रामगंजमंडी (कोटा). जिले के चेचट में भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में बस स्टैंड पर नवनियुक्त कोटा के जिला अध्यक्ष मुकुट नागर और खैराबाद पंचायत समिति के नवनिर्वाचित भाजपा सरपंचों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मदन दिलावर रहे.
समारोह में करीब एक दर्जन सरपंच और भाजपा पदाधिकारियों का सम्मान किया गया. वहीं नवनिर्वाचित चेचट सरपंच कृष्णा माली ने पदभार ग्रहण किया.
कार्यक्रम के संयोजक भाजपा किसान मोर्चा के कोटा देहात जिलामहामंत्री राजेश कुमार ने बताया, कि भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष मुकुट नागर और खैराबाद पंचायत समिति के नवनिर्वाचित सरपंचों का सम्मान किया गया.
नवनिर्वाचित सरपंच कृष्णा माली और उप सरपंच हेमंत कुमावत व सभी वार्डों के पंचों ने भाजपा पदाधिकारियों की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया.
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा कोटा देहात जिलाध्यक्ष मुकुट नागर ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा, कि यह झूठी सरकार है और झूठ बोलकर सरकार चला रहे हैं.
पढ़ें: कोटाः पंचायत समिति में सरपंचों की प्रथम बैठक, कार्य योजनाओं की दी जानकारी
पहले इन्होंने किसानों के कर्जमाफी का वादा किया और बेरोजगारों के लिये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया, लेकिन अभी तक पूरा नहीं किया. मुकुट नागर का कहना है, कि आज बिजली के दाम इन लोगों ने बढ़ाए हैं. 150 रुपये में एक महीने में 90 पैसे यूनिट कांग्रेस सरकार ने बढ़ा दिए है.
सभा में रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने सरपंचों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, कि जो सरपंच अपनी ग्राम पंचायत को सबसे ज्यादा स्वच्छ रखेगा, उनकी ग्राम पंचायत का सर्वे करवाकर विकास कार्य के लिए विधायक कोष से 5 लाख रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी.