ETV Bharat / state

कोटा लॉ कालेज में निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी - छात्र संघ चुनाव परिणाम

महाविद्यालय चुनाव के नतीजे सबसे पहले लॉ कालेज में देखने को मिले जहां पर दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में कड़ा मुकाबला था. दुर्लभ चौहान और हरिओम दोनों को 56-56 मत मिले.

Student union election results declared in Kota
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 2:52 PM IST

कोटा. जिला छात्र संघ चुनाव में सबसे पहले नतीजा लॉ कॉलेज का आया. यहां पर अध्यक्ष पद के लिए दुर्लभ चौहान और हरिओम मीणा को बराबर वोट मिले. दोनों इसके बाद दोनों की सहमति से पर्ची डाली गई. इसमें दुर्लभ चौहान सफल रहा और कोटा विधि महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के तौर पर चुना गया.

कोटा में छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित

वहीं बराबर-बराबर वोट मिलने पर दोनों की धड़कने बढ़ गई थी. जब इनकी सहमति से पर्ची डाली तो दुर्लभ चौहान को विजयी घोषित किया. इसके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कंधों पर उठा लिया.

यह भी पढ़ें- कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

वहीं अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज व छात्र हितों के लिए काम करेंगे. उपाध्यक्ष पद पर 62 मतों से निर्मला मीणा निर्वाचित रहीं. महासचिव पद परहिना निम्बेल को 73 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया. सयुंक्त सचिव पद पर सुष्मिता सुवालका को 55 मतों से निर्वाचित घोषित किया.

कोटा. जिला छात्र संघ चुनाव में सबसे पहले नतीजा लॉ कॉलेज का आया. यहां पर अध्यक्ष पद के लिए दुर्लभ चौहान और हरिओम मीणा को बराबर वोट मिले. दोनों इसके बाद दोनों की सहमति से पर्ची डाली गई. इसमें दुर्लभ चौहान सफल रहा और कोटा विधि महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के तौर पर चुना गया.

कोटा में छात्र संघ चुनाव परिणाम घोषित

वहीं बराबर-बराबर वोट मिलने पर दोनों की धड़कने बढ़ गई थी. जब इनकी सहमति से पर्ची डाली तो दुर्लभ चौहान को विजयी घोषित किया. इसके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए कंधों पर उठा लिया.

यह भी पढ़ें- कोटा: हाड़ौती की नदियों में आया उफान, कोटा-श्योपुर राजमार्ग अवरुद्ध

वहीं अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने बताया कि कॉलेज व छात्र हितों के लिए काम करेंगे. उपाध्यक्ष पद पर 62 मतों से निर्मला मीणा निर्वाचित रहीं. महासचिव पद परहिना निम्बेल को 73 वोट से निर्वाचित घोषित किया गया. सयुंक्त सचिव पद पर सुष्मिता सुवालका को 55 मतों से निर्वाचित घोषित किया.

Intro:महाविद्यालय चुनाव के नतीजे सबसे पहले लॉ कालेज मैं देखने को मिला जहां पर दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों के बीच में कड़ा मुकाबला था दुर्लभ चौहान और हरिओम दोनों को 56 56 मत मिले बाद में दोनों के बीच में लॉटरी से विजय का परिणाम निकाला गया जिसमें दुर्लभ चौहान सफल रहा और कोटा विधि महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष के तौर पर चुना गया।
Body:कोटा छात्र संघ चुनाव में सबसे पहले नतीजा लॉ कॉलेज का आया जंहा पर अध्यक्ष पद के लिए दुर्लभ चौहान व हरिओम मीणा को बराबर वोट मिलेदोनों इसके बाद दोनों की सहमति से पर्ची डाली गई जिसमें दुर्लभ चौहान को विजय घोषित कर दिया।वही अध्यक्ष पद पर नवनिर्वाचित ने बताया कि कॉलेज व छात्र हितों के लिए काम करेंगे।उपाध्यक्ष पद पर62 मतों से निर्मला मीणा निर्वाचित रही।महासचिव पद परहिना निम्बेल को73 वोट से निर्वाचित घोषित किया।सयुंक्त सचिव पद पर सुष्मिता सुवालका को55 मतों से निर्वाचित घोषित किया।
एक तरफ तो अध्यक्ष पद के प्रताक्षियो को56 56 Conclusion:वोट मिलने पर दोनों की धड़कने बढ़ गई थी वही जब इनकी सहमति से पर्ची डाली तो दुर्लभ चौहान को विजयी घोषित किया।वही इसके सार्थको ने नारेबाजी करते हुए कंधों पर उठा लिया।
बाईट-दुर्लभ चौहान, नवनिर्वाचित अध्यक्ष छात्र संघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.