कोटा. शहर पुलिस लाइन में मेस में बनने वाले खाने में लापरवाही सामने आई है. रविवार को मेस में दाल बन रही थी. इसी दौरान उसमे छिपकली गिर गई. वहीं, इसको खाने से चार पुलिसकर्मी बीमार हो गए. उल्टियां करने पर उनको तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, हर रोज की तरह रविवार को भी रिजर्व सिटी पुलिस लाइन की मेस में खाना पक रहा था. इसी दौरान एक छिपकली वहां पक रही दाल में गिर गई. तब उसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया. उसके बाद वहां चार पुलिसकर्मी खाना खाने के लिए आए. इसी बीच एक पुलिसकर्मी चम्मच से जैसे ही दाल लेने लगा तो, उसमे छिपकली दिखाई दी. इस पर वहां पहले से खाना खा रहे चार पुलिसकर्मियों की तबियत बिगड़ने लगी. जब इस घटना की जानकारी आला अधिकारियों को लगी तो वो तुरन्त मौके पर पहुंचे और चारों पुलिसकर्मियों गोलू, सत्यनारायण, उम्मेद सिंह और कपिल को एमबीएस अस्पताल में ले गए. वहां पर उनको मेडिसिन विभाग की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. हालांकि अब चारों पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंः कोटा: इटावा में 30 लाख रुपए लेकर भागे बदमाश, पुलिस पर भी की फायरिंग
पुलिसकर्मी सत्यनारायण ने बताया कि, वो सुबह ड्यूटी आए थे. जिसके बाद वो खाना खाने के लिए मेस में गए. वहां जाकर उन्होंने खाना खाया तो पता चला कि, जो दाल उन्होंने खाई है उसमें से छिपकली पड़ी हुई थी. ऐसे में खाना खाने के तुरंत बाद उनको और उनके साथियों को उल्टियां होने लगी. जिस पर अधिकारियों ने हमें अस्पताल में लेकर गए और वहां भर्ती कराया.