कोटा. पीपल्दा विधानसभा सीट से विधायक रामनारायण मीणा ने अपनी सरकार के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के हवाई सर्वे के बाद भी कोटा की बाढ़ प्रभावित जनता को राहत नहीं मिली है, ये तकलीफ देय है. मीणा में यह भी कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला कोटा में हैं. वह मीटिंग ले रहे हैं. इससे लोगों को राहत नहीं मिलेगी. उन्हें केंद्र सरकार से जनता को राहत दिलवानी होगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि जब स्पीकर ओम बिरला यहां पर बैठे हुए हैं. मुख्यमंत्री और दो अन्य मंत्री हवाई सर्वे करके चले गए हैं. उसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिलना तकलीफ देय है. उन्होंने कहा कि मुझे फक्र है कि पटवारी से लेकर बीडीओ, तहसीलदार और एसडीएम तक जनता की सेवा में लगे हुए हैं. जो संभव हो सकता है. वह मदद उपलब्ध करवा रहे हैं.
पढ़ें- मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: रसोई के बढ़ते खर्चे से चिंतित महिलाएं
पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि गांवों में बीमारियां फैलना शुरू हो गई है. दवा और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं है. ये काम कौन करेगा. स्पीकर ओम बिरला कोटा में बैठे हुए हैं. उनको कहना चाहिए. भारत सरकार को उनका तो इशारा ही काफी होता है. उनके मीटिंग लेने से कोई फायदा नहीं होगा. लोगों को ऑन द स्पॉट राहत पहुंचानी होगी.