कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) कोटा ने बुधवार को मध्यप्रदेश में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 19 किलो से ज्यादा अफीम बरामद की है. जिसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य करीब एक करोड़ रुपए आंका जा रहा (Illegal opium worth Rs 1 crore seized in MP) है. इस मामले में एक आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है.
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स के डिप्टी कमिश्नर विकास जोशी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवक ने अपने घर में अवैध रूप से अफीम रखा हुआ है. ऐसे में इसके लिए एक टीम अल्पना गुप्ता के नेतृत्व में मंदसौर भेजी गई थी. जहां पर उन्होंने भविष्य पाटीदार के घर पर दबिश दी. उसके घर पर 19 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम बरामद हुई है. इस अफीम को जब्त कर लिया गया है.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: करोड़ों की अफीम तस्करी में NCB की जांच जारी, 2 आरोपी गिरफ्त में
मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के नारायणगढ़ गांव निवासी भविष्य को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायालय में भी पेश किया गया है. सीबीएन को शक है कि यह नशे के रूप में ही सप्लाई होने के लिए रखी थी. इसे कई हिस्सों में आगे सप्लाई किया जाना था. यह सप्लाई भी राजस्थान और अन्य प्रदेशों में भेजे जाने की योजना थी. इस पूरे मामले में आरोपी भविष्य से पूछताछ रिमांड के दौरान की जाएगी. इस दौरान माल कहां से आया और कहां सप्लाई होना था से जुड़ी जानकारी हासिल की जाएगी.