कोटा. मंडाना थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. युवक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ भेड़ चुराने के शक में मारपीट की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामले के अनुसार जाकिर हुसैन रावठा का रहने वाला है. उसके साथ सोमवार को कुछ भेड़ चराने वाले युवकों ने मारपीट की थी. उसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जब लोगों ने लावारिस हालत में पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. एंबुलेंस ने उसे मंडाना सीएससी लेकर गई. जहां से उसे कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. गंभीर स्थिति में उसका एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है.
वहीं जाकिर हुसैन की बहन रहनुमा का कहना है कि रेबारियों ने उसके साथ भेड़ चुराने के शक में मारपीट की है. जबकि उसका भाई खदान में काम करता था. वह जब पटरी के पास गया तो उस पर रैबारियों ने लट्ठों से हमला कर उसे घायल कर दिया है, जिससे बाद वह अधमरी हालत में पहुंच गया है.
मंडाना थाना पुलिस का कहना है कि घायल के पर्चा बयान लेने की कोशिश की थी. लेकिन वह बयान नहीं दे पाया था. ऐसे में मंगलवार को उसके बयान लिए हैं. मामले में मारपीट करने वालों की फिलहाल जानकारी नहीं है. पुलिस का कहना है कि उन्होंने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक के परिजन भेड़ चुराने के शक में मारपीट की बात कर रहे हैं.