कोटा. जिला उद्योग केंद्र और उद्यम प्रोत्साहन संस्थान की ओर से शुक्रवार को दो दिवसीय जिला उधम समागम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसका आयोजन नगर विकास न्यास के श्रीनाथपुरम स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा. इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य उद्योग को बढ़ावा देना है.
इस समागम की मुख्य थीम फूड प्रोसेसिंग और जनरल इंडस्ट्री के विस्तार को लेकर है. महाप्रबंधक आरके सेठिया ने बताया कि इस समागम में 50 से ज्यादा फूड प्रोसेसिंग और जनरल इंडस्ट्री की स्टॉल लगाई जाएगी. साथ ही पॉलिटेक्निक तकनीकी विश्वविद्यालय के फाइनल इयर के स्टूडेंट्स भी इस समागम में आमंत्रित किए गए हैं. साथ ही जो लोग औद्योगिक क्षेत्र में स्टार्टअप कर रहे हैं उनको भी आमंत्रित किया गया है.
पढे़ंः कोटा: पुलवामा हमले के शहीदों को 'शहीद स्मारक' पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि
इस कार्यक्रम का मकसद राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उद्योगों और उद्यमियों के विकास को लेकर जो योजनाएं लागू की गई हैं. उनके प्रचार-प्रसार भी बखूबी किया जाए, ताकि लोग योजनाओं के लिटरेचर को पढ़कर उनके बारे में जान सकें और जागरुक हो सकें.