कोटा. देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2022का आयोजन यानी टेक्निकल 'टैलेंट' की असल परीक्षा आज यानी 28 अगस्त को हो रही है. परीक्षा का आयोजन 2 शिफ्टों में किया जाना है. पहली सुबह 9 से 12 व दूसरी 2:30 से 5:30 से के बीच हो रही है. दोनों पेपर देने वाले विद्यार्थियों का ही परिणाम घोषित किया जाएगा. एक पेपर देने वाले विद्यार्थी परीक्षा परिणाम के पात्र भी नहीं होंगे.
इसके लिए देश के 7 आईआईटी जोन के सबसे ज्यादा 58 परीक्षा शहर (JEE Advanced 2022) मद्रास जोन व सबसे कम 12 कानपुर जोन में स्थित हैं. राजस्थान राज्य आईआईटी दिल्ली जोन में है. इस जोन के कुल 19 शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. राजस्थान राज्य में कोटा सहित 8 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
इसलिए है टैलेंट की असल परीक्षा : देव शर्मा ने बताया कि वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध आईआईटी संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक व डुएल डिग्री सीटों पर प्रवेश के लिए इस परीक्षा में सफल होने के लिए विद्यार्थी की विषय वस्तु पर गहरी पकड़ व कठिन प्रश्नों को हल करने की क्षमता का होना जरूरी है. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में तो प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर्स के क्वेश्चंस रिपीट हो जाते हैं, लेकिन जेईई एडवांस्ड में ऐसा नहीं होता.
पढ़ें : NTA ने की JEE MAIN 2022 के रिजल्ट में लेटलतीफी, शुरू नहीं हो पाएंगे ADVANCED के रजिस्ट्रेशन
जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों में हमेशा नवीनता व मौलिकता होती है. इन प्रश्नों की प्रकृति भी जटिल होती है. एक ही प्रश्न में एक से अधिक कंसेप्ट अप्लाई होते हैं. देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड में सफलता प्राप्त करने हेतु विद्यार्थी की सजगता व अज्ञात परिस्थितियों में कार्य करने की क्षमता भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है. क्योंकि जेईई एडवांस्ड प्रवेश परीक्षा का परीक्षा पैटर्न पहले घोषित नहीं होता.
विद्यार्थियों के लिए परीक्षा प्रारंभ होने के पहले 25 मिनट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दौरान विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित (Instructions for Engineering Exam) आवश्यक दिशा-निर्देशों को बड़ी सजगता से पढ़ना होता है. जेईई एडवांस्ड का प्रश्न पत्र कई भागों में बंटा होता है. इन प्रत्येक भाग के प्रश्नों के लिए अलग तरह की मार्किंग स्कीम होती है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रश्न पत्र के प्रत्येक भाग से संबंधित दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान :
- प्रश्न पत्र को हल करने के लिए विद्यार्थियों को सीमित मात्रा में ही रफ शीट्स दी जाएगी. एक्स्ट्रा रफ शीट्स नहीं मिलेगी.
- दूसरी शिफ्ट का पेपर-2 शुरू होने पर एडमिट कार्ड इनविजीलेटर को देना होगा. इस पर पहली पारी में किए गए साइन होना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थी खिलाफ कानूनी कार्रवाई और परीक्षा से डिसक्वालीफाई किया जा सकता है.
- विद्यार्थियों को पेन पेंसिल, फेस मास्क, वाटर बोटल व सैनिटाइजर स्वयं घर से ही ले जाने होंगे.
- स्टूडेंट्स को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के साथ एनालॉग घड़ी और अन्य कई सामग्री ले जाने पर प्रतिबंध है. प्रवेश पत्र पर यह सूची है, जिसे पढ़ लें.
- विद्यार्थी अपने साथ ओरिजिनल वैलिड फोटो आईडी व एडमिट कार्ड अवश्य से लेकर जाएं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.