ETV Bharat / state

हाड़ौती की नदियां ऊफान पर, इटावा का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क

हाड़ौती की नदियों में पानी की आवक लगातार जारी है. साथ ही चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर चल रही है 8 फीट पानी की चादर चढ़ गई है. वहीं खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर बह रहा है 12 फीट पानी और काली सिंध नदी की पुलिया पर चल रहा है.

author img

By

Published : Sep 11, 2019, 1:31 PM IST

हाडौती की नदियां, चम्बल नदी,Parvati River of Khatoli, Former MLA Vidyashankar Nandwana

कोटा. इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चम्बल, काली सिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इन नदियों में ऊफान आ गया है और चारों और लोगों के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे हैं.

हाडौती की नदियां ऊफान पर

खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग 55 घंटों से अवरुद्ध हो रहा है. वहीं राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कटा हुआ है. वहीं पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 12 फीट पानी की चादर चल रही है और ढिपरी की काली सिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है.

पढ़ें- पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक इस विधायक ने एक वक्त के भोजन छोड़ने का लिया संकल्प

इस कारण पिछले 40 घंटों से इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है. साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है, जिसके कारण यहां चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर 8 फीट और मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है. इसके चलते स्टेट हाइवे 37A बारां-दूदू मार्ग अवरुद्ध बना हुआ है. हाड़ौती की इन नदियों में ऊफान आने के बाद लोगों को सवा अरब के पुल की कीमत समझ में आ रही है और लोग पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि गत सरकार की ओर से सवा अरब की लागत से गैंता-माखिदा पुलिया का निर्माण कराया गया था. जो राजस्थान का सबसे लंबा पुल है. उस पुल की कीमत लोगों को अब समझ आ रही है. जब सब रास्ते अवरुद्ध हो गए तो एकमात्र इस पुलिया से आवागमन जारी रहा, जिससे यह पुलिया लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है.

कोटा. इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चम्बल, काली सिंध और पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते इन नदियों में ऊफान आ गया है और चारों और लोगों के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे हैं.

हाडौती की नदियां ऊफान पर

खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने से स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग 55 घंटों से अवरुद्ध हो रहा है. वहीं राजस्थान का मध्य प्रदेश से संपर्क कटा हुआ है. वहीं पार्वती नदी की पुलिया पर करीब 12 फीट पानी की चादर चल रही है और ढिपरी की काली सिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है. जिसके चलते नदी की पुलिया पर करीब 4 फीट पानी की चादर चल रही है.

पढ़ें- पॉलिथीन मुक्त नहीं होने तक इस विधायक ने एक वक्त के भोजन छोड़ने का लिया संकल्प

इस कारण पिछले 40 घंटों से इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है. साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है, जिसके कारण यहां चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर 8 फीट और मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5 फीट पानी की चादर चल रही है. इसके चलते स्टेट हाइवे 37A बारां-दूदू मार्ग अवरुद्ध बना हुआ है. हाड़ौती की इन नदियों में ऊफान आने के बाद लोगों को सवा अरब के पुल की कीमत समझ में आ रही है और लोग पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि गत सरकार की ओर से सवा अरब की लागत से गैंता-माखिदा पुलिया का निर्माण कराया गया था. जो राजस्थान का सबसे लंबा पुल है. उस पुल की कीमत लोगों को अब समझ आ रही है. जब सब रास्ते अवरुद्ध हो गए तो एकमात्र इस पुलिया से आवागमन जारी रहा, जिससे यह पुलिया लोगों के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है.

Intro:हाडौती की नदियों में जारी है पानी की आवक
चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर चल रही है 8फिट पानी की चादर
खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर बह रहा 12फिट पानी
वही कालीसिंध नदी की पुलिया पर चल रही है 4फिट पानी की चादर
40घंटो से इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से कटा है संपर्क
वही 54घंटो से अवरुद्ध है स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर राजमार्ग
राजस्थान का एमपी से कटा हुआ है संपर्क
चम्बल में उफान से स्टेट हाईवे37A बारां-दूदू राजमार्ग 4दिनों से बंद Body:इटावा पीपल्दा
कोटा जिले के इटावा उपखंड क्षेत्र से निकल रही चम्बल,कालीसिंध, व पार्वती नदियों में जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते इन नदियों में उफान आ गया है और चारो और लोगो के आवागमन के रास्ते अवरुद्ध होते दिखाई दे रहे है खातोली की पार्वती नदी की पुलिया पर उफान आने सेे स्टेट हाइवे 70 कोटा श्योपुर मार्ग 55घंटो से अवरुद्ध होरहा है वही राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा हुआ है व पार्वती नदी की पुलिया पर करीब12 फिट पानी की चादर चल रही है वही ढिपरी की कालीसिंध नदी में भी जोरदार पानी की आवक हुई है जिसके चलते नदी की पुलिया पर करीब 4फिट पानी की चादर चल रही है जिसके कारण पिछले 40 घंटो से इटावा का कोटा जिला मुख्यालय से संपर्क कटा हुआ है है साथ ही चम्बल नदी में भी उफान आया हुआ है जिसके कारण जहाँ चम्बल नदी की झरेर पुलिया पर 8फिट व मंडावरा की रोटेदा पुलिया पर करीब 5फिट पानी की चादर चल रही है जिसके चलते स्टेट हाइवे 37A बारां-दूदू मार्ग अवरुद्ध बना हुआ है
Conclusion:हाडौती की इन नदियों में उफान आने के बाद लोगो को सवा अरब के पुल की कीमत समझ मे आरही है और लोग पूर्व विधायक विद्याशंकर नंदवाना की तारीफ करते हुए नजर आरहे है आपको बताए कि गत सरकार द्वारा सवा अरब की लागत से गैंता-माखिदा पुलिया का निर्माण कराया गया था जो राजस्थान का सबसे लंबा पुल है उस पुल की कीमत लोगो को अब समझ आ रही है जब सब रास्ते अवरुद्ध हो गए तो एकमात्र इस पुलिया से आवागमन जारी रहा जिससे यह पुलिया लोगो के लिए मिल का पत्थर साबित हो रही है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.