बपावर में एक जगह पर खुली हुई सिरिंज, दवाइयां, निडिल पड़ी हुई थी. जो लोग, पशु के लिए काफी घातक हो सकता है. ऐसे में जिसकी भी ये करतूत है, चाहे वो प्राइवेट हो या सरकारी किसी भी क्षेत्र से हो इसकी जांच की जाएगी और इसकी कड़ाई से पालना होगी. इसके लिए टीमे घटित कर दी गई है, जो इसकी जांच करेगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन

बपावर अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही 
सड़क किनारे ही पड़ा है संक्रमित कचरा

अस्पतालों से निकलने वाले संक्रमित कचरे का अस्पतालों द्वारा उचित निस्तारण नहीं किया जा रहा। जिसके चलते आम लोग भी संक्रमित कचरे की चपेट में आकर संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया बपावर कस्बे में जहां अस्पतालों से निकलने वाला संक्रमित कचरा सड़क किनारे पड़ा हुआ है। हालांकि यहां संक्रमित कचरा किसने फेंका इसकी जानकारी अधिकारियों को भी नहीं है लेकिन मामला सामने आने के बाद अब अधिकारी जांच कर कार्रवाई का आश्वासन जरूर दे रहे हैं बपावर के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में संक्रमित कचरे का ढेर लगा हुआ है इस संक्रमित कचरे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा लगा रहता है जिससे आवारा पशुओं के भी गंभीर बीमारियों के शिकार होने की आशंका सता रही है
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर व्यास ने बताया कि मीडिया व जन प्रतिनिधियों के द्वारा जानकारी में आया है कि बपावर में एक जगह पर खुली हुई सिरिंजे,दवाइयां,निडिल पड़ी हुई थी जो कि बहुत लापरवाही का घोतक है,जिसकी भी ये करतूत है, चाहे वो प्राइवेट या सरकारी किसी भी क्षेत्र से हो इसकी जांच की जाएगी ओर इसकी कड़ाई से पालना होगी इसके लिए टीमे घटित कर दी गई है जो इसकी जांच करेगी ।जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाप नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी ।

बाईट डॉक्टर प्रभाकर व्यास खंड मुख्य चिकित्साधिकारीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.