इटावा (कोटा). जिले के इटावा नगर में स्थित ए श्रेणी की कृषि उपज मंडी में हम्मालों ने अपनी मजदूरी की दरें यथावत रखने की मांग को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है, जिसके चलते मंडी में जिंस लेकर आए किसानों को निराश लौटना पड़ रहा है.
हम्माल संघ के अध्यक्ष जोधराज गुर्जर ने बताया कि व्यपारियों के द्वारा पूर्व में हम्माली की दरें 13 रुपये 90 पैसे दी जाती थी लेकिन, सरकार के तुलाई भार कम करने के बाद व्यापारी वह दर नहीं देना चाह रहे हैं और अपना अधिकार मांगने पर मंडी से निकालने का भी मंडी व्यपारियों पर आरोप लगाया है. वहीं अपनी मांगों को लेकर बुधवार से से अनिश्चितकाल के लिए मंडी में हड़ताल करते हुए अपनी मांगों को लेकर मंडी सचिव को अवगत करवा दिया गया है.
पढ़ें: आपणी सरकार: बीकानेर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा में एक के मुकाबले दस आवेदन
मंडी सचिव दिवाकर दाधीच का कहना है कि हम्मालों ने 80 किलो की भर्ती के दौरान जो दरे उन्हें दी जा रही थी, 50किलो की भर्ती पर भी उन्हीं दरों की मांग करते हुए हड़ताल शुरू कर दी है, जिसके चलते मंडी में कारोबार ठप्प है. मंडी व्यापार संघ और हम्मालों के बीच समझाइश कर वार्ता करवाकर हड़ताल को समाप्त करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
बता दें कि इटावा की ए श्रेणी कृषि मंडी में मध्यप्रदेश के किसान भी अपनी जींस लेकर आते हैं और मंडी का 5 करोड़ का वार्षिक राजस्व होता है, ऐसे में मंडी में हड़ताल के चलते राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान होगा.