कोटा. शहर के कुन्हाड़ी थाना इलाके में एक और छात्रा के गिर कर मौत का मामला सामने आया है. मल्टीस्टोरी से गिरकर मौके पर ही दम तोड़ देने वाली 17 वर्षीय छात्रा कृष्णा विश्नोई बाड़मेर की थी. छात्रा के बिल्डिंग से गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सड़क पर घूम रहे कुछ युवक बालिका को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. छात्रा की मौत की सूचना पर पुलिस भी एमबीएस अस्पताल पहुंची है. युवकों का कहना है कि वह सड़क पर घूम रहे थे. मल्टीस्टोरी से यह बालिका नीचे गिरी हुई मिली थी. छात्रा खुद ही नीचे गिरी या फिर दुर्घटना के चलते गिरी, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. छात्रा कोटा में नीट यूजी की तैयारी कर रही थी.
पढ़ें: NEET Student Dies in Kota: हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरे बंगाली छात्र की मौत
दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय शंकर लाल मीणा का कहना है कि बालिका कृष्णा अपने चार भाई बहनों के साथ फ्लैट में रहती थी. वह ऑनलाइन एजुकेशन ही ले रही थी. कृष्णा बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर फ्लैट में रहती थी. वह छत से क्यों कूदी, इसकी वजह सामने नहीं आई है. उसने दसवीं मंजिल पर जाकर छलांग लगाई है.
बालिका के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करने वाले आए कुन्हाड़ी थाने के एएसआई मोहम्मद यूनुस का कहना है कि बालिता रोड कैनाल के नजदीक स्थित कृष्णा पैराडाइज बिल्डिंग से बालिका के गिरने की सूचना मिली थी. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. कृष्णा पैराडाइज बिल्डिंग के मैनेजर आकाश ने बताया कि कुछ युवकों ने बालिका के गिरने की सूचना गार्ड को दी थी. उन्होंने मुझे सूचना दी और मैं मौके पर पहुंचा और बालिका को लेकर अस्पताल ले गए थे. प्रत्यक्षदर्शी बच्चों का कहना है कि हम पास के अस्पताल ले गए थे, तब तक उसकी सांसे चल रही थी, लेकिन जब एमबीएस अस्पताल लेकर आए, तब उसकी मौत हो गई. छात्रा के कमरे में एक खुद का लिखा हुआ सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें परिवारजनों से गुडबाय करने के बारे में लिखा हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में परिजन जिस तरह की रिपोर्ट देंगे, वैसी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी तरह के पहलुओं पर भी जांच की जा रही है.
पढ़ें: कोचिंग छात्र की मौत: पिता बोले-हॉस्टल की जाली थी कमजोर, बच्चों की सेफ्टी का ध्यान रखे जिला प्रशासन
बीते 10 दिन में तीसरा मामला: शहर में कोचिंग छात्रों के इस तरह के दुर्घटना या गिरने का यह 10 दिन में तीसरा मामला है. इससे पहले 29 जनवरी को विज्ञान नगर थाना इलाके के इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में 17 वर्ष का कोचिंग छात्र हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसका उपचार निजी अस्पताल में कोटा में चल रहा है. इसके बाद 2 फरवरी की रात को जवाहर नगर थाना इलाके के एक हॉस्टल से पश्चिम बंगाल निवासी छात्र ईशानांशु की हॉस्टल की छठी मंजिल से गिरने से मौत हो गई थी. छात्र के पिता ने अपने बेटे की मौत की वजह हॉस्टल की छठी मंजिल की जाली कमजोर होना बताया था.