कोटा. शहर के न्यू मेडिकल अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन चोरों के आतंक से परेशान हैं. अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात पुलिस कर्मी और अस्पताल प्रशासन की ओर से सुरक्षा गार्डो के कड़े बंदोबस्त हैं. इस के बावजूद भी अस्पताल परिसर में चोरी की छूट पुट घटनाएं आए दिन वारदातें अस्पताल में आने वाले मरीजों से मिलती रहती है.
वहीं जानकारी के अनुसार बता दें कि न्यू मेडिकल अस्पताल परिसर में चौकी तो है पर चौकी में पुलिसकर्मी नजर नहीं आते. वहीं अस्पताल परिसर में लगे कैमरे खराब स्थिति में नजर आ रहे हैं. दो पुलिसकर्मी के भरोसे पुलिस चौकी अस्पताल में चल रही है. अगर कभी भी पुलिस कर्मचारी कहीं अस्पताल में किसी घटना को देखने चले जाते हैं तो चौकी सुनी नजर आती है.
वहीं पुलिस कांस्टेबल का कहना है कि दो से तीन पुलिस वाले पूरे अस्पताल की निगरानी कैसे करेंगे. इसके लिए प्रशासन को अवगत कराया है कि अस्पताल में और पुलिसकर्मियों की भी आवश्यकता है . लेकिन अभी तक अस्पताल में पुलिस कर्मचारियों को नहीं बढ़ाया गया है.
वहीं लोगों का कहना है कि पुलिस चौकी को अगर गेट नंबर 4 के यहां पर बढ़िया तरीके से बनाई जाए, तो बाहर से अंदर आने वाले असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सकती है और अस्पताल में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है.